हेलो दोस्तों, अगर आपके पास union bank of india का बैंक अकाउंट है तो यह जानकर गर्व महसूस होगा कि आपका बैंक ubi atm pin generation and activation के लिए कई तरह के प्रोसेस अवेलेबल करवाता है। जैसे कि —
i.Union bank of india atm pin generation through atm machine
ii. UBI debit card pin generation process through ivrs
iii. UBI atm pin generation online process through net banking
हमने पहले ही इसके कुछ प्रोसेस के डिटेल पोस्ट लिख रखा है जिनको पढ़ने के लिए ऊपर उनके नाम पर क्लिक कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम इसके ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं
इस प्रोसेस का सबसे बड़ा खासियत यह है कि ये काम आप घर बैठे कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग होना जरूरी है। अगर आपने अपना इंटरनेट बैंकिंग अभी तक एक्टिवेट नहीं किया है तो हमारा नीचे का पोस्ट फॉलो करके अभी के अभी ये काम कर सकते हैं।
“Ghar Baithe UBI Net Banking Register & Activate Kaise kare ??”
UBI ATM PIN Generation Online Process Ke Liye Jaruri Information.
नेट बैंकिंग के साथ-साथ और भी कुछ चीजें आप अपने पास जमा कर लीजिए ताकि प्रोसेस के बीच में दिक्कत ना हो।
i. आप यू. बी. आई. अकाउंट नंबर
ii. जिस कार्ड का पिन जनरेट कर रहे हैं उसका डिटेल
iii. आपके नेट बैंकिंग का ट्रांजैक्शन पासवर्ड
अभी आप बिल्कुल तैयार हैं प्रोसेस को स्टार्ट करने के लिए।
कुछ और जानकारी .
- ATM Card Expired Ho Gaya Ya Expire Hone Wala Hai New ATM Card Kaise Milega ?
- Wrong Pin Se Blocked UBI ATM Card Unblock / Restart Kaise Kare?
- UBI ATM Pin Forgot / Reset Kaise Kare? Full Detail
UBI ATM PIN Generation & Activation Online Process.
यह प्रोसेस बहुत छोटा सा और आसान है आप बस नीचे के स्टेप्स फॉलो करते जाइए–
स्टेप 1
सबसे पहले आप अपने इंटरनेट बैंकिंग में लॉगइन कर लीजिए।
स्टेप 2
इसके होम पेज में ही एक “Main Menu” आपको दिखाई देगा।
इस मेन्यु के “General Services” में जाइए। अभी कुछ और ऑप्शन आ जाएंगे इनमें से “Services” में जाइए। अगेन कुछ और ऑप्शन आएंगे इनमें से “Service Request” पर क्लिक करें।
स्टेप 3
यहां पर कई तरह के ऑप्शन आपको मिलेंगे इनमें से “Operative Account – Green PIN Generation” पर क्लिक करें।
स्टेप 4
इस स्टेप में कुछ डिटेल्स आपको फिल अप करने पड़ेंगे।
i. सबसे पहले अपना बैंक अकाउंट नंबर “Select” कर ले।
ii. अब उस ubi atm card number को “Select” करें जिसका ग्रीन पिन जनरेट करना चाहते हैं।
iii. अब उसी कार्ड का एक्सपायरी डेट “MMYY” फॉर्मेट में टाइप कर दें।
सारे डिटेल्स फील कर लेने के बाद “Submit” को क्लिक करें।
स्टेप 5
इतना प्रोसेस करते ही आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर में बैंक की तरफ से एक मैसेज आ जाएगा। इस मैसेज में एक OTP लिखा रहेगा।
इसी स्टेप में आपको उस कार्ड के लिए एक नया atm pin बनाने को बोला जाएगा। यहां आप आगे के दिनों में जो 4 digit pin यूज़ करना चाहते हैं उसी पिन को इंटर कीजिएगा।
i. सबसे पहले अपना 4 digit atm pin जो बनाना चाहते हैं उसको “Enter PIN” वाले बॉक्स में डाल दीजिए।
ii. आपने जो पिन डाला है उसको ही दोबारा से “Retype PIN” वाले बॉक्स में भी इंटर कर दे।
iii. अब अपने नेट बैंकिंग का ट्रांजैक्शन पासवर्ड जो भी है उसको “Transaction Password” वाले बॉक्स में इंटर कर दे।
iv. लास्ट में आपको मैसेज में जो otp आया है उसको “One Time Password” वाले बॉक्स में इंटर कर दे।
सारे डिटेल्स को इंटर करने के बाद “Submit” बटन को क्लिक करें।
हुररे , या हु ! अगर आपने प्रोसेस को अच्छे से फॉलो किया होगा तो आपके सामने – “Green PIN Set Successfully” लिखकर आ जाएगा।
इसका सीधा सा मतलब है कि आप ubi atm pin generation and activation online process पूरा हो गया है और आपने अभी अभी जो atm pin बनाया है उसके सहायता से अपने कार्ड का इस्तेमाल करना स्टार्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप इसके बारे में और भी जानकारी चाहते हैं तो दिए गए पोस्ट के लिंक को भी पढ़ सकते है और इससे सम्बंधित और भी जानकारी पा सकते है ।
इन्हें भी जाने
- Union Bank Of India Net Banking Form PDF Download ( UBI Internet Banking Form Pdf)
- Union Bank Of India UBI ATM PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
आप इस वेबसाइट में बैंकिंग को आसान बनाने वाले और भी जानकारी पढ़ सकते हैं साथ ही इसी तरह के बैंकिंग को आसान बनाने वाले वीडियो देखने के लिए यूट्यूब पर “Explain Me Banking” चैनल को भी विजिट कर सकते हैं।
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Leave a Reply