क्या आपके पास Paytm Payments Bank का अकाउंट है? और क्या आप इसका Passcode भूल गए है? अगर हाँ तो अब आप बिना Paytm Passcode के अपने Paytm Payment Bank Account को access नहीं कर पाओगे. इस पोस्ट को पढ़ते रहिये जिसमे मैं बताऊंगा की आप कैसे अपने भूले हुए Paytm Payments Bank Passcode को वापस set कर सकते है.
अभी के समय में हमारे इतने accounts हो गए है की हमने कब किस अकाउंट में कौन सा पासवर्ड लगाया था वो याद रख पाना काफी मुश्किल हो जाता है और कई बार हम पासवर्ड को भूल भी जाते है . ऐसा कई बार होता है की उस पासवर्ड के बिना हमारा काम भी नहीं होता है . ऐसे condition में हमारे पास बस एक ही रास्ता बचता है की हम अपने उस पासवर्ड या कोड को Forgot / Reset कर ले जिससे हम उस भूले हुए पासवर्ड की जगह में कोई नया पासवर्ड या कोड लगा सके और अपना काम कर पाए .
इन्हें भी जाने:-
- Paytm Debit Card / ATM Card Online Apply Kaise Kare?
- Jio Payments Bank Se Related Aapke Sabhi Sawalon Ke Jawab FAQs
Paytm Passcode Bhul Jane Par Ise Forgot / Reset Kaise Kare?
अपना Paytm Payments Bank का Passcode Forgot या Reset करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को अच्छे से follow करे-
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Paytm app को open कर ले, और इसके होम स्क्रीन पर ही बाएं तरफ सबसे ऊपर में एक menu bar मिल जायेगा, अब आप इसपर क्लिक करे.
- अब आपके सामने बहुत सारे options खुल जायेंगे, यहाँ पर आपको थोडा सा नीचे जाना है और वहां पर आपको “Security Settings” का एक आप्शन मिल जायेगा तो आप इस आप्शन पर क्लिक कर दे.
- इसके बाद आपके सामने “Security & Settings” का एक सेक्शन खुल जायेगा, जिसमे आपको एक आप्शन “Change Passcode” का मिलेगा, अब आप इसपर क्लिक करे.
- इसपर क्लिक करते ही आपसे आपको अपना पुराना Passcode डालने को बोला जायेगा, लेकिन आपको अपना Paytm Payment Bank Passcode forgot / reset करने के लिए वहीं पर दिए गए “Forgot Passcode?” के आप्शन पर क्लिक करना है.
- इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे Adhaar Card का पहला 4 digit डालने को बोला जायेगा, और यह वह आधार नंबर होना चाहिए जो उस अकाउंट के साथ लिंक है जिसका आप Passcode Reset कर रहे है . यहाँ पर “Aadhar Number का पहला 4 डिजिट” डाल दे.
- आधार नंबर डालते ही अब आपको नया passcode डालने को बोला जायेगा जिसे आप आगे अपना Paytm Payments Bank use करने में करेंगे. यहाँ पर 4 digit का नया passcode डाल दे जो आप रखना चाहते है.
- एक बार passcode डालते ही आपको दुबारा इस passcode को कन्फर्म करने के लिए बोला जायेगा, तो यहाँ पर आपने पिछले step में जो 4 डिजिट का passcode डाला था उसे यहाँ दुबारा डाल दे.
- दो बार नया passcode enter करते ही आपके सामने यह मेसेज आएगा “Passcode changed successfully” इसका मतलब है आपका passcode सफलतापूर्वक reset हो गया है और अब आप इस passcode का प्रयोग करके अपना paytm payments bank उपयोग कर सकते है. अब यहाँ पर “OK” के बटन पर क्लिक कर दे.
इस तरह से आपके Paytm Passcode का Forgot / Reset का पूरा प्रोसेस complete होता है, और अब मुझे आशा है की आप खुद ही अपने Paytm Payments Bank का Passcode रिसेट कर पाएंगे.
- SBI Mobile Banking Registration Kaise Kare? Puri Jankari
- India Post Payments Bank Me Online Account Open Kaise Kare?
अगर आपको अभी भी किसी तरह की problem हो रही है तो हमें Comment Box में जरुर बताये, हम आपको जल्दी से जल्दी reply करने की कोशिश करेंगे.
इसी तरह के Banking के Problem Solving विडियो के लिए आप हमारे YouTube Channel “Explain Me Banking” को भी Subscribe कर सकते है.
अगर आपको इस पोस्ट से किसी तरह की भी मदद मिली हो तो इसे Social Media में SHARE जरुर करे.
Leave a Reply