दोस्तों, मुझे बैंकिंग के सभी सर्विसेज में से सबसे अच्छा और आसान तरिका missed call banking लगता है. जिसमें हम केवल एक मिस्ड कॉल करते है और हमारा काम हो जाता है. इस पोस्ट में हम आपको IDBI Missed Call Banking के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है, जिससे आप अपनें आईडीबीआई बैंक अकाउंट से रिलेटेड सभी जानकारी घर बैठे ले सके.
इस सर्विस को IDBI Toll Free Banking भी बोला जाता है. तो अगर आप इस नाम को भी कहीं देखें तो कंफ्यूज ना हों दोनों एक ही सर्विस है.
आईडीबीआई अपनें कस्टमर्स को idbi missed call banking में 2 तरह कि सुविधा देती है.
- IDBI Missed Call Balance Enquiry
- IDBI Missed Call Mini Statement Enquiry
लेकिन इस फैसिलिटी का इस्तेमाल करनें के लिए आपका मोबाइल नंबर इस फैसिलिटी के लिए रजिस्टर्ड होना जरुरी है. अगर आपनें अपनें नंबर को रजिस्टर्ड नहीं करवाया है तो हमारा ये पोस्ट पढ़ें :- IDBI Missed Call Banking Mobile Number Register / Change कैसे करें?
NOTE :- अगर आपके पास IDBI bank में केवल एक बैंक अकाउंट है तो आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने की कोई जरुरत नहीं है. वह ऑटोमेटिकली रजिस्टर्ड रहता है इस फैसिलिटी का इस्तेमाल आप कर सकते है.
1. IDBI Missed Call Banking Balance Enquiry Karna
केवल एक मिस्ड कॉल से अपने बैंक बैलेंस चेक करनें के लिए अपनें आईडीबीआई अकाउंट में रजिस्टर्ड नंबर से IDBI balance enquiry number 18008431122 (Toll Free number) में केवल एक मिस्ड कॉल करें.
आपके missed call करनें के तुरंत बाद आईडीबीआई की तरफ से आपके उसी नंबर में एक मैसेज आएगा जिसमे आपका idbi bank balance लिखा हुआ रहेगा.
अब आपको यह तरीका वाकई में आसान लग रहा होगा . इसी तरह से आप कही से भी मिस्ड कॉल से अपना mini statement भी जान सकते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- Paytm ATM / Debit Card Online Ghar Baithe Kaise Mangwaye ?
- Jio Payments Bank Se Jude Aapke Sabhi Sawalo Ke Jawab.
1. IDBI Missed Call Banking Mini Statement Check Karna
ऊपर कि ही तरह इसमें भी आपको अपनें आईडीबीआई बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से IDBI mini statement enquiry number 18008431133 (Toll Free number) में केवल एक मिस्ड कॉल करना है.
आपके मिस्ड कॉल करनें के थोड़ी देर बाद बैंक की तरफ से आपके उसी नंबर में एक मैसेज आएगा जिसमे आपका idbi mini statement लिखा हुआ रहेगा.
इस idbi mini statement में आपका last 5 transactions कि जानकरी लिखी हुई होगी. इससे आप अपनें बैंक अकाउंट में लास्ट कितना-कितना और किस तरह का transaction किया गया है उसके बारे में जान सकते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- IDBI New ATM Card Ko Ghar Baithe Online Activate Kaise Kare ?
- Apne IDBI ATM Card Ko Block Karne Ke 3 Sabse Aasaan Tarike ?
IDBI Missed Call Banking Ke Charges
इतनें आसान तरीकों को देखकर आपको लग रहा होगा कि इस सर्विस के लिए बैंक पैसे (charge) लेता होगा. मैं यहाँ बता देना चाहूँगा कि अभी आईडीबीआई बैंक इस सर्विस के लिए कोई charge नहीं लेता है यह बिलकुल free of cast है. आप free में इसका मजा लेते रहें और अपनें बैंकिंग को आसान बनाते रहे.
मुझे idbi balance check और mini statement enquiry करनें का यह तरिका सबसे आसान लगता है. और उम्मीद है कि इसका प्रोसेस जानने के बाद आपको भी यह बहुत आसान लग रहा होगा.
अगर आपको इस पोस्ट से लाभ हुआ है तो इसको Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share जरुर करें जिससे आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply