दोस्तों, अब हम सभी ATM Card से परिचित हो गए है . इसका उपयोग भी हम अब बड़ी ही आसानी से करने लगे है. लेकिन कई ऐसे condition भी होते है जब हम अपने ATM Card से related लापरवाही कर देते है और इसके बाद हमें नुकशान उठाना पड़ता है. ऐसा ही एक condition हमारे पास तब आता है जब हमारा ATM card खो जाता है या चोरी हो जाता है.
ऐसे condition में हमें बहुत alert ( सावधान ) रहना चाहिए . हमें ऐसे किसी भी condition में तुरंत उस ATM card / Debit Card को block / hotlisted कर देना चाहिए जिससे हमारे bank account और ATM card से related जानकारियां साथ ही हमारे पैसे सुरक्षित रह सके. इससे लाभ यह होगा की जिसके पास हमारा ATM card है वह आपके details का गलत use नहीं कर पायेगा.
IDBI Bank एक ऐसा बैंक है जो अपने customers को कई तरीको से ATM card को Block करने का facility provide करता है . अगर आप IDBI bank के customer है और ऐसे ही किसी situation में है तो आप भी अपने debit card को कई तरह से ब्लाक करवा सकते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- IDBI New ATM Card Ko Ghar Baithe Online Activate Kaise Kare ?
- Galat ATM PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
IDBI ATM Card Block Kaise Kare ?
इस पोस्ट में हम आपको IDBI ATM card block करने के 3 सबसे आसान तरीके बताने जा रहे है.
- IDBI Customer Care में call करके,
- सिर्फ 1 SMS भेजकर
- IDBI bank के branch में जाकर.
इन तीनो तरीको में से आपको जो भी आसान लगे उसका use आप कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको ये तरीके जानना जरुरी है. तो चलिए एक एक करके इनके बारे में जान लेते है.
IDBI ATM Card Block Through Customer Care
अगर आप सपने एटीएम कार्ड को ब्लाक करवाना चाहते है तो इसके लिए IDBI Bank ने 24 hours customer care number दे रखा है .
IDBI Customer Care number :- 1800226999
इस number में call करके आप कभी भी कहीं से भी अपना ATM card / Debit card Block करवा सकते है. इस number में call करने पर आपको कुछ details देना पड़ेगा उसके बाद आपके idbi atm card block कर दिया जायेगा .
IDBI ATM Card Block Through SMS
आप अपने atm card को केवल 1 SMS से भी block करवा सकते है . इसके तहत भी आपको 2 तरह option मिलता है .
- ATM Card Number yaad hai,
- ATM Card Number yaad nahi hai.
अब इन दोनों तरीको को अलग अलग करके detail में जान लेते है.
1. IDBI ATM Card Block Karna Agar Number Yaad Hai
अगर आपको अपना ATM / Debit card number याद है तो आप नीचे बताये process को follow करे.
इसके लिए आप अपने mobile के create message box में जाये . वहाँ जाकर आप Capital letter में लिखे “BLOCK” इसके बाद एक space देकर अपना “Customer ID” लिख दे फिर से एक space देकर अपना “ATM Card Number” लिख दे.
Format :- BLOCK<space>Customer ID<space>Card Number
Example :- BLOCK 12345678 3216549876541593
इस तरह से message को लिखकर इसे अपने IDBI registered mobile number से 5676777 पर भेज दें. इस तरह से आपके SMS को भेज देने के बाद आपके details अगर सही है तो आपके ATM Card को Block कर दिया जायेगा.
Inhe Bhi Jaane :-
- BSBD Bank Account Kya Hai ? Iske Features, Rules And Benefits Ki Detail Jaankari.
- ATM PIN Time-Time Par Change Karna Kyon Jaruri Hai ?
2. IDBI ATM Card Block Karna Agar Number Yaad Nahi Hai
कई बार हमें अपने card का number याद नहीं रहता है . ऐसे condition के लिए भी IDBI ने एक facility दे रखा है.
इसके लिए आप अपने mobile के create message box में जाये . वहाँ जाकर आप capital letter में लिखे “BLOCK” इसके बाद एक space देकर अपना “Customer ID” लिख दे.
Format :- BLOCK<space>Customer ID
Example :- BLOCK 12345678
इस तरह से message को लिखकर इसे अपने IDBI Bank में registered mobile number से 5676777 पर भेज दें. इस तरह से आपके SMS को भेज देने के बाद आपके details अगर सही है तो आपके ATM Card को Block कर दिया जायेगा.
NOTE :- यहाँ आपको एक बात का ध्यान रखना है की यह SMS / Message केवल IDBI registered mobile number से ही भेजना है . अगर आप किसी और number से यह SMS / Message भेज देंगे तो idbi atm card Block नहीं किया जायेगा.
IDBI ATM Card Block Through Branch
अगर किसी कारण से ऊपर बताये तरीके काम नहीं कर रहे है तब आपके पास एक और option है . आप अपने IDBI branch में जाकर भी यह काम कर सकते है.
इसके लिए आप अपने details को लेकर IDBI bank के branch में चले जाये. वहाँ जाकर आप वहाँ के employees को अपना प्रॉब्लम बताये . इसके बाद आपको एक application लिखने को बोला जायेगा . उनके बताये गाइडलाइन्स के अनुसार आप एक application लिखकर जमा कर दें. इस application में आप अपने details जरुर लिख दें.
आप जब अपना application लिखकर जमा कर देंगे तब आपके idbi atm card को Block कर दिया जायेगा.
ऊपर के किसी भी तरीके का use करके आप अपने IDBI ATM card Block करवा सकते है. मुझे उम्मीद है की अब आपको इस topic पर कभी भी दिक्कत नहीं होगी और ऐसे किसी भी condition में आप सावधानी जरुर रखेंगे.
Inhe Bhi Jaane :-
- IDBI ATM Card Ka PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
- Paytm Password Ko Bhul Jaane Par Ise Forgot / New PIN Set Kaise Kare ?
आप हमसे सभी Social Media में जुड़ सकते है, हमारा सभी जगहों पर अकाउंट “Explain Me Banking” के नाम से ही है. आप किसी भी Social Media में हमें search करके जुड़ सकते है और हमारे New Post की जानकारी Free में पते रह सकते है.
इस तरह की परेशानी में कोई भी पड़ सकता है इसलिए इस पोस्ट को जहाँ हो सके SHARE करें, हो सके तो इसे Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter...etc) में जरुर Share करें क्योंकि इससे आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply