दोस्तों, जब भी हमें अपनें बैंकिंग के कामो में किसी तरह की परेसानी होती है तो तुरंत customer care को फ़ोन लगते है, और वहाँ से हमारा प्रॉब्लम सोल्व हो जाता है. अगर आप HDFC bank के कस्टमर है तो आपको किसी भी प्रॉब्लम का सलूशन पाने के लिए HDFC Phone Banking Customer Care Number में कॉल करना पड़ता है.
चुकी HDFC एक ऐसा बैंक है जो हरेक जगह / city का अपना hdfc phone banking number अगल-अलग रखता है जिससे वो आपको सटीक और अच्छी सर्विस दे सके. इसके कारण अगर हम अपनें city / शहर के एचडीएफसि फ़ोन बैंकिंग नंबर में कॉल नहीं करेंगे तो हमें सही जवाब नहीं मिल पाता है.
अब चुकी हरेक जगह का HDFC phone banking customer care number अगल-अगल होता है इसलिए इसको पता करना उतना ही मुस्किल हो जाता है . इसी लिए हम यह पोस्ट लिख रहे है जिससे आपकी ये परेसानी दुर कर सकें. इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे आप किसी भी जगह का HDFC phone banking customer care number 1 मिनट से भी कम टाइम में पता कर सकते है .
Inhe Bhi Jaane :-
- HDFC Missed Call Banking Me Mobile Number Register & Enquiry Kaise Kare ?
- HDFC Bank Balance Check Kewal 1 Missed Call / SMS Se Kaise Kare ?
- ATM Card Expired Ho Jaane Par New Card Kaise Milega ?
HDFC Phone Banking Customer Care Number Kaise Find Pata Kare ?
ये काम बहुत ही आसान है बस आप नीचे बताये स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें –
Step 1.
- सबसे पहले आप HDFC bank official website – https://www.hdfcbank.com में चले जाएँ .
- इस वेबसाइट में देखेंगे तो आपको इसके ऊपर एक आप्शन “Locate Us” का मिल जाएगा इस option में जाएँ.
- इस आप्शन में जाते ही इसके नीचे और भी आप्शन आ जायेंगे इनमें से आप “PhoneBanking” में क्लिक करें.
Step 2.
अभी आपके सामने hdfc phone banking number find करनें वाला पेज आ जाएगा . इस पेज में पहले से कुछ बड़े city / शहरों का नंबर लिखा हुआ मिल जाएगा . अगर इनमें से आपके city का number है तो आपका काम बन जाएगा. लेकिन अगर यहाँ आपके city का नंबर नहीं है तो इस पेज के नीचे चले जाएँ.
- सबसे पहले “Select State“में क्लिक करके अपनें स्टेट को सेलेक्ट कर लें.
- इसके बाद “Select City” में क्लिक करके अपनें सिटी / शहर को सेलेक्ट कर लें.
- अब इसी के नीचे के “Display” के बटन पर क्लिक करें.
इतना करते ही आपके सामने आपनें जो State and City सेलेक्ट किया था उसका hdfc phone banking customer care number आपके सामने आ जाएगा .
अब आप इस नंबर में call करके अपनें सभी प्रॉब्लम का सलूशन पा सकते है.
How To Find HDFC Phone Banking Customer Care Number Complete Video Tutorial In Hindi
हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट मदद कर पाया होगा और इससे आपका काम आसान हो गया होगा. तो इस जानकारी का लाभ उठाइए और अपनें बैंकिंग को हमारे साथ आसान बनाते रहिये .
Inhe Bhi Jaane :-
- HDFC ATM Green PIN Generate & Activate Kaise Kare ? Through SMS
- Wrong PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
- ATM PIN Bhul Jane Par Isko Forgot / Reset Karne Ke 2 Aasaan Tarike.
अगर आपको इस पोस्ट से लाभ हुआ है तो इसको अपनें Family Members के साथ SHARE जरुर करें . साथ ही इस पोस्ट को Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply