हेलो दोस्तों क्या आप छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का खाता धारक है और CRGB KYC Form PDF Download करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप रिलैक्स हो जाइए क्योंकि आपको इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक KYC Form PDF Download करने का ऑप्शन मिल जाएगा। साथ ही हम आपको इस फार्म को फिल्म करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका भी बताएंगे। परंतु क्या आप जानते हैं केवाईसी का मतलब क्या है और यह आपको यह क्यों करने के लिए कहा जा रहा है अथवा केवाईसी के लिए कौन-कौन सी डॉक्यूमेंट लगती है इन सारे सवालों का जवाब आपको मिलेगा परंतु इसके लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना पड़ेगा।
केवाईसी क्या होता है ?
दोस्तों केवाईसी का फुल फॉर्म Know Your Costumer होता है इसका हिंदी मीनिंग अपने कस्टमर को जानना होता है ।जो कि बैंक द्वारा किसी भी तरह के फोर्ड से बचने के लिए अपने खाता धारक को करने के लिए कहा जाता है ताकि वह अपने खाताधारक को अच्छी तरह से पहचान सके जैसे कस्टमर का नाम, उसका अस्थाई पता, वह दिखता कैसा है इत्यादि।
दोस्तों अगर आपका बैंक अकाउंट काफी पुराना है अथवा लंबे समय से आपने उस अकाउंट में लेनदेन की प्रक्रिया नहीं की है या चाहे कुछ भी वजह हो अगर बैंक आपको केवाईसी करने के लिए कहती है और आप समय रहते यह नहीं करते हैं तो आपके अकाउंट को टेंपरेरी क्लोज कर दिया जाता है जिसके बाद आप किसी भी तरह की बैंकिंग सर्विस का यूज नहीं कर पाते हैं।
KYC Document क्या-क्या है ?
दोस्तों इससे पहले कि हम आपको CRGB KYC Form Download करने का Process बताएं आपको यह जानने की जरूरत है की बैंक खाते की केवाईसी करने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। जिससे कि आप अपनेअकाउंट की केवाईसी आसानी से करवा पाए तो चलिए उन डोकोमेंट को भी एक नजर देख लेते हैं उसके बाद आप उन्हें जमा कर ले ताकि आपको आगे के काम करने में आसानी हो।
- Pan Card
- Aadhar Card
- CRGB Account की KYC करवाने हेतु application
- voter card
- Passport size photo
इन्हें भी जाने
- Loan Kya Hota Hai? Types Of Loan In India, Fayde, Nuksaan In Hindi
- Mutual Fund Kya Hai? Iske Types, Benefits Aur Nuksaan Ki Puri Jankari.
CRGB KYC Form PDF Download
दोस्तों इस फार्म को डाउनलोड करने के लिए आप हमारे नीचे दिए गए लिंक Chhattisgarh Rajya Gramin Bank KYC Form PDF Download को क्लिक करें। जैसे ही आप हमारे उस लिंक को क्लिक करेंगे आपके डिवाइस में वह फॉर्म खुल जाएगा उसके बाद आप उसे डाउनलोड अथवा सेव करके रख सकते हैं।
Disclamer :- हम इस फॉर्म को एजुकेशन और हेल्पिंग पर्पस के लिए उपयोग कर रहे हैं ।अगर यह फॉर्म चेंज हो गया या किसी तरह का प्रॉब्लम हैं तो हम इसके लिए जिमेदार नहीं होंगे ।आप अपने रेस्पोंसबिलिटी पर यहाँ से फॉर्म डाउनलोड और उपयोग कर रहे हैं ।
CRGB KYC Process क्या हैं ?
दोस्तों हमें आशा है कि आपने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक केवाईसी फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड कर लिया होगा परंतु अब इसे आपको भरना भी है । अगर आपको इस फार्म को भरने में किसी भी तरह की कठिनाई हो रही है तो आप मेरे नीचे बताएं सीआरजीबी केवाईसी फॉर्म फिल अप को देख सकते हैं। जब आप यह फॉर्म फिल अप कंप्लीट कर लेंगे तो मेरी राय यह है कि आप बैंक के एंप्लॉय से एक बार जरूर पूछ ले की इस फॉर्म के साथ कौन-कौन से और डॉक्यूमेंट अटैच करने हैं। बैंक एम्पलाई के कहने के अनुसार आप उस फॉर्म के साथ डॉक्यूमेंट को अटैच कर दें और उसे ब्रांच में सबमिट कर दें। हो सकता है एक या 2 दिन के अंदर आपका केवाईसी कंप्लीट कर दिया जाएगा।
CRGB KYC Form Fillup
दोस्तों जैसा कि आपने ऊपर देखा यही केवाईसी फॉर्म है जिसको फिल्लप करना बहुत आसान है परंतु अगर आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि इस फॉर्म को कैसे भरना है तो बिल्कुल भी टेंशन ना लें हमारे नीचे के स्टेप्स को बोलो कि जी आपका Chhattisgarh Gramin Bank KYC Form Fillup अप कंप्लीट हो जाएगा।
- दोस्तों छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में जॉइंट और सिंगल खाताधारकों के लिए एक ही केवाईसी फॉर्म बनाया है। अगर आपका जॉइंट खाता है तो पहला नाम और दूसरा नाम दोनों भरे और अगर आप का सिंगल खाता है तो केवल पहला नाम को भरें साथ ही पिता का नाम और माता का नाम को भी भरे।
- अपना जाति को टिक करें और धर्म और जन्मदिन को फिल अप करें।
- वर्तमान पता, पिन कोड तथा आप के द्वारा किया गया व्यवसाय और उससे वार्षिक आय को भी फिल अप करें।
- जब आप यह सब कर लेंगे तो पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर को भरना करना बिल्कुल भी ना भूलें।
- अब अंत में अगर आपका जॉइंट खाता है तो दोनों का फोटो चिपका दें। साथ ही दोनों सिग्नेचर भी कर दे परंतु अगर आप का सिंगल खाता है तो फोटो ऑफ फर्स्ट होल्डर में अपना फोटो और सिग्नेचर करें।
- अंत में आप उस तारीख को भी फिल अप कर दें जिस दिन आप उस फार्म को ब्रांच में सबमिट करेंगे।
- हो गया आपका छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक फॉर्म फिल अप कंप्लीट।
CRGB KYC kaise karen through Application
दोस्तों अगर आप सीजी ग्रामीण बैंक केवाईसी करवाना चाहते हैं और इसी वजह से आप सीआरजीबी केवाईसी फॉर्म ढूंढ रहे थे तो मैंने तो यह फॉर्म आपको प्रोवाइड कर दिया है परंतु क्या आप जानते हैं कि आप बिना केवाईसी फॉर्म के भी केवाईसी करवा सकते हैं।अगर आपको यह मेथड ठीक न लगा हो तो आप निचे का मेथड जान सकते हैं।
दोस्तों आपको अगर किसी कारणवश CRGB KYC Through Form Fillup का मेथड ठीक ना लगा हो तो एप्लीकेशन लिख कर भी आप केवाईसी का काम सक्सेसफुली कर सकते हैं। इसके लिए आपको ब्रांच मैनेजर के नाम पर एक एप्लीकेशन लिखना रहता है। अगर एप्लीकेशन लिखने में आपको किसी भी तरह की परेशानी हो रही हो तो घबराए नहीं मैं अब आपको एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट बता रहा हूं। जिसे देखकर आप छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं और बिना KYC फॉर्म के भी अपना केवाईसी सफलतापूर्वक कर सकते हैं।
इन्हें भी जाने
- Chhattisgarh Rajya Gramin Bank Mobile Number Register / Change Kaise Kare?
- Gramin Bank Mobile Number Change Application Letter In Hindi & English
- Gramin Bank ATM PIN Change / Debit Card PIN Change Karne Ka Process
CRGB KYC Application In Hindi
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक
ब्रांच का नाम
विषय :- बैंक अकाउंट में kyc हेतु आवेदन पत्र
महाशय,
मै ……(आपका नाम)…… आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ | मेरा बैंक अकाउंट संख्या 9123****9123 ……(अपना अकाउंट संख्या लिखें), आपके शाखा ……(शाखा का नाम)…… में हैं। मेरा खाता पर किसी वजह से मेजर स्टॉप लग गया है मतलब मेरा खाता बंद हो गया है। अतःआपसे विनती है कि आप पुनः मेरे खाते को चालू करें जिससे कि मैं लेनदेन शुरु कर सकूं। आपके इस कार्य के लिए मैं सदा आभारी रहूंगा। धन्यवाद।
दिनांक:- DD/MM/YYYY आपका विश्वासी
जैसे ही आप बैंक द्वारा कही गयी डॉक्यूमेंट और डिटेल को ब्रांच में जमा करेंगे 2 से 3 दिन के अंदर आपका केवाईसी कर दिया जाएगा।
दोस्तों हमें आशा हैं की हमारे द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक केवाईसी से रिलेटेड दी गई जानकारी आपको आसान लगा होगा और आप सीआरजीबी केवाईसी फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड कर लिए होंगे साथ ही केवाईसी भी आप करवा पाएंगे।
अतः आपसे अनुरोध है कि हमारे वेबसाइट Explain Me Banking को अपने दोस्तों तक अवश्य शेयर करें ताकि वह भी अपने बैंकिंग को आसान बना सकें।
इस पोस्ट में अंत तक बने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Leave a Reply