दोस्तों, पहले के समय में जब हमें Bank Of Baroda New ATM Card मिलता था तो उसे activate करने का केवल एक ही option था जिसमे हमें अपने Bank के branch से ATM PIN मिलता था. इसी PIN से हम उस new ATM card को activate करते थे और use करना start करते थे. इस PIN को लेने में कभी-कभी हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.
लेकिन अभी समय बदल चूका है, अब हम कई तरह से अपने new ATM card को Activate कर सकते है. इनमे से सबसे आसान तरीका है उस Bank Of Baroda New ATM Card के लिए Green PIN Generate करके Validate करना. जिसके बाद तुरंत हमारा new ATM card activate हो जाता है .
अगर आप भी Bank Of Baroda के Customer है, और Bank Of Baroda New ATM Card को Activate करना चाहते है तो इस Post को पढ़ते रहिये. इस पोस्ट में हम इसी topic “BOB Bank Of Baroda New ATM Card ka PIN Generate And Activate कैसे करें ? How to Generate (Bank Of Baroda) BOB New ATM PIN and Activate it in Hindi ?” पर detail से जानकारी देने जा रहे है.
इस Post को पढने के बाद आप अपने BOB new ATM को बिना बैंक के चक्कर काटे हुए और खुद से PIN generate करके Activate कर सकते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- BSBD Bank Account Kya Hai ? Iske Features, Benefits & Chages Ki Detail Jaankari.
- Wrong PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
- जानिये BSBD Bank Account Ke Kuch Rules Ke Bare Me Jo Aapko परेशानी में डाल सकते है.
Bank Of Baroda New ATM Card PIN Generation Ke Liye Jaruri Information
अगर आप इस process से अपने BOB ATM card को Activate करना चाहते है तो आपके पास कुछ Information का होना जरुरी है. जैसे –
- आपका Bank Of Baroda का Account Number,
- Bank Of Baroda New ATM Card and
- Bank Of Baroda Registered Mobile Number
अगर आपके पास ये 3 चीजें है तो आप तैयार है. तो चलिए अब हम इसके process को detail में जान लेते है.
Bank Of Baroda New ATM Card Ka PIN Generate And Activate Kaise Kare ?
दोस्तों इसके लिए बहुत आसान process है बस आप नीचे बताये गए process को अच्छी तरह से follow करे.
- सबसे पहले ऊपर बताये गए सभी Information को लेकर किसी भी Bank Of Baroda के ATM में चले जाये.
- वहाँ अपने Bank Of Baroda New ATM Card को उस ATM machine में “Swipe” कर लें.
- अब आपके सामने कुछ Language आ जायेंगे . इनमे से अपने पसंदीदा भाषा को Select करे .
- इसके बाद अगले Screen में आपके सामने 2 Option आ जायेगा . इनमे से आप “Set/Regenerate Pin” को Select करे
- अगले step में आपको आपका Bank Of Baroda का 14 digit account number enter करने को बोला जायेगा. यहाँ आप अपना account number enter कर दें. इसके बाद उसी screen में आपको “CORRECT” option मिल जायेगा इसको select करें.
- इसके बाद आपको दुबारा से आपका Bank Of Baroda account number re-enter करने को बोला जायेगा. यहाँ आप अपना account number को दुबारा से enter कर दें. इसके बाद “CORRECT” option को select करें.
- अब next screen में आपको आपका आपका Bank Of Baroda registered mobile number माँगा जायेगा . यहाँ अपना registered mobile number enter करके “Press If Correct” को select करें जो आपको उसी screen में right side में मिल जायेगा.
इतना process करने के बाद आपके Bank Of Baroda registered mobile number में तुरंत एक OTP आएगा. यही OTP आपके ATM card का Green PIN है जिसको आपने अभी अभी generate किया है. इस OTP को अगले step में enter करना है.
- OTP आते ही उस OTP को enter करके “Press If Correct” option को select करें.
- जैसे ही आप OTP enter कर देंगे आपका mobile number और OTP दोनों validate हो जायेगा. साथ ही अगले screen में आपको ” PRESS TO SET NEW PIN” का option मिल जायेगा इस option पर click करें.
- अगले screen में आपको आपका new PIN enter करने को बोला जायेगा . अब यहाँ आप आगे के दिनों में जो भी ATM PIN रखना चाहते है अपने उस पसंदीदा 4 digit PIN को enter कर दे .
- इसके बाद आपको फिर से new PIN Re-enter करने को बोला जायेगा . यहाँ आपनें अभी-अभी जो PIN enter किया था उसे same to same दुबारा से enter कर दे |
जैसे ही आप 2 बार एक ही ATM PIN को enter करके इतना process कर लेंगे तो “Thank You for using Bank Of Baroda ATM” का message आ जायेगा. इसी के साथ आपका काम भी पूरा हो जायेगा.
ये complete process को follow करके आपने अपने (Bank Of Baroda) BOB New ATM Card को activate और उसके लिए ATM PIN बना लिया है. अब आप इस new PIN का use करके अपने ATM card को कही भी कभी भी use कर सकते है.
तो आपने देखा की कितनी आसानी से अपने Bank Of Baroda New ATM Card को Activate कर सकते है और अपना मनपसंद PIN भी बना सकते है. अब मुझे उम्मीद है की इस topic पर आपको आगे से कोई दिक्कत नहीं होगी.
Bank Of Baroda ATM Card Green PIN Generation & Activation Video Tutorial
इसी तरह से आप लगभग सभी बैंको के New ATM Card को Activate करने के process को इस website में जान सकते है . इनमे से कुछ बैंको के लिंक मैं नीचे दे रहा हूँ.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI New ATM Card Ka PIN Generate And Activate Kaise Kare ?
- OBC New ATM Card Ka PIN Generate And Activate Kaise Kare ?
- BOI New ATM Card Ka PIN Generate And Activate Kaise Kare ?
बाकी बैंको के process आप ऊपर search करके पढ़ सकते है.
क्या आपने अभी तक हमारे YouTube Channel “Explain Me Banking” को Subscribe नहीं किया है ? तो अभी तुरंत SUBSCRIBE कीजिये और हमारे साथ अपने Banking को आसान बनाइये.
अपने Friends, Family Member की मदद करने के लिए इस Post को उनके साथ SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter...etc) में Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Rishu says
Thank u so much 👏👏
Hitesh says
Kafi acchi jankari hai.
Suraj Kumar says
Thank You 😊
Ajeet says
Sir atm ka new pin activate nhi ho rah kya kare
Suraj Kumar says
Kya problem aa rahi hai?
Afzal husain says
ATM pin nahi ban rha hai ATM ko
Mashin me dalne par nahi ho rha
Hai
Suraj Kumar says
kuch din baad dubara try kijiye ho jayega