दोस्तों, ATM machine में wrong ATM PIN एंटर करना एक आम बात है. ऐसा हम कई बार जाने अनजाने करते ही रहते है. मेरे साथ ऐसा कई बार हो चुका है और सायद आपके साथ भी ऐसा होता ही होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आपके लागातार 3 या उससे ज्यादा बार wrong ATM PIN एंटर करनें से वह ATM card block कर दिया जाता है.
अगर आपनें भी किसी कारण से 3 बार गलत एटीएम पिन इंटर कर दिया है और आपका ATM card blocked हो गया है. तो बिलकुल भी टेंशन ना लें क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको इसका सोल्यूशन बतानें जा रहे है. यहाँ हम आपको बतानें जा रहे है कि कैसे आप Wrong PIN से Blocked SBI ATM Card Unblock / Restart कर सकते है.
इस पोस्ट में हम आपको इसके 2 आसान तरीके बताएँगे, जिनका उपयोग करेक आप SBI ATM Card Unblock करवा सकते है. लेकिन इसके लिए आपके पास पूरी जानकारी होना जरुरी है इसलिए इसको आप लास्ट तक पढ़ जाइये.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Green Channel Fund Transfer Kaene Ka Pura Process
- SBI Net Banking Ghar Baithe Activate Kaise Kare ?
Wrong PIN Enter Karne Se SBI ATM Card Block Kyon Hota Hai?
इसका समाधान जानने से पहले आपको यह जानना जरुरी है कि आखिर Wrong PIN डालनें से SBI ATM Card Block क्यों हो जाता है.
हरेक ATM machine में एक ऐसा टेक्नोलॉजी लगा रहता है जो एटीएम कार्ड इस्तेमाल करनें वाले पर्सन का एक्टिविटी रिकॉर्ड करता रहता है. जब हम एक बार wrong pin enter करते है तो उसको लगता है कि आपनें गलती से गलत पिन एंटर किया है. लेकिन जब आप लगातार 3 या उससे ज्यादा बार wrong atm pin एंटर करते है तो उस मशीन और state bank of india के सिस्टम को शक हो जाता है.
ऐसी कंडीशन में उनको लगता है कि उस कार्ड को कोई अनअधिकृत तरीके से इस्तेमाल कर रहा है और इसलिए वह हर बार गलत पिन डाल रहा है. इसलिए इस कंडीशन में आपके पैसों को सुरक्षित रखनें के लिए उस ATM card को automatically block कर दिया जाता है.
अब आपको क्लियर हो गया होगा कि आखिर wrong PIN से SBI ATM card blocked हो जाता है. अब हम यह जान लेते है कि अगर आपके साथ ऐसा हो गया है तो आपको क्या करना पडेगा.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Mobile Number Online Ghar Baithe Register /Change Kaise Kare ?
- ATM PIN Bhul Jane Par Isko Reset Karne Ke 2 Aasanm Tarike
Wrong PIN Se Blocked SBI ATM Card Unblock / Restart Karne Ke Tarike
इसके लिए 2 तरीके प्रोवाइड किये जाते है.
- Automatically SBI Debit Card Unblock / Restart होना,
- PIN Reset Karke SBI ATM Card Unblock / Restart करना.
अब हम इनको डिटेल में जान लेते है.
1. Automatically SBI Debit Card Unblock / Restart Hona
जब भी हम इस तरह की गलती करते है तो State Bank Of India उस ATM / Debit card कोई temporary block करता है जो कि 24 hours तक के लिए रहता है. इसका मतलब यह है कि जिस टाइम वह card blocked हुआ है तब से 24 घंटों के बाद वह card automatically unblock हो जाता है.
इसके लिए आपको कुछ करनें की जरुरत नहीं पड़ती है. बस आप 24 घंटों तक इंतिजार कीजिये और आपका वह SBI ATM / Debit card automatically unblock हो जाएगा. अगर आपको अपना एटीएम पिन याद है तो आप 24 घंटों के बाद उसको इस्तेमाल करना स्टार्ट कर सकते है.
NOTE :- कभी-कभी इसके लिए 48 घंटे भी लग जाते है. यह बैंक के सिस्टम पर डिपेंड करता है.
अब यहाँ पर सवाल यह उठता है कि अगर हमें अपना एटीएम पिन याद रहता तो हम गलत पिन एंटर क्यों करते . ऐसे कंडीशन में वही लोग फसते है जिन्हें अपना एटीएम पिन याद नहीं रहता है. अगर आपको अपना एटीएम पिन याद नहीं है तो आपको इसके दुसरे मेथड का इस्तेमाल करना पडेगा.
2. PIN Reset Karke SBI ATM Card Unblock / Restart Karna
अगर आप अपना एटीएम पिन भूल गए है इसलिए इस तरह की गलती आपसे हो गई तो इस मेथड का इस्तेमाल करें. यहाँ याद रखें की इस प्रोसेस को करनें के लिए भी आपको 24 घंटों का वेट करना ही पडेगा . यानि की इस प्रोसेस का इस्तेमाल आप अपने कार्ड के ब्लॉक्ड होने के 24 घंटों के बाद ही कर सकते है .
इस प्रोसेस में भी आपको 2 तरह के काम करना पड़ता है . जो नीचे है –
- OTP Generate Karna
- OTP Ko Change Karke SBI ATM Card Unblock / Restart Karna
चलिए अब हम इनके बारे में जान लेते है .
1. SBI ATM OTP Generate Karna
यह काम आप कई तरीकों से कर सकते है . हम यहाँ पर इसके सबसे आसान तरीके से OTP Generate करना आपको सिखायेंगे. इसके लिए बस आपको एक sms भेजना पडेगा.
इसके लिए आप एक मेसेज टाइप करे. मेसेज में “PIN” लिखें उसके बाद स्पेस देकर अपना “SBI ATM Card number का last 4 digit” लिख दें फिर से एक बार space देकर “SBI Account Number का last 4 digit” लिख दें.
Format :- PIN<space>Last 4 digit of Card Number<space>Last 4 digit of Account Number
Example :- PIN 1234 9876
( यहाँ 1234 = ATM Card number का last 4 digit और 9876 = Account Number का last 4 digit को दर्शाता है )
इसको अपने sbi registered number से 567676 पर भेज दें. आपके मेसेज को भेजने के बाद उसी नंबर में SBI के तरफ से एक SMS आयेगा. इस SMS में 4 डिजिट OTP लिखा हुआ रहेगा.
अभी आपनें अपना OTP मंगवा लिया है अब इसके दुसरे पार्ट को करके अपना कार्ड अनब्लॉक करवा सकते है. इसके लिए आइये हम इसके दुसरे अपार्ट को भी जान लेते है.
2. OTP Ko Change Karke SBI ATM Card Unblock / Restart Karna
अब अपनें sbi atm card unblock करवाने के लिए इस OTP वाले मैसेज को लेकर किसी भी नजदीकी SBI ATM Machine में चले जाएँ. एटीएम में जाने के बाद नीचे बताये प्रोसेस को करें-
- सबसे पहले अपनें उसी ATM card को वहाँ के मशीन में “Swipe” कर लें.
- अब आपके सामने कुछ आप्शन आ जायेंगे इनमे से “BANKING” के आप्शन को सेलेक्ट करें.
- इस आप्शन को सेलेक्ट करते ही language वाला स्क्रीन आ जायेंगे. इनमे से आप अपने पसंद का भाषा select कर लें.
- अगले स्टेप में आपको PIN enter करने को बोला जायेगा. यहाँ आप अपना 4 digit का OTP जो आपको मेसेज में मिला है उसको enter कर दें.
- अगले स्क्रीन में आपको “PIN CHANGE” का आप्शन मिलेगा इसको सेलेक्ट कर लें .
- इसी के साथ अगले स्टेप में “Please enter your New PIN” लिखा हुआ आ जायेगा. यहाँ आप आगे के दिनों के लिए जो भी New PIN याद रख सकते है उस 4 डिजिट PIN को इंटर कर दें.
- इसके बाद अगले स्क्रीन में “Please re-enter your New PIN” लिखा हुआ आएगा. इसका मतलब यह है कि आपको दुबारा से New PIN एंटर करना है. यहाँ आप अपने New PIN को re-enter यानि दुबारा से इंटर कर दें.
- जैसे ही आप इतना प्रोसेस करेंगे आपके सामेने “Your PIN has been changed Successfully” लिखा हुआ आ जायेगा.
How To Unblock Restart SBI ATM Debit Card Blocked Due To Wrong PIN Entered ? Hindi Video Tutorial
यहाँ पर आपका यह प्रोसेस पूरा हो जाएगा और आपने अपने कार्ड के लिए नया पिन भी बना लिया है. अब आपका वह blocked SBI ATM Card Unblock / Restart हो जाएगा. इसके बाद आपनें अभी-अभी जो new pin बनाया है उसका इस्तेमाल करके अपनें उस कार्ड को कहीं भी यूज करना स्टार्ट कर सकते है.
अब आपनें Wrong PIN से Blocked SBI ATM Card Unblock / Restart करनें के दोनों तरीकों को जान लिया है. आपके लिए जो आसान तरिका है उसका इस्तेमाल कीजिये और अपने एटीएम कार्ड को अनलॉक करवाकर उसको इस्तेमाल करना स्टार्ट कर सकते है.
मुझे उम्मीद है कि आपके लिए यह पोस्ट बहुत उपयोगी साबित हुई होगी. इसी तरह के और भी बहुत सारे use full जानकारी इस वेबसाइट से आप फ्री में लेते रह सकते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI Green Remit Channel Card Free Me Kaise Banwaye ?
- BSBD Bank Account Kya Hia ? Iske Benefits, Changes, Features
इस तरह की परेशानी में कोई भी पड़ सकता है इसलिए इस पोस्ट को जहाँ हो सके SHARE करें, हो सके तो इसे Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में जरुर Share करें क्योंकि इससे आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply