क्या आप बैंकिंग के सेक्टर में नए है ? साथ ही अभी-अभी new ATM card / Debit card लिया है ? और आपके मन में ATM machine se paise कैसे निकलते है ? ATM का प्रयोग कैसे करें ? how to use bank of india ATM card ? इस तरह के कई सवाल है.
आपही जैसे बहुत सारे लोगों को देखकर हमनें एक सीरीज शुरू करनें का सोचा . इस सीरीज में हम हरेक बैंक के ATM machine se paise निकालनें यानी ATM machine से money / cash withdrawal करनें के प्रोसेस को बताएँगे . साथ ही पोस्ट में हम image (फोटो) और video के सहायता से समझायेंगे , जिससे आपको आसानी से समझ में आ जाये.
आज के इस पोस्ट में हमने Bank Of India को लिया है . इस पोस्ट में आपको Bank Of India ATM se Paise कैसे निकालें ? How to withdrawal Money from BOI ATM Machine in Hindi ? के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी मिल जाएगी .
अगर आपने new Bank Of India ATM card / Debit card लिया है तो सबसे पहले उसको Activate करना पड़ेगा . इसके बाद ही उसका उपयोग आप पैसे निकालने के लिए कर सकते है . BOI ATM card activation से related जानकारी के लिए मैं नीचे कुछ links दे रहा हूँ आप उनको क्लिक करके सबसे पहले अपने card को activate कर लीजिये.
- BOI New ATM Card Ka PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
- Bank Of India ATM Card Ka PIN Change Kaise Kare ?
Bank Of India ATM Card Se Kis Bank Ke ATM Machine Se Paise Nikaal Sakte Hai ?
कुछ लोगो के मन में रहता है कि उनके पास BOI ATM Card है तो वो किस-किस बैंक के ATM machine से पैसे निकाल सकते है . सायद आपके मन में भी यह सवाल जरुर होगा .
इसका जवाब यह है कि आप Bank Of India ATM Card से किसी भी बैंक के ATM machine से cash / money withdrawal कर सकते है . साथ ही अगर आपके पास किसी भी बैंक का ATM Card हो आप BOI ATM Machine से भी पैसे निकाल सकते है .
यहाँ पर आपको बस एक बात का ध्यान रखना है कि हरेक बैंक 1 महीनें में किसी दुसरे बैंक के ATM machine से free में पैसे निकलने का लिमिट बनाकर रखा है . अगर आप उस limit से ज्यादा बार दुसरे बैंक के ATM machine से पैसे निकालेंगे तो उसका charge आपको लगेगा .
यहाँ तक आपका सारा confusion दूर हो गया होगा. चलिए अब Bank Of India ATM Se money withdrawal करनें के प्रोसेस को भी जान लेते है .
Bank Of India ATM Se Paise Kaise Nikale ? How To Withdrawal Money Form BOI ATM ?
अगर आप यह सोच रहे है कि ATM से पैसे निकालना बहुत ही मुस्किल काम है तो यह बात आप अपने मन से निकल दें . इसका process बहुत ही आसान है बस आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें .
- इसके लिए आप सबसे पहले अपने ATM card को लेकर किसी भी बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम में चले जाएँ .
- BOI ATM में जाने के बाद वहाँ के ATM machine में अपने एटीएम कार्ड को “Swipe” कर लें . Swipe करनें का मतलब यह है की आप अपने एटीएम कार्ड को एक बाद अन्दर डाले और फिर बाहर निकलकर अपने पास रख लें .
- अब उस ATM machine में आपको कुछ language दिखाए जायेंगे . आप आगे के आप्शन जिस भी भाषा में देखना चाहते है उस language को सेलेक्ट कर लें .
- अगले स्टेप में आपको 2 option देखाए जायेंगे . इनमें से आप “Enter PIN” को सेलेक्ट करें .
- अब आपको आपका ATM PIN enter करने को बोला जायेगा . यहाँ आप अपने ATM card का जो भी 4 digit का PIN है उसको enter कर दें.
- इसके बाद आपके सामने बहुत सारे option आ जायेंगे . चुकी हमें पैसे निकलना है इसलिए इसमें से आप “Withdrawal” को सेलेक्ट कर लें .
- इसके बाद आपको Amount enter करने को बोला जायेगा . अब आप जितने पैसे नुकालना चाहते है उसको वहाँ इंटर कर दें . Amount enter करने के बाद आपको इसी screen में “OK” का option मिलेगा उसको सेलेक्ट करें .
- अगले स्टेप में आपको पूछा जायेगा की क्या आप इस transaction के लिए Receipt लेना चाहते है ? अगर आपको receipt लेना है तो “Yes” को सेलेक्ट करें , और अगर receipt नहीं लेना है तो “No” को सेलेक्ट करें .
- इसके बाद थोड़ी देर के लिए “Your transaction is under process, please wait.” लिखा हुआ आ जायेगा . इसी बिच में आपके डाले गए पैसे को गिना जायेगा जिसका आवाज आप आसानी से सुन सकते है .
9. थोड़ी ही देर में आपके पैसे उस ATM machine से निकल जायेंगे . आप इन पैसो को लेकर अच्छी तरह से गिन लें और देख लें की सभी नोट सही है और पैसे पुरे है की किसी तरह की गड़बड़ी है .
बस हो गया, आपने bank of india atm se money withdrawal कर लिया न ! और देखा कितना आसान तरीका है . इस कम्पलीट प्रोसेस को फॉलो करके आप कभी भी पैसे निकाल सकते है . मुझे उम्मीद है कि अब से आपको पैसे निकलने money withdrawal करनें में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी .
How To Withdrawal Money From BOI ATM Machine Hindi Video Tutorial
आप यहाँ और भी बैंकों के ATM से पैसे निकलना सिख सकते है . इनमें से कुछ के links मैं नीचे दे रहा हूँ .
- PNB ATM Se Paise Kaise Nikale ? Puri Jaankari With Image And Video
- BOI Net Banking Ghar Baithe Online Activate Kaise Kare ?
अगर आपके नजर में और कोई भी ब्यक्ति है जो बैंकिंग में नया है उसको इस पोस्ट को जरुर से SHARE करें . साथ ही Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में इसको Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply