अगर आपके पास बैंक अकाउंट है तो आप bank IFSC Code से अच्छी तरह परिचित होगे | ifsc Code full form / meaning in english “Indian Financial System Code” होता है ओर ifsc का फुल फॉर्म पूरा नाम हिंदी में “भारत वित्तीय प्रणाली संहिता होता है। इसका उपयोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन NEFT ट्रांजैक्शन, IMPS ट्रांजैक्शन …. इत्यादि, मैं पैसों के लेन-देन में किया जाता है। इसलिए इसकी जरूरत हमें पड़ती ही रहती है यही कारण है कि जिनको आपने बैंक ब्रांच का IFSC Code पता नहीं रहता है उनके मन में इस तरह के सवाल सुनते रहते हैं-
IFSC कोड कैसे पता करें? बैंक का IFSC कोड कैसे निकाले? How to find bank ifsc code? Ifsc code कैसे निकाला जाता है? अपने बैंक का ifsc code search कैसे करें?
Inhe Bhi Jaane:-
- Loan Kya Hota Hai? Types Of Loans In India, Fyade, Nuksaan In Hindi.
- Bank Account Transfer Application Kaise Likhe? In Hindi & English
क्या आपके मन में भी इस तरह का कोई सवाल घूम रहा है? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। हम इस पोस्ट में आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसमें आप किसी भी बैंक का IFSC कोड 01 मिनट से भी कम समय में पता कर सकते हैं। इस तरीके को सीखने के लिए आपको बस इस पोस्ट को पूरा पढ़ जाना है।
Bank IFSC Code Check Karne Ke Tarike?
दोस्तों आप यह काम 3 तरह से कर सकते हैं?
- Offline बैंक का ifsc कोड पता करना।
- ऑनलाइन बैंक ifsc कोड चेक करना।
- मोबाइल ऐप से ifsc code search करना।
चलिए अब इनको एक एक करके डिटेल में जानते हैं।
Offline Bank Ka IFSC Code Kaise Pata Kare?
ऑफलाइन भी कई तरीकों से आई.एफ.एस.सी. कोड पता किया जा सकता है। जैसे-
- पासबुक :- अगर आपके पास अपना बैंक पासबुक है तो उसमें भी आपके ब्रांच का ifsc कोड लिखा हुआ मिल सकता है। बहुत सारे बैंक अपने पासबुक में इसको प्रिंट करते हैं।
- बैंक चेक बुक :- अगर आपके पास अपना चेक है तो उसमें भी ब्रांच का ifsc कोड लिखा हुआ रहता है।
- ब्रांच जाकर :- अगर आपका बैंक ब्रांच नजदीक है या आपको ब्रांच जाने में किसी तरह का दिक्कत नहीं है तो अपने ब्रांच जाकर भी आप ifsc code पता कर सकते हैं। ब्रांच का कोई भी कर्मचारी इसकी जानकारी आपको दे देगा।
अगर आपको ऊपर बताए तरीकों से ifsc कोड नहीं मिल पा रहा है तो बिल्कुल भी निराश ना हो। इसके लिए और भी ऑनलाइन तरीके अभी बचे हुए हैं।
साथी अगर आपका बैंक फस्क कोड उत्तर बताए तरीकों से मिल गया पर फिर भी इसका ऑनलाइन प्रोसेस जाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आगे भी पढ़ सकते हैं।
Bank IFSC Code Kaise Pata Kare? Online Process.
इसके लिए आप नीचे के स्टेप्स को फॉलो कीजिए-
स्टेप 1
आप इस वेबसाइट के ऊपर मेन मेनयू के “Code Finder” ऑप्शन को क्लिक करें। अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे। इनमें से “IFSC Code Finder” पर क्लिक कर दे।
या फिर आप सीधा Code.ExplainMeBanking.Com वेबसाइट में विजिट कर सकते हैं।
इस तरह से आप एक ऑनलाइन ifsc कोड पता करने वाले वेबसाइट में पहुंच जाएंगे।
स्टेप 2
यहां पर आपको कुछ डिटेल्स डालने पड़ेंगे-
- सबसे पहले “Select a Bank” को क्लिक करके आए हुए बैंकों के लिस्ट में से अपने बैंक को सेलेक्ट कर ले।
- अब इसके नीचे के ऑप्शन “Select a State” को क्लिक करके आपका ब्रांच जिस भी राज्य में है उसको सेलेक्ट करें।
- इसके बाद “Select a District” को क्लिक करें अभी उस राज्य के सभी डिस्ट्रिक्ट का लिस्ट आ जाएगा। इनमें से आपका ब्रांच जिस भी जिला मैं है उसको सेलेक्ट कर ले।
- अब लिस्ट में “Select a Branch” में क्लिक करके उस ब्रांच को सेलेक्ट करें जिसका IFSC कोड आप जानना चाहते हैं।
जैसे ही आप इतना प्रोसेस फॉलो करेंगे इसके नीचे एक सेक्शन खुल जाएगा और उसमें उस ब्रांच का फुल डिटेल दिखा रहेगा। इन डिटेल में से एक IFSC Code भी लिखा रहेगा। इसको यहां से कॉपी करके या लिखकर रख सकते हैं।
है ना यह बैंक ifsc कोड चेक करने का बहुत ही आसान तरीका ??? हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताइएगा।
Mobile App Se Bank Ka IFSC Code Kaise Nikale?
दोस्तों मोबाइल एप्स से भी इस कोड को तुरंत पता किया जा सकता है।
स्टेप 1
सबसे पहले Google Play Store में चले जाएं। वहां जाकर “Explain Me Banking” ऐप को सर्च कर ले। इस ऐप को पहले “Install” करें फिर “Open” करें।
स्टेप 2
अब यह ऐप आपके मोबाइल में खुल जाएगा। यहां से आप अपने बैंकिंग एवं फाइनांस को आसान बनाने वाले कई टूल्स का एक ही जगह पर उपयोग कर सकते हैं।
यहां आए हुए ऑप्शन में से “Bank IFSC Code Finder” को सेलेक्ट करें।
स्टेप 3
अभी आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। इस पेज में आप जिस बैंक के ब्रांच का IFSC कोड सर्च करना चाहते हैं उससे रिलेटेड कुछ डिटेल्स सेलेक्ट करना पड़ेगा।
- सबसे पहले “Select a Bank” को क्लिक करके उस बैंक को सेलेक्ट कर ले जिसका आई. एफ. एस. सी कोड जानना चाहते हैं।
- अब इसके नीचे के “Select a State” को क्लिक करके उस राज्य को सेलेक्ट कर ले जिसमें वह ब्रांच है।
- इसके नीचे के “Select a District” को क्लिक करके उस डिस्ट्रिक्ट को सेलेक्ट कर ले जिसमें वह ब्रांच है।
- लास्ट में “Select a Branch” को क्लिक करके अपने ब्रांच को सेलेक्ट कर ले।
अब आपका काम खत्म अभी इसके नीचे में एक सेक्सन खुल जाएगा जिसमें उस बैंक का IFSC Code लिखा हुआ रहेगा। यहां से इसे कॉपी करके अपना काम कर सकते हैं।
इसके साथ ही यहां पर उस बैंक के ब्रांच के बारे में और भी जानकारी जैसे – बैंक MICR Code, ब्रांच का एड्रेस, कस्टमर नंबर, वेबसाइट, इत्यादि भी लिखा हुआ मिल जाएगा।
- Bank Account Me Mobile Number Change Kaise Karwaye? 4 Sabse Aasaan Tarike
- Block Hue ATM Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare? Complete Process
- Mutual Fund Kya Hai? Iske Types, Benefits Aur Nuksaan Ki Detail Jankari
अब हमें पूरी उम्मीद है कि आपके मन में जो भी सवाल थे जैसे – बैंक ifsc कोड कैसे चेक करें? बैंक का ifsc कोड कैसे निकाले? बैंक का ifsc code search कैसे करें? इनका जवाब आपको मिल गया होगा। और अब इससे रिलेटेड आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।
अगर यह जानकारी आपको पसंद आया तो इस पोस्ट को SHARE भी कर सकते हैं। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Leave a Reply