दोस्तों क्या आपको अपने बैंक अकाउंट में एक New ATM Card Apply करना है और आप इसके लिए प्रोसेस ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि अभी हम कंप्लीट रिसर्च करके यहां पर आए हैं और आपको ATM Card Apply या Debit Card Apply करने के पूरे 5 प्रोसेस बताने जा रहे हैं और यह पांचो प्रोसेस एक से बढ़कर एक प्रोसेसेस हैं जिसका यूज करके आप बड़ी ही आसानी से अपने लिए एक न्यू डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर लेंगे।
हम यहां पर आपसे सिर्फ एक रिक्वेस्ट करना चाहेंगे कि आप प्लीज इस पोस्ट को अंत तक जरुर देखे क्योंकि अभी हम इस पोस्ट में जो प्रोसेस बताएंगे वह सबसे हार्ड से सबसे आसान प्रोसेस की ओर बढ़ेंगे तो अगर आप लास्ट तक पोस्ट में बने रहेंगे तो हो सकता है कि आप सबसे आसान तरीके को जान जाए और आपका मेहनत बच जाये और बड़ी आसानी से आप अपने लिए एटीएम कार्ड अप्लाई कर ले।तो चलये बिना समय गवाए सबसे पहले हम एक साथ उन सारे तरीको को जान लेते हैं उसके बाद हम एक एक को डिटेल में जानेंगे ।
ATM Card Apply / Debit Card Apply करने के 5 सबसे आसान तरीके
- ATM Card Apply Through Form Fillup
- ATM Card Apply Through Application
- Debit Card Apply Through Mobile Banking
- Debit Card Apply Through Net Banking
- ATM Card Apply Through Official Website
दोस्तों अगर हम इन सारे तरीको को ऑनलाइन और ऑफलाइन दो तरीको में बांटे तो हमें तीन online और दो ऑफलाइन तरीके मिलते हैं जिसमे 1 और 2 ऑफलाइन हैं और 3 ,4 ,5 ऑनलाइन हैं परन्तु सारे के सारे प्रोसेस आसान हैं इसलिए सबसे पहले हम ऑफलाइन तरीको को डिटेल में समझेंगे उसके बाद ऑनलाइन ।
इन्हें भी जाने
- Loan Kya Hota Hai? Types Of Loan In India, Fayde, Nuksaan In Hindi
- Mutual Fund Kya Hai? Iske Types, Benefits Aur Nuksaan Ki Puri Jankari.
ATM Card Apply कैसे करे Through Form Fillup
दोस्तों अगर आपने एटीएम कार्ड अप्लाई के लिए इस मेथड को चुना हैं तो हम आपको बता दे की यह एक ऑफलाइन तरीका हैं और आपको इसके लिए अपने बैंक से सम्बंधित ब्रांच में विजिट करना पड़ेगा परन्तु आप घबराये नहीं यह प्रोसेस बहुत ही आसान हैं। आप निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे आपका काम पूरा हो जायेगा।
- अपने बैंक अकाउंट से रिलेटेड डिटेल्स लेकर अपने ब्रांच विजिट करें।
- वहां पर जाने के बाद वहां के इम्प्लोय को जब आप बोलेंगे तो वह आपको ATM Card Application Form या डेबिट कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म दे देंगे।
- जिसको आपको फिल्लप करना रहता है यह फॉर्म बहुत ही आसान होता है जिसको भरने के लिए आपको सिर्फ अपने बैंक अकाउंट से रिलेटेड डिटेल्ड , वह एड्रेस जहा से आप एटीएम कार्ड लेंगे उसे भरना रहता हैं और बस आपका फॉर्म फिल्लप कंप्लीट हो जायेगा।
- जब यह फॉर्म फिलऑफ कर लेंगे तो इसको आप अपने ब्रांच में सबमिट कर दीजिए वहां के इंप्लाइज आपके ATM Card Apply कर देंगे और 15 से 20 दिन या हो सकता है 1 महीने के अंदर आपको आपका कार्ड मिल जाएगा।
इन्हें भी जाने
- ATM Card Unblock Application In HIndi & English Format
- ATM Transaction Failed Complaint Form Pdf Download [Transaction Failed But Amount Debited]
ATM Card Apply Through Application
दोस्तों कभी -कभी आप जाएंगे ब्रांच में तो वहां पर बोला जाएगा कि हमारे पास ATM Card Application Form नहीं है और यही से निकलता है एटीएम कार्ड को अप्लाई करने का दूसरा ऑफलाइन प्रोसेस लेकिन इस कंडीशन में आप बिलकुल भी सेड न हो क्युकी यह प्रोसेस भी बहुत आसान हैं। आप निचे का स्टेप्स को पढ़कर अपना काम कर सकते हैं ।
- आपको एक सादे पेपर में ब्रांच मैनेजर के नाम पर एक एप्लीकेशन लिखना रहता हैं।
- जिसमे याप यह लिखे की हमारे यह बैंक अकाउंट इस ब्रांच में है और अब मैं इस बैंक अकाउंट के साथ एक एटीएम कार्ड या Debit Card Apply करना चाहता हूं।
- वहा के इम्प्लोय आपके एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर देंगे और 15 से 20 दिन के अंदर आपका न्यू कार्ड मिल जायेगा ।
दोस्तों अगर आपको यह समझ में नहीं आ रहा हैं की एप्लीकेशन कैसे लिखना हैं और उस एप्लीकेशन में क्या क्या मेंशन करना हैं तो आपका टेंशन लेना जाहिर हैं इसलिए मै अब एप्लीकेशन लिखने का हिंदी और इंग्लिश दोनों फोर्मेट बता रहा हु उसे पढ़कर आप आसानी से लिख सकते हैं ।
इन्हें भी जाने
- Application For Closing Bank Account. Bank Account Band Karne ke Liye Application.
- Bank Account Transfer Application Kaise Likhe ? In Hindi And English
ATM Card Apply Application कैसे लिखे [ हिंदी में ]
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम , शाखा का नाम
विषय :- एटीएम कार्ड अप्लाई हेतु आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ____ (आपका नाम) ____ है | मेरा खाता संख्या 1234 ****1423 (आपका खाता संख्या), कस्टमर आई. डी. 12346578 (आपका कस्टमर आई. डी.) आपके शाखा ____ (शाखा का नाम) ____ में है | सर मुझे किसी भी तरह के मनी ट्रांजेक्सन और ऑनलाइन ट्रांजेक्सन के लिए बैंक में विजिट करना ही पड़ता हैं और इससे मेरे समय की भी बर्बादी होती हैं इसलिए मुझे एटीएम कार्ड की जरुरत हैं।
अतः श्री मान से अनुरोध है मुझे नया एटीएम कार्ड देने की कृपा करें | इसके लिए सदा मै आपका आभारी बना रहूँगा |
आपका विश्वासी
हस्ताक्षर
नाम :-
खाता संख्या :-
कस्टमर आई. डी. :-
नया मोबाइल नंबर :-
ATM Card Apply Application कैसे लिखे [ इंग्लिश में ]
To,
The Branch Manager
Union Bank Of India.
Branch Name.
Subject :- Application for apply a new ATM card / Debit card.
Respected Sir,
I ……(your name)…… holding a bank account number 2319****9123 ……(your ubi account number)…… in your branch ……(branch name )…… . I want to attract your branch attention that i have a lot of difficulty in money transactions and online transactions. So i want to apply a new ATM card.
I request you to issue a new ATM card for me as soon as possible. I will always be grateful for this.
Your Faithfully
Signature
Name :-
Account Number :-
Contact Number :-
इन्हें भी जाने
- ATM Green PIN Kya Hai ? Iske Generation, Benefits And Features Ki Puri Jaankari
- Bank Account Address Proof Documents or Bank Account Address Change Documents Complete List
Debit Card Apply Through Mobile Banking
बहुत सारे बैंक आज के टाइम में ऐसे हैं जो कि अपने मोबाइल बैंकिंग एप में ही एटीएम कार्ड का अप्लाई करने का ऑप्शन प्रोवाइड कर दे रहे हैं ताकि लोग अपने घर बैठे ही अपना न्यू एटीएम कार्ड अप्लाई कर सके परन्तु इसके लिए आपके पास सिर्फ अपने बैंक का मोबाइल बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हैं तो निचे के स्टेप्स को फॉलो कीजये ।
- अगर आपका नंबर रजिस्ट्रेशन है तो उसमें लॉगिन कर लीजये ।
- वहां पर जाने के बाद आपको एक कार्ड सेक्शन मिल जाएगा वहां पर जाइए।
- वहां पर Apply New Card के लिए एक लिंक दिया रहता हैं लेकिन अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग तरीको से लिखा रहता हैं जैसे अप्लाई न्यू कार्ड, अप्लाई डेबिट कार्ड इत्यादि वहा जाकर जब आप कुछ डिटेल्स भरेंगे आपका कार्ड अप्लाई हो जाएगा। इस कंडीशन में भी 15 से 20 दिन के अंदर आपका कार्ड बन कर आ जाता है।
Debit Card Apply Through Net Banking
बहुत सारे बैंक अभी के टाइम में ऐसे हो गए हैं जो कि नेट बैंकिंग के अंदर ही एक ऐसा फैसिलिटी प्रोवाइड कर दे रहे हैं जिसका यूज करके आप अपने लिए एक न्यू एटीएम कार्ड का अप्लाई कर सकते हैं ।इसके आपके बैंक का नेट बैंकिंग आपके पास होना जरूरी है।अगर आप घर बैठे इस मेथड से अपने कार्ड को अप्लाई करना चाहते हे तो निचे के स्टेप को ध्यान से पढ़े ।
- अगर आप नेट बैंकिंग का यूज करते हैं तो उसमें लॉगिन कर ले।
- वहां पर एक कार्ड सेक्शन मिलेगा या सर्विस टैब मिलेगा वहां पर जाइए और बड़ी आसानी से आपको वहां पर एक लिंक मिल जाएगा जिस का यूज करके आप अपने लिए एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं ।
- इस कंडीशन में भी 15 से 20 दिन के अंदर आपका कार्ड बन कर आ जाता है।
इन्हें भी जाने
- Bank Account Me Mobile Number Register Karwane Ke 4 Easiest Methods
- ATM Card Number कैसे पता करें ? 6 सबसे आसान तरीके
- New ATM Card Ko Activate Kaise Kare ? How To Activate New ATM Card In Hindi ?
ATM Card Apply Through Official Website
दोस्तों बहुत सारे कस्टमर ऐसे हैं जो कि नेट बैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो कुछ बैंकों ने इस प्रॉब्लम को भी आईडेंटिफाई किया और इसीलिए उन्होंने अपने ऑफिशियल वेबसाइट में ही एक सर्विसेस टैब करके ऑप्शन प्रोवाइड किया है। जहां पर जाने के बाद आपसे आपके बैंक अकाउंट से रिलेटेड बहुत सारे डिटेल्स मांगे जाते हैं जैसे आपको किस टाइप का एटीएम कार्ड चाहिए वह डिटेल्स ली जाती है और उसके बाद आपके एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई हो जाता है ।इस कंडीशन में भी 15 से 20 दिन के अंदर आपका कार्ड बन कर आ जाता है।
लेकिन आपको कैसे पता चलेगा कि आपका बैंक इन पांचों में से कौन कौन सा प्रोसेस अवेलेबल करवाता है इसके लिए हमने अलग-अलग बैंक का कम्प्लीट पोस्ट लिख रखा हैं जिसे पढ़कर आप जान सकते हैं कि आपका बैंक कौन कौन सा प्रोसेसर अभिलेबल करवाता है और आप किस तरह से अपने लिए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैै।अतः हम निचे कुछ बैंक का लिंक दे रहे है जिसे पढ़कर आप अपने बैंक के बारे में कम्प्लीट जानकारी पा सकते हैं और बाकि के बैंक की जानकारी आप हमारी वेबसाइट में सर्च करके पा सकते हैं। इसलिए हमें उम्मीद है की आप इस पोस्ट को पढ़कर अपने काम को सफलता पूर्वक कर पाएंगे।
- UCO Bank ATM Card Apply Online / Debit Card Online Apply Complete Process
- Union Bank Of India ATM Card Apply / Application Process Kaise Kare?
- Canara Bank ATM Card Apply Online / Debit Card Online Apply Process
- Baroda Up Gramin Bank ATM Card Apply / Debit Card Apply Complete Process
- SBI ATM Card Online Apply / Debit Card Apply Online Process
इस पोस्ट को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद्।
Leave a Reply