HDFC ATM PIN Generate करनें की जरुरत हमें तब पड़ती है जब HDFC bank New ATM / Debit card को Activate करना रहता है या फिर ATM PIN भूल जाते है और उसको forgot / reset करना रहता है .
पहले के समय में जब भी हमें एच.डी.एफ.सी. बैंक का नया एटीएम कार्ड मिलता था तो उसको एक्टिवेट करनें के लिए साथ ही अगर कभी हम hdfc card PIN भूल जाते थे तो उसको फॉरगॉट या रिसेट करनें के लिए hdfc bank के ब्रांच में जाना पड़ता था . इस तरह से इन दोनों कामों के लिए ब्रांच में बार-बार जानें से हमें काफी दिक्कत होती थी और हमारा समय भी बर्बाद होता था.
लेकिन जब से इस बैंक नें HDFC ATM PIN generation & activation का सर्विस स्टार्ट किया है ये दोनों काम अब आप बड़ी ही आसानी से बिना ब्रांच गए भी कर सकते है . लेकिन इसके लिए इसका जो प्रोसेस है वो आपको पता होना जरुरी है ताकि ये काम आप कर सकें .
अगर आप इन दोनों में से कोई भी काम करना चाहते है तो इस पोस्ट में अंत तक बने रहें . इस पोस्ट में हम इसके पुरे प्रोसेस को डिटेल में बताने जा रहे है जिससे आप बिंदास होकर ये काम कर सकते है. तो चलिए अब हम इसके तरीकों को जान लेते है .
Inhe Bhi Jaane :-
- HDFC Bank Balance Missed Call Se Kaise Check Kare ?
- BOB Mobile Banking Ghar Baithe Register & Activate Kaise Kare ?
HDFC ATM PIN Generate Karne Ke Tarike
इसके लिए आपको यह जानना जरुरी है कि hdfc bank अपनें कार्ड होल्डर्स को green PIN generate करनें के 2 तरीके प्रोविडे करता है .
- HDFC ATM PIN generate through SMS
- Online HDFC debit card PIN generation through Net Banking.
चुकी हरेक के पास hdfc netbanking नहीं रहता है इसलिए इस पोस्ट में हम इसके पहले तरीके के बारे में बताने जा रहे है . यह आसान भी है और इसका उपयोग हरेक व्यक्ति कर सकता है.
HDFC ATM PIN Generate Kaise Kare ? Through SMS
इसके लिए आपको एक sms भेजना पड़ता है . सबसे पहले आप अपनें mobile में नीचे बताये फोर्मेट में एक SMS टाइप कीजिये .
SMS में सबसे पहले कैपिटल लैटर में “REPIN” लिखें और फिर 1 space देकर अपनें ATM card का last 4 digit type कर दें .
Format :- REPIN<space>Last 4 digit of ATM Number
Example :- REPIN 1234
इस तरह से इस मेसेज को टाइप कर लेने के बाद इसको अपनें registered mobile number से hdfc sms banking number 5676712 में भेज दें. आपके इस मेसेज को भेजते ही बैंक की तरफ से आपको रिप्लाई में एक SMS आएगा . इस SMS में आपको 6 digit OTP लिखा हुआ मिल जायेगा . यही OTP आपका green PIN है जो आपनें अभी-अभी जेनेरेट किया है .
इतना प्रोसेस करनें पर आपका काम पूरा नहीं होगा अभी इस OTP को activate करना पड़ेगा . इसको activate करनें के बाद आपका काम पूरा हो जाएगा. तो चलिए अब हम इसके बारे में भी जान लेते है.
- Payments Bank In India Puraa List Unke Headquarter, Website Ki Puri Jaankari
- SBI Green Remit Card Kya Hai ? Iske Benefits, Charges, Limit
HDFC ATM PIN Generate Karne Ke Baad Activate Kaise Kare ?
जब आपको यह hdfc atm green pin मिल जाये तो इसको लेकर आप किसी भी HDFC Bank ATM में चले जाएँ . इसके बाद नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें .
- सबसे पहले अपनें एटीएम कार्ड को वहाँ के ATM machine में “Insert” कर दें.
- अगले स्क्रीन में आपको कुछ लैंग्वेज दिखाया जायेगा लेकिन आपको किसी भी Language को सेलेक्ट नहीं करना है . इसी स्क्रीन के लास्ट में “Input your One Time Password to create the new ATM PIN” का आप्शन मिल जायेगा इसपर क्लिक करें .
- अगले स्क्रीन में आपको आपका 6 digit OTP माँगा जायेगा . यहाँ आपनें जो hdfc atm pin generate किया है उसके मेसेज में आये OTP को enter कर दें और इसी स्क्रीन के “Correct” पर क्लिक करें .
- अब अगले screen में आपको आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर माँगा जायेगा . यहाँ अपर आपके hdfc bank में registered mobile number इंटर करके इसी स्क्रीन के “Correct” पर क्लिक करें .
- इसके बाद वाले स्टेप में “Please enter your 4 digit PIN” लिखा हुआ आ जायेगा . आप अब अपना मनपसंदीदा एक 4 digit का PIN enter कर दें . इस प्रोसेस के बाद यही PIN आपका HDFC bank ATM PIN बन जायेगा .
- अगले स्टेप में “Please re-enter your 4 digit PIN” लिखा हुआ आ जायेगा . जो नया PIN आपने पिछले स्टेप में डाला था हसे ही दुबारा से यहाँ इंटर कर देना है . अब आप New PIN को दुबारा enter कर दें.
- जैसे ही आप new PIN को 2 बार एंटर कर देंगे इसके बाद ATM screen में “ Your PIN has been changed” लिखा हुआ आ जायेगा .
बधाई हो ! आपनें इस पुरे प्रोसेस को कम्पलीट कर लिया है . अब आप जिस भी काम से यह प्रोसेस कर रहे थे आपका वह काम पूरा हो जायेगा . यानी कि अगर आप hdfc bank ATM / Debit card activate कर रहे थे तो वह एक्टिवेट हो जायेगा. और अगर अपना hdfc ATM PIN भूल गए थे और उसे reset कर रहे थे तो यह काम भी हो जायेगा .
अब आपको ध्यान रखना है कि इसके बाद आप जब भी इस एटीएम / डेबिट कार्ड को इस्तेमाल करें तो अभी-अभी जो भी new PIN आपनें बनाया है उसी का उपयोग करें . यही new PIN आपका ATM PIN बन गया है . तो था ना कितना आसान तरीका और इसमें आपको ब्रांच जाकर परेसान होने की कोई जरुरत नहीं पड़ी .
आपनें अभी HDFC ATM PIN Generate & Activate करनें का पूरा जानकारी ले लिया है . इस प्रोसेस का उपयोग करके कभी भी आप ये दोनों काम कर सकते है .
Inhe Bhi Jaane :-
- HDFC Missed Call Banking Me Registration Aur Enquiry Ki Puri Jaankari
- Wrong PIN Se Block Hue Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
आप इस वेबसाइट में banking से जुडी सभी तरह की जानकारी FREE में पढ़ सकते है . इस वेबसाइट में लिखे पोस्ट को पढ़ते रहिये और अपने बैंकिंग को आसान बनाते रहिये . धन्यवाद
Ramesh agarwal says
After sending sms REPIN _ _ _ _
getting reply as service is expired
Kindly advise.
Suraj Kumar says
Try after some days