दोस्तों, Punjab National Bank एक प्रतिष्ठित बैंक है जो अपने कस्टमर्स का हरेक तरह से मदद करनें का कोसिस करता है . यह समय-समय पर ऐसी सुविधाएँ देता रहता है जिससे हमारा बैंकिंग से रिलेटेड काम आसान हो सके. इसी कड़ी में इन्होनें PNB ATM PIN generate करनें का सुविधा प्रोवाइड किया है .
PNB ATM green PIN generation का यूज करके हम अपनें PNB new ATM card को activate भी कर सकते है और कभी इसके पिन को भूल जाएँ तो इसको खुद से forgot / reset भी कर सकते है .
इन कामों को करनें में पहले हमें बहुत दिक्कत होता था लेकिन अब ये काम बड़ी ही आसानी से 5 मिनट से भी कम टाइम में कर सकते है . अगर आपको इनमें से कोई भी काम करना है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए .
PNB ATM PIN Generate Karne Ke Tarike
पंजाब नेशनल बैंक एक ऐसा बैंक है जो debit card Green PIN generate करनें के 3 तरीके प्रोवाइड करता है .
- PNB ATM PIN Generation through PNB ATM machine
- Online PNB Debit Card Green PIN Generation without Internet Banking
- PNB ATM card Green PIN Generation through PNB Net Banking
इसके पहले तरीके के बारे में हमने पहले ही पोस्ट लिख रखा है जिसको आप ऊपर लिंक में क्लिक करके पढ़ सकते है . इसके पहले तरीके में आपको PNB के ATM machine में ही जाकर इसके प्रोसेस को पुरा करना पड़ता था . जिससे लोगों को दिक्कत होती थी इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको इसके दुसरे तरीके के बारे में बताएँगे .
इसके दुसरे तरीके में आप पूरा प्रोसेस घर बैठे online कर सकते है जिससे यह काम आसान हो जाता है . तो अब आप तैयार हो जाइये इसके online प्रोसेस को जानने के लिए.
घर बैठे Online PNB ATM PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
इसका कम्पलीट प्रोसेस 2 पार्ट में बंटा हुआ है . दोनों पार्ट को पूरा करने के बाद ही आपका काम पूरा होगा . इसके दो पार्ट को देखकर घबराइए नहीं क्योंकि ये छोटे-छोटे पार्ट है.
- SMS Se PNB ATM PIN Generate Karnaa
- Online Is PNB Green PIN Ko Activate Karnaa
चलिए अब हम इसके दोनों पार्ट को 1-1 करके डिटेल में जान लेते है .
1. SMS Se PNB ATM PIN Generate Karnaa
सबसे पहले हमें PNB में registered mobile number से एक message भेजकर ग्रीन पिन जेनेरेट करना पड़ेगा .
इसके लिए आप अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जाकर एक message टाइप करें . मेसेज में सबसे पहले capital letter में “DCPIN“लिखे इसके बाद एक space छोड़ दें और अपने “PNB ATM Card 16 digit number” टाइप कर दें.
Format :- DCPIN<Space><16 digit ATM Card Number>
Example :- DCPIN 1234123412341234
इस मेसेज को टाइप कर लेने के बाद इसे अपने PNB bank registered mobile number से 5607040 पर सेंड कर दें .
अगर आप इंडिया से बाहर के कस्टमर है तो इसी मेसेज को टाइप करके रजिस्टर्ड नंबर से 9264092640 में भेज दें.
जैसे ही आप इस मेसेज को भेज देंगे उसके थोड़ी देर में उसी मोबाइल नंबर में PNB की तरफ से रिप्लाई में एक मेसेज आएगा. इस message में 6 digit OTP लिखा हुआ होगा . यही 6 digit OTP आपका PNB ATM Green PIN है जिसको आपने अभी-अभी generate किया है .
यहाँ पर हमारा PNB ATM PIN generate करनें का पहला पार्ट पूरा हो जायेगा . आप इस मेसेज में आये 6 डिजिट PIN को रखे रहे , इसकी जरुरत हमें आगे पड़ेगी. अब बारी आती है इसको activate करनें की जिससे हमारा काम पूरा हो जाये .
Inhe Bhi Jaane :-
- Punjab National Bank ATM Card / Debit Card Apply कैसे करें ?
- ATM / Debit Crad Expired Hone Wala Hai. New Card कैसे मिलेगा ?
2. Online Is PNB Green PIN Ko Activate Karnaa
इसका यह पार्ट भी आसान है बस नीचे बताये प्रोसेस को आप अच्छे तरह से फॉलो करें .
Step 1.
- अब आपके पास mobile, laptop, computer जो भी है उसके ब्राउज़र में PNB bank का official website www.pnbindia.in को ओपन कर लें .
- इस वेबसाइट के मेनू बार में आपको 1 आप्शन मिलेगा “E-services” का इसपर जाएँ .
- इस आप्शन में जाने पर इसके नीचे और बहुत सारे आप्शन आ जायंगे . इनमें से आप “Green PIN – Debit Card” पर क्लिक करें .
Step 2.
अगले पेज में आपको pnb atm pin generate करनें से रिलेटेड कुछ इनफार्मेशन पढनें को मिल जायेगे . इसी पेज के सबसे ऊपर में आपको 1 आप्शन “Generate Debit Card PIN” मिलेगा . आप इस आप्शन पर क्लिक करें .
Step 3.
अगले पेज में आप PNB online banking के लॉग इन पेज में आ जायेंगे . यहाँ पर आपको इसके राईट साइड के सबसे नीचे में देखना है . इस पेज के नीचे राईट साइड में आपको फिर से “Generate Debit Card PIN” मिलेगा . आप इस आप्शन पर क्लिक करें .
Step 4.
इसके बाद वाले पेज में आपसे आपका PNB account number enter करनें को बोला जाएगा . यहाँ आप अपनें PNB bank account का पूरा number इंटर कर दें . अकाउंट नंबर इंटर करनें के बाद इसी पेज के “Continue” बटन पर क्लिक करें .
Step 5.
जैसे ही आप इतना प्रोसेस करेंगे आपके रजिस्टर्ड नंबर में बैंक की तरफ से एक मेसेज में 4 डिजिट OTP आएगा . इस मेसेज में आये हुए OTP को अगले पेज में इंटर कर दें . OTP इंटर करनें के बाद इसी पेज के “Continue” बटन पर क्लिक करें .
Step 6.
अगले पेज में आपको ATM card से related कुछ इनफार्मेशन भरनें को बोला जाएगा .
- इसके सबसे ऊपर वाले बॉक्स में अपनें PNB ATM / debit card number को एंटर कर दें .
- इसके नीचे वाले बॉक्स में हमने इसके पहले वाले पार्ट में जो 6 digit PNB ATM PIN generate करके रखा हुआ है उसको इंटर कर दें.
- सबसे नीचे वाले बॉक्स में आप इसके ऊपर में जो भी CAPTCHA लिखा हुआ है उसको सेम-टू-सेम लिख दें .
ये सभी जानकारी अच्छी तरह से फिल उप करनें के बाद इसी पेज के “Submit” बटन पर क्लिक करें .
Step 7.
अगले पेज में आपका new PIN इंटर करनें के 2 बॉक्सेस आ जायेंगे . अब आप अपने PNB ATM / debit card के लिए जो भी 4 digit का PIN बनाना चाहते है उसको इसके दोनों बॉक्सेस में भर दें . इस प्रोसेस के बाद आपको इसी PIN का इस्तेमाल करना पड़ेगा .
दोनों बॉक्सेस में सेम PIN एंटर करनें के बाद इसी पेज के “Submit” बटन पर क्लिक करें .
Step 8.
बस आपका काम पूरा हो जायेगा और अगले पेज में “Your debit card PIN has been set” लिखा हुआ आ जायेगा . इसका मतलब है कि आपके कार्ड का पिन सेट हो गया है .
यहाँ पर आप जिस भी काम से इस प्रोसेस को कर रहे थे वह कम्पलीट हो जायेगा . यानी कि अगर आप अपने एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कर रहे थे तो वह activate हो जायेगा औए अगर एटीएम पिन भूल गए थे तो उसका पिन reset हो जायगा .
Online PNB ATM PIN Generate & Activate Kaise Kare ? Without Net Banking, Video Tutorial
अब आप अपनें PNB debit card को अभी-अभी बनाये हुए PIN की सहायता से कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है . इसमें आपको कोई दिक्कत नहीं होगी . साथ ही इस Online PNB ATM PIN Generate करनें वाले प्रोसेस को करके जितनी बार चाहे ये दोनों काम घर बैठे कर सकते है .
आप इस वेबसाइट में Punjab Nation Bank से जुड़े इसी तरह के और भी बहुत सारे जानकारी फ्री में पढ़ सकते है . इनमें से कुछ के लिंक्स मैं नीचे दे रहा हूँ आप इनमें क्लिक करें और ये जानकारी ले लें .
- PNB Me Mobile Number Register Ya Change कैसे करें ? पूरी जानकारी
- PNB Account Opening / Detail Update Ke Liye KYC Documents Ka Pura List
अगर आपको इस पोस्ट नें किसी भी तहर से हेल्प किया है तो इसको अपने family members के साथ जरुर से SHARE करें . और इसको social media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Neha says
Arey mere pe 6 digit kro ni aara… 5607040 iss no pe msg hi ni jaara.
EMB Team says
Kuch din baad phir se try kare, agar phir bhi nahi aata hai to aapka mobile number aapke bank account registered nahi hoga, usko phir se registered karwa le.
Mahi bawane says
Online payment ke liye debited card kyse activate kare pls bato
EMB Team says
Contact Your Branch Or Customer Care
Harendar Pal says
Mujhe Apne ATM ka pin number banana hi harendar Pal
Suraj Kumar says
Is post me bataye process ko follow kare, aapka naya pin ban jayega
Suraj says
Mujhe mere punjab national Bank ka Debit card chalu karna hai aur uska pin code aur 4 digits ka number janna hai
Suraj Kumar says
Iske upar humne alag se post likha hua hai jise aap yaha click karke padh sakte hai