हेल्लो दोस्तों, अगर आप Union Bank Of India के customer है और अपने new UBI ATM card को activate करना चाहते है या आप अपने पुराने ATM card का PIN भूल गए है . इस तरह के दोनों कंडीशन के लिए UBI ने एक बहुत ही अच्छा process निकला है जिसका नाम UBI ATM Green PIN Generation है .
UBI ATM Green PIN Generate & Activate करके आप बड़ी ही आसानी से ऊपर के दोनों काम कर सकते है . इसकी खास बात यह है कि इसके लिए आपको अपने bank का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है . आप कही से भी Union bank Green PIN Generate करके अपने card के लिए तुरंत new PIN बना सकते है.
UBI ATM Green PIN Generation Karne Ke Tarike
आप अपने Union bank ATM card के लिए Green PIN 2 तरह से Generate कर सकते है .
- UBI ATM Machine Se UBI ATM Green PIN Generation
- IVRS Se UBI ATM Green PIN Generation
इसके पहले तरीके के बारे में हमने पहले ही एक post लिख रखा है जिसको आप ऊपर उसके name में क्लिक करके पढ़ सकते है . उस process में थोड़ी सी दिक्कत यह है कि आपको किसी भी UBI ATM machine में जाना पड़ता है . इसके लिए आपको घर से बाहर जाना ही पड़ता है और UBI एटीएम मशीन को ढूँढना पड़ता है.
आज हम आपको इसके दुसरे process के बारे में बताने जा रहे है. इसके दुसरे process यानि IVRS वाले process में आपको कही भी जाने की कोई जरुरत नहीं . इससे आप घर बैठे ऊपर बताये दोनों काम कर सकते है . तो क्या आप तैयार है अपने कामो को घर बैठे करने के लिए ?
Inhe Bhi Jaane :-
- Wrong ATM PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
- SBI Bank Balance Sirf 1 Missed Call / SMS Se Kaise Kare ?
IVRS Se UBI ATM Green PIN Generate Kaise Kare ?
इस process से आप 24×7 कभी भी Union bank Green PIN Generate कर सकते है . यह process बहुत आसान है इसके लिए बस आप नीचे बताये प्रोसेस को फॉलो करें –
- इसके लिए आप सबसे पहले अपने UBI registered mobile number से UBI customer care number 1800222244 ( tall free ), 18002082244 ( toll free ), 08025300175 (paid) and 08025302510 (paid) इनमे से किसी भी number में call करे . इसके बाद option को अच्छी तरह से सुनकर उनको फॉलो करें.
- इसके बाद आपको कुछ option बोला जायेगा . इन options में से “Information on debit cards” के option को सेलेक्ट करे . ( Option 2)
- इसके बाद आगे फिर से कुछ option बोला जायेगा . इन option में से “Register for ATM PIN” को चुनें . (Option 4)
- अब आपको 16 digit debit card number enter करने को बोला जायेगा . अब आप अपने UBI ATM card का 16 digit number enter कर दें .
- इसके बाद आपको Expiry date enter करने को बोला जायेगा . आप अपने उसी ATM card का Expiry Date MMYY फॉर्मेट में enter करें . उदाहरण के लिए अगर आपके एटीएम कार्ड का expiry date 05/22 hai to aap 0522 enter करें .
- अब आपको 15 digit account number enter करने को बोला जायेगा . अब आप अपना UBI Account number enter कर दें .
- इसके बाद आपको आपका date of birth enter करने को बोला जायेगा . आप अपना Date Of Birth DDMMYY के फॉर्मेट में enter कर दें . उदाहरण के लिए अगर आपक date of birth 21/01/1993 hai to 210193 इस तरह से enter करें .
इतना process करने के बाद आपके registered mobile number में Union Bank Of India के तरफ से आपको एक message आएगा . उस message में 8 digit tracking id लिखा हुआ होगा . यही आपका UBI ATM Green PIN है जिसको आपने ऊपर के स्टेप्स को फॉलो करके generate किया है .
तो आपने देखा कि UBI ATM Green PIN generate करना कितना आसान है . लेकिन अभी आपका काम पूरा नहीं हुआ है इस Green PIN (8 digit tracking id) को validate (activate) करना पड़ेगा . इसको validate (activate) करने के बाद आपका काम पूरा हो जायेगा और आप अपने ATM card के लिए New PIN बना लेंगे .
Inhe Bhi Jaane :-
- ATM Card Expired Ho Gaya / Expire Hone Wala Hai. New ATM Card Kaise Milega ?
- ATM Card Ke PIN Ko Change Karte Rahna Kyon Jaruri Hai ? Resion, Benefits
तो चलिए अब हम इस Green PIN (8 digit tracking id) को validate करने का process भी जान लेते है .
IVRS Se UBI ATM Green PIN Validate (Activate) Kaise Kare ?
यह process भी बहुत आसान है इसके लिए आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे .
- आपको जब message आ जाये तब फिर से अपने UBI registered mobile number से UBI customer care number 1800222244 ( tall free ), 18002082244 ( toll free ), 08025300175 (paid) and 08025302510 (paid) इनमे से किसी भी number में call करे . इसके बाद option को अच्छी तरह से सुनकर उनको फॉलो करें.
- इसके बाद कुछ option बोला जायेगा इनमें से “Generating of ATM PIN” को सेलेक्ट करें .(Option 5)
- अब आपको 16 digit Debit card number enter करने को बोला जायेगा . यहाँ आप अपने उसी ATM card का 16 digit number enter कर दें .
- अब आपको 3 digit CVV number enter करने को बोला जायेगा . अब आप अपने उसी ATM card का CVV number enter कर दें .
- इसके बाद आपको 8 digit tracking id enter करने को बोला जायेगा . यहाँ आप अपने SMS में आये 8 digit Tracking Id को enter कर दें .
- इसके बाद आपको New ATM PIN enter करने को बोला जायेगा . यहाँ आप ATM card के लिए जो भी अपने पसंद का PIN बनाना चाहते है उस 4 digit PIN को enter कर दें .
- जैसे ही आप अपना ATM PIN enter करेंगे उसके तुरंत बाद आपका ATM PIN confirmation के लिए दुबारा एंटर करने को बोला जायेगा . यहाँ आप दुबारा से उसी 4 digit ATM PIN को एंटर कर दें जिसको आपने पिछले स्टेप में enter किया था.
- इसके बाद आपको “PIN Change Successful” बोला जायेगा . इसका मतलब यह है की आपने इस process को complete कर लिया है.
जैस ही आप इतना process पूरा कर लेंगे आपका काम पूरा हो जायेगा . इसके बाद आपका UBI New ATM / Debit card activate हो जायेगा और अगर आप अपना PIN भूल गए थे और उसके लिए new PIN set कर रहे थे तो वह भी set हो जायेगा . अभी-अभी आपने जो New PIN बनाया है उसका use करके अब आप अपने UBI bank ATM card को कही भी, कभी भी use कर सकते है .
तो आपने देखा कि कितनी आसानी से आप घर बैठे UBI ATM Green PIN Generate & Activate कर सकते है . अब मुझे उम्मीद है की इस तरह के किसी भी कंडीशन में इस तरीके का उपयोग आप जरुर करेंगे . अगर आपके मन में अभी भी किसी तरह का सवाल है तो नीचे Comment Box में लिखें, हमें आपकी मदद करके ख़ुशी होगी.
Inhe Bhi Jaane :-
- Income TAX e-filing Website Me Account Banane Ki Detail Jaankari
- SBI Net Banking Ghjar Baithe Online Registration / Activate Kaise Kare ?
अपने Friends, Family Member की मदद करने के लिए इस Post को उनके साथ SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Sonal says
Is it safe?
Suraj Kumar says
Yes, it is totally safe.
Mk says
Nice