दोस्तों, अगर आप बैंकिंग के सेक्टर में नए है और आपने अभी-अभी new ATM Card लिया है, तो आपके मन में कई तरह के सवाल आ रहे होंगे. जैसे – ATM Ka Use Kaise Kare ? ATM Se Paise Kaise Nikale? How To Withdrawal Money From ATM ? etc
अगर वाकई में आपके मन में इस तरह का कोई भी सवाल आ रहा है तो आप सही जगह में पहूँच गए है . इस post में हम आपको इसी के बारे में स्टेप-बाय-स्टेप बताने जा रहा हूँ . आप बस धीरज रखकर इस post को पढ़ जाइये आपके सभी सवालो के जवाब आपको मिल जायेंगे .
अगर आपके पास new ATM Card है तो उसको सबसे पहले उसे activate करना पड़ेगा . आप अपने new ATM card को कैसे activate कर सकते है इसके बारे में हमने पहले से एक post लिख रखा है जिसको आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है .
अपने एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कर लेने के बाद आप तैयार हो जाते है, अपने एटीएम कार्ड को उपयोग करने के लिए . तो चलिए अब हम आपको सिंपल भाषा में बता देते है कि अब अपने एटीएम कार्ड का उपयोग करके ATM se paise कैसे निकाल सकते है .
ATM Se Paise / Money Kaise Nikale ?
इसके लिए आप अपने ATM card को लेकर किसी भी ATM में चले जाएँ .
- वहाँ पर आपको एक ATM Machine दिखाई देगा. आपको इसके राईट साइड में एक जगह पर LED ब्लिंक करती हुई नजर आ जाएगी . इस जगह पर अपना ATM card “Swipe” कर लें .
- आपके ATM card को स्वाइप करते ही ATM screen में बहुत सारे options आ जायेगा, इनमे से आपको “Banking” को सेलेक्ट करना है.
- इसके बाद उस screen में कुछ language आ जायेंगे . यहाँ दिखाए भाषा में से आपको जो भी पसंद है उसको आप सेलेक्ट कर लें . आप जिस भी भाषा को सेलेक्ट करेंगे आगे के options उसी language में दिखाया जायेगा .
- अब आपको आपका ATM PIN enter करने के लिए बोला जायेगा . यहाँ पर आप अपने ATM card का 4 digit PIN enter कर दें . PIN enter करने के लिए आपको उसी screen के नीचे एक keypad मिल जायेगा. ( ऊपर के इमेज में देखे )
- इसके बाद आपके सामने बैंकिग से रिलेटेड जितने भी options है आ जायेंगे . चुकी आपको यहाँ पर ATM Se Paise / Money निकालना है, इसलिए इसके “CASH WITHDRAWAL” को सेलेक्ट करें.
- अगले स्टेप में आपको आपका Bank Account का Type पूछा जायेगा. यहाँ पर आपका account “Saving Account / Current Account” जो भी है उस option को सेलेक्ट कर लें . हम यहाँ बता देना चाहेंगे की maximum लोगों का अकाउंट Saving account ही रहता है .
- इसके बाद आपको amount डालने को बोला जायेगा . यहाँ पर आपको ATM से जितना पैसे निकलना है उसको enter कर दें. Amount enter करने के बाद इसको confirm करने के लिए “Yes” पर क्लिक करना पड़ेगा.
- इसके बाद कुछ देर के लिए “Your Transaction is being processed Please Wait” लिखा हुआ आ जायेगा. अभी आपके enter किया हुआ पैसा गिनती होगा जिसका आवाज आप आसानी से सुन सकते है . इसके थोड़ी ही देर में आपके पैसे उस ATM machine से बाहर आ जायेंगे, इन पैसे को आप वहां से ले लें.
- इसके बाद उस ATM machine से एक स्लिप भी निकलेगा . इस स्लिप में आपके Transaction से related details लिखा हुआ मिल जायेगा . आप इस स्लिप को भी ले लें और उसे रख लें.
How To Use ATM Card ? How To Withdrawal Money From ATM ? Hindi Video Tutorial
यहाँ आपके ATM Se Paise / Money निकालने का process complete हो जाता है . तो आपने देखा की कितनी आसानी से आप पैसे निकाल सकते है . लेकिन आपको ATM Se Paise / Cash निकालते time कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपके साथ कोई अनहोनी घटना न हो जाये.
तो इस post को ख़त्म करने से पहले चलिए हम इन सावधानियो के बारे में भी जान लेते है .
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI New ATM Card Ko Activate Kaise Kare ? Sabse Aasaan Tarika
- SBI ATM Card Ke PIN Ko Change Kaise Kare ? Puri Jaankari
ATM Ka Use Karte Time Savdhaniya
कई लोग ATM Machine रूम के पास कई तरह से आपके details को hack करने के लिए बहुत सारे उपाय करते रहते है. इसलिए आपको अपने ATM card ka use करते ( ATM Se Paise निकालते ) time सतर्क रहना चाहिए . इन सावधानियो में से कुछ को हम यहाँ आपको बता रहे है.
- जब भी आप ATM ka use करें तो ध्यान रखे की उस ATM machine room में आपके अलावा कोई और ना हो. अगर पहले से कोई है तो उसे आप बाहर जाने के लिए बोले और उसके बाहर जाने के बाद ही आप ATM का उपयोग करें.
- जब भी आप अपना ATM PIN enter करें तो उसके keypad को हाथो से ढँक लें ताकि कोई use देख न सके .
- आपके ATM se Paise निकलने के बाद उसे लेकर तुरंत वहाँ से न निकले, बल्कि उन नोटों को अच्छी तरह से गिने और सभी नोट सही है या नहीं उसको भी देख लें.
- ATM machine room को छोड़ने से पहले देख लें की उस ATM machine का screen home screen में आया है या नहीं . जबतक home screen न आये आप बाहर न जाये.
- आपने जीस जगह पर अपना ATM card swipe किया था उस जगह पर फिर से LED blink कर रही है या नहीं इसे भी देख लें. जबतक वह LED फिर से blink न करे आप बाहर न जाये.
तो ये थे कुछ सावधानियां जीनको आपको ध्यान में रखना चाहिए जब भी आप ATM card use करते है . आपके लिए और भी जानकारी जिसकी जरुरत बैंकिंग से जुड़ने के बाद हरेक को पड़ती है इनके Link मैं नीचे दे रहा हूँ –
- ATM Card Ka PIN Time-Time Par Nahi Change Karne Se Kya Nuksaan Hai ?
- Galat PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
मुझे उम्मीद है कि इस post से आपको लाभ जरुर हुआ होगा और आपके मन में उठ रहे सवालो के जवाब भी आपको मिल गया होगा . अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो उसे नीचे Comment box में जरुर लिखे .
इस तरह की परेशानी में कोई भी पड़ सकता है इसलिए इस पोस्ट को जहाँ हो सके SHARE करें, हो सके तो इसे Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में जरुर Share करें क्योंकि इससे आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Leave a Reply