दोस्तों, पहले के समय में जब हमें Indian Bank New ATM Card / Debit card मिलता था तो उसे activate करने का केवल एक ही option था, जिसमे हमें अपने इंडियन बैंक के branch से ATM PIN मंगवाना पड़ता था . उसी PIN से हम अपने new ATM card को activate करते थे और use करना start करते थे.
लेकिन जब से Indian Bank ATM card Green PIN facility provide कर दिया है हमारा काम बहुत ही आसान हो गया है . अब हमें अपने Indian Bank Debit card को activate करने के लिए कही भी जाने की जरुरत नहीं है . अब हम कभी भी अपने ATM card के लिए Green PIN generate और validate करके तुरंत उसको activate करके use करना शुरू कर सकते है .
अगर आपको भी अपने Indian Bank Debit card / ATM card को activate करना है तो इस पोस्ट को पढ़ते रहिये . इस post में हम आपको “Indian Bank ATM card Green PIN Generate & Activate कैसे करें ? Indian Bank ATM card Green PIN Generation and Activation in Hindi ?” के बारे में स्टेप-बाय-स्टेप डिटेल में जानकारी देने जा रहे है .
Indian Bank New ATM Card Activate Karna
इस process से अपने Indian Bank Debit card को एक्टिवेट करने का process 2 भागो में बंटा हुआ है .
- Indian Bank ATM card green PIN Generation
- Set Indian Bank Debit card PIN & Activation
तो चलिए अब हम इन दोनों process को जान लेते है .
Inhe Bhi Jaane :-
- Wrong PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
- BSBD Bank Account Kya Hai ? Iske Features & Benefits Ki Detail Jaank
Indian Bank ATM Card Green PIN Generation
इसके लिए आप अपने ATM card और registered mobile number को लेकर किसी भी Indian Bank ATM में चले जाएँ .
- वहाँ जाकर अपने एटीएम कार्ड को वहाँ के ATM machine में “Insert” कर दें .
- आपके कार्ड को insert करते ही ATM screen में कुछ language आ जायेंगे . लेकिन आपको किसी भी language को सेलेक्ट नहीं करना है. इसी screen में आपको सबसे नीचे एक option “GENERATE/SET PIN – – >” मिल जायेगा इसको select करें .
- अगले screen में आपको 2 option दिखाया जायेगा , इनमे से “GENERATE OTP ->” के option को सेलेक्ट करें .
- इसके बाद आपको आपका account number enter करने को बोला जायेगा . यहाँ आप अपना Indian Bank Account Number enter कर दें . इसके बाद उसी screen में आपको “CORRECT” का option मिल जायेगा इसको सेलेक्ट करें .
- अगले screen में “PLEASE RE-ENTER YOUR ACCOUNT NUMBER” लिखा हुआ आ जायेगा . यहाँ आप दुबारा से अपने Indian Bank account number को enter कर दें, और “CORRECT” को सेलेक्ट करें .
- इसके बाद जो screen आएगा उसमे आपका name, account number, mobile number लिखा हुआ आ जायेगा . आप screen में दिखाए गए details को verify कर लें और सही रहने पर “CONFIRM – – >” के option को सेलेक्ट करें .
- इसके बाद “OTP GENERATED” लिखा हुआ आ जायेगा .
यहाँ आपका पहला स्टेप complete हो जायेगा . इतना process करने के बाद आपके indian bank registered mobile number में एक message आएगा जिसमें 6 digit OTP लिखा हुआ होगा .
यही 6 digit OTP आपका indian bank atm card Green PIN है जिसको आपने अभी-अभी Generate किया है . इसके बाद आगे आपको अपने एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करना है तो इसके लिए आपको इसके second स्टेप को करना होगा . तो चलिए अब हम इसके second स्टेप को भी जान लेते है .
Inhe Bhi Jaane :-
- ATM PIN Time-Time Par Change Karte Rhana Kyon Jaruri Hai ?
- BSBD Account Ke Nukshaan Jo Aapko Pareshaani Me Daal Sakte Hai.
Set Indian Bank ATM Card PIN & Activation
Indian Bank atm card Green PIN को Validate करना बहुत ही आसानी है इसके लिए आप नीचे को steps को फॉलो करें –
- जब आपको यह message मिल जाये तो आप फिर से अपने ATM को दुबारा से वहाँ के ATM machine में “Insert” कर दें .
- आपके कार्ड को insert करते ही language screen आ जायेगा, यहाँ फिर से आप “GENERATE/SET PIN – – >” को select करें .
- अगले screen में आपको फिर से वही 2 option दिखाया जायेगा , इस बार इनमे से “SET PIN ->” के option को सेलेक्ट करें .
- अगले screen में आपको अपना registered mobile number enter करने को बोला जायेगा . यहाँ आप अपने registered mobile number को enter कर दें और “CORRECT” आप्शन को सेलेक्ट करें .
- इसके बाद “PLEASE ENTER YOUR OTP” लिखा हुआ आ जायेगा . अब आपके mobile number में आये हुए 6 digit OTP को यहाँ enter कर दें और “CORRECT” आप्शन को सेलेक्ट कर दें.
- अगले स्टेप में “Please enter your new Personal Identification Number” लिखा हुआ आ जायेगा . अब इस स्टेप में आप अपना मनपसंदीदा एक 4 digit का PIN enter कर दें . यही PIN आपका ATM PIN बन जायेगा . PIN enter करने के बाद “press here to continue ->” वाले option को क्लिक करें .
- अगले screen में “Please re-enter your new Personal Identification Number” लिखा हुआ आ जायेगा. अबकी बार आपको जो new PIN आपने पिछले स्टेप में enter किया था हसे ही दुबारा से enter करना है . अपने New PIN को दुबारा enter कर लेने के बाद फिर से “press here to continue ->” वाले option को क्लिक करें .
- इतना process करने के बाद ATM screen में “YOUR PIN CHANGED” लिखा हुआ आ जायेगा .
बधाई हो , आपने पुरे process को complete कर लिया है . इसी के साथ आपका Indian Bank ATM card activate हो जायेगा और अभी-अभी आपने जो भी new PIN बनाया है उसका use करके अब आप अपने new ATM card को कही भी कभी भी उपयोग कर सकते है .
तो आपने देखा की अब आप Indian Bank ATM Card green PIN का use करके कितनी आसानी से अपना Indian Bank new ATM Card activate कर सकते है . मुझे उम्मीद है कि आपको इस topic पर आगे किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी . अगर आपके मन में अभी भी किसी तरह का सवाल है तो नीचे Comment Box में लिखें, हमें आपकी मदद करके ख़ुशी होगी.
आप और भी bank के New ATM Card को Activate करने के process को इस website में जान सकते है . जिनमे से कुछ के links मैं नीचे दे रहा हूँ , बाकी को आप search करके पढ़ सकते है .
Inhe Bhi Jaane :-
- SBI New ATM Card Green PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
- BOI New ATM Card Green PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
- BOB ATM Card Green PIN Generation & Activation Kaise Kare ?
क्या आपने अभी तक हमारे YouTube Channel “Explain Me Banking” को Subscribe नहीं किया है ? तो अभी तुरंत SUBSCRIBE कीजिये और हमारे Videos को देखकर अपने Banking को आसान बनाइये .
अपने Friends, Family Member की मदद करने के लिए इस Post को उनके साथ SHARE करना बिलकुल न भूलें . साथ ही Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में Share करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Surya Tandan says
Indoasis may generate Nahin Hoga Kya sar
EMB Team says
No
Ahir rahul yadav says
Nice
RAJU AHMED says
Pin generate karna hai
Suraj Kumar says
Is post me hunme Pin genertae karne ka process bataya hai
Puneet Rohra says
Helpful. Thank you.