नमस्कार दोस्तों , अगर आपका किसी ग्रामीण बैंक में बैंक अकाउंट है और आप Gramin Bank Me Mobile Number Change करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट में हैं इस पोस्ट में हम आपको Bank Me Mobile Number Change करने के पांच ऐसे तरीके बताने वाला हूं जो कभी आसान है। जब आप इन सारे तरीकों को जान जाए तो आप इनमें से किसी एक तरीके का उपयोग करके अपने ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं परंतु आपको यह सबसे पहले जानना होगा कि आपका ग्रामीण बैंक मेरे द्वारा आगे बताए गए 5 तारीख को में से कौन सा प्रोसेस उपलब्ध कराता है।
Gramin Bank Me Mobile Number Change करने के 5 लाजवाब तरीके
दोस्तों वैसे तो सभी बैंक मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए अपने कस्टमर को नीचे बताएं इन पांचो तरीकों का सुविधा प्रोवाइड कर सकती है परंतु अलग अलग ग्रामीण बैंक मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए इन पांचो तरीकों में से 3 , 4 अथवा 5 तरीकों का उपयोग करते है इसलिए हमारा सलाह यह रहेगा कि आप सबसे पहले यह पता कर ले कि आपका ग्रामीण बैंक मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए कौन सा तरीका उपलब्ध करवाता है उसके बाद आप उसे तरीका का डिटेल में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। चलिए इन पांचों तरीकों को सबसे पहले एक साथ जान लेते हैं उसके बाद 1 ,1 को हम डिटेल में जानेंगे।
- Mobile Number Change Through Branch Visit
- Mobile Number Change Through Application
- Mobile Number Change Through ATM Machin
- Mobile Number Change Through Net Banking
- Mobile Number Change Through Mobile Banking
इन्हें भी जाने
- Gramin Bank Account Close Application In Hindi & English कैसे लिखे
- Gramin Bank Account Close कैसे करें ? जाने सभी आसान तरीके
- Gramin Bank Mobile Number Change Application Letter In Hindi & English
Gramin Bank Me Mobile Number Change कैसे करें ? Through Branch Visit
दोस्तों यह एक ऐसा ऑफलाइन तरीका हैं जो लगभग सभी ग्रामीण बैंक अपने कस्टमर को उपलब्द करते हैं परन्तु इसके लिए आपको अपने बैंक से सम्बंधित ब्रांच में पहुचना पड़ेगा।
- जब आप ब्रांच पहुंचे तो वहां के एंप्लॉय से बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर चेंज फॉर्म मांग ले और उसे फिलअप करें।
- इस फार्म को भरना बहुत ही आसान है। अतः जब आपका फॉर्म फिल अप कंप्लीट हो जाए तो उसे ब्रांच में सबमिट करें।
- आपका दो-तीन दिन के अंदर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड अथवा चेंज कर दिया जाएगा।
Gramin Bank Mobile Number Change Through Application
दोस्तों इस मेथड से अपना मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिखना पड़ता हैं इसलिए जब आप एप्लीकेशन लिख कर ब्रांच में जमा करेंगे आपका मोबाइल नंबर 3 दिन के अन्दर चेंज कर दिए जायेगा परन्तु इसमें एप्लीकेशन लिखना ही सबसे जादा लोगो को परेसान करती हैं । अतः मैं नीचे मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन फॉरमैट बता रहा हूं जिसे पढ़कर आप अपने बैंक का एप्लीकेशन बड़ी आसानी से लिख पाएंगे।
Mobile Number Change Through Application Format
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम , शाखा का नाम
विषय :- बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलने हेतु आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ____ (आपका नाम) ____ है | मेरा खाता संख्या 1234 ****1423 (आपका खाता संख्या), कस्टमर आई. डी. 12346578 (आपका कस्टमर आई. डी.) आपके शाखा ____ (शाखा का नाम) ____ में है | मेरा पुराना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 91******43 है जिसको अब मै इस्तेमाल नहीं करता हूँ | मेरा नया मोबाइल नंबर 82******39 है | मैं इस नये नंबर को अपने बैंक खाते के साथ रजिस्टर्ड करवाना चाहता हूँ |
अतः श्री मान से अनुरोध है कि मेरे बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलकर नये मोबइल नंबर को रजिस्टर्ड करने की कृपा करें | इसके लिए सदा मै आपका आभारी बना रहूँगा |
आपका विश्वासी
हस्ताक्षर
नाम :-
खाता संख्या :-
कस्टमर आई. डी. :-
नया मोबाइल नंबर :-
इन्हें भी जाने
- Gramin Bank Cheque Book Apply कैसे करें ? जाने सारें Process
- Gramin Bank ATM PIN Bhul जाने पर क्या करें ? ATM Pin कैसे निकाले
- Gramin Bank Kyc कैसे करें ? जाने सारे Online & Offline आसान तरीके
Gramin Bank Mobile Number Change Through ATM Machine
दोस्तों यह भी एक ऐसा तरीका हैं जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल नंबर को बड़ी आसानी से चेंज कर सकते हैं ।अगर आप इस मेथड से अपना काम करना चाहते हैं तो निचे के स्टेप्स को फॉलो करें।
- इसके लिए आप अपने बैंक के किसी भी एटीएम मशीन में चले जाएं। वहां पर एटीएम कार्ड को इन्सर्ट करें, लैंग्वेज सेलेक्ट करें।
- उसके बाद कुछ प्रोसेस आप फॉलो करेंगे तो उसके बाद आपको एक अपडेट मोबाइल नंबर का ऑप्शन दिखाया जाएगा।
- जब आप उसमें क्लिक करेंगे तो आपको अपने बैंक अकाउंट से रिलेटेड कुछ डिटेल मांगी जाएंगे जैसे के अकाउंट नंबर,ओल्ड रजिस्टर मोबाइल नंबर और आगे के कुछ प्रोसेस फॉलो करेंगे तो हो सकता आपको ओटीपी से वेरीफाई भी करना पड़े।
- जब यह सिंपल से प्रोसेस आप फॉलो कर लेंगे तो आपको 72 घंटे के अंदर आपका वह न्यू मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक कर दिया जाता है।
Gramin Bank Mobile Number Change Through Net Banking
दोस्तों अगर आप अपने बैंक का नेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं और आप इसके through से घर बैठे अपना मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं तो आप निचे के स्टेप्स को फॉलो करें।
- इस प्रोसेस अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर ऑफिस चेंज करवाने के लिए अपने नेट बैंकिंग में लॉगिन करें। वहां पर आपको एक अपडेट मोबाइल नंबर का ऑप्शन प्रोवाइड करवाया जाता है वहां पर आप जाइए।
- उसके बाद आपको कुछ डिटेल मांगी जाएंगे जैसे ओल्ड मोबाइल नंबर ,न्यू मोबाइल नंबर इत्यादि ।
- उसके बाद हो सकता आपको ओटीपी से वेरीफाई भी करना पड़े और यह पूरा प्रोसेस जब आप कंप्लीट कर लेंगे तो 72 घंटे के अंदर ही आपका न्यू मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक कर दिया जाता है।
Gramin Bank Mobile Number Change Through Mobile Banking
दोस्तों बहुत सारे बैंक मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए मोबाइल बैंकिंग का प्रोसेस भी उपलब्द करवाते हैं। अतः इस मेथड से अपना काम करवाने के लिए आपको अपने बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्प में लॉग इन करना पड़ेगा।
- जब आप इसमें लॉग इन कर ले तो वहां पर आपको एक अपडेट मोबाइल नंबर का ऑप्शन प्रोवाइड करवाया जाता है वहां पर आप जाइए।
- उसके बाद आपको कुछ डिटेल मांगी जाएंगे जैसे ओल्ड मोबाइल नंबर ,न्यू मोबाइल नंबर इत्यादि ।
- जब आप इतना कर लेंगे तो आपका मोबाइल नंबर 2 दिन के अन्दर चेंज कर दिया जायेगा।
दोस्तों हमें आशा है कि आपने इस पोस्ट को अंत तक पढ़ा है और आप अपने ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर चेंज बड़ी ही आसानी से कर पाएंगे अतः इस तरह के बैंकिंग से रिलेटेड समस्या के समाधान के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं। इस पोस्ट में अंत तक बने रहने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
Leave a Reply