नमस्कार दोस्तों क्या आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का अकाउंट होल्डर है और आप अपना UBI Mobile Number Change Online अथवा Register करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में अंत तक बने रहे। यहां पर आपको कंप्लीट इंफॉर्मेशन मिलेगा जिससे कि आप बड़े ही आसानी से अपने काम को सफलतापूर्वक कर पाए।
दोस्तों इससे पहले की हम आपको मोबाइल नंबर चेंज अथवा रजिस्टर करने का प्रोसेस बताएं , क्या आप जानते हैं मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने के फायदे ? तो चलिए सबसे पहले हम अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड है तो आप किन-किन सुविधावो का लाभ उठा सकते हैं ? उसके बारे में जान लेते हैं ताकि आप अगर अपना Mobile Number Register करवाना चाहते हैं तो इसके बारे में और भी आपका इंटरेस्ट बढ़ जाए।
- दोस्तों अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड है तो नेट बैंकिंग अथवा मोबाइल बैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्टर्ड बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
- अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं साथ ही आप अपने ट्रांजैक्शन का मिनी स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं।
- अगर किसी कारण बस आपका एटीएम कार्ड गुम हो गया हो अथवा कोई भी रीजन हो अगर आप अपना एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना चाहते हैं तो आप उसे भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
- इसके अलावा अगर आपका बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप बैंक से जुड़ी बहुत सारे सर्विस ओं का लाभ उठा सकते हैं तो चलिए बिना समय गवाएं हम अपने यूबीआई मोबाइल नंबर चेंज अथवा रजिस्टर्ड करवाने के लिए उपलब्ध प्रोसेस को जानते हैं।
UBI Mobile Number Change Online कैसे करें ?
दोस्तों हमने और हमारे पूरी टीम ने यह रिसर्च किया कि क्या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने कस्टमर को मोबाइल नंबर चेंज अथवा रजिस्टर करने के लिए कोई ऑनलाइन तरीका उपलब्ध कराती है ताकि यूबीआई के खाताधारक अपने घर बैठे ही इस काम को बड़ी आसानी से कर पाए ?
दोस्तों हमारे इस रिसर्च के दौरान मैंने यूबीआई के कस्टमर केयर अधिकारी से बातचीत की और यह पता लगाने का प्रयास किया की आप किस तरह से UBI Mobile Number Change Online करवा पाएंगे परंतु हमारे रिसर्च में चौंकाने वाला जवाब मिला तो आइए हम अपने और कस्टमर केयर अधिकारी के बीच में हुई बातचीत को भी आपको बता देते हैं ताकि आपको भी सेटिस्फेक्शन मिल सके।
EMB Team Question :- क्या यूबीआई में कोई प्रोसेस है जिसके मदद से हम अपने घर बैठे मोबाइल नंबर चेंज करवा सकें ?
UBI Answer :- नहीं सर , आप ऐसा ऑनलाइन नहीं कर पाएंगे। आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच में विजिट करके अपने लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड ऑफर चेंज कर सकेंगे।
EMB Team Question :- मैडम , मतलब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने के लिए कोई प्रोसेस उपलब्ध नहीं है ?
UBI Answer :- UBI Mobile Number Change Online नहीं होता है अतः इसके लिए आपको अपने बैंक से संबंधित ब्रांच में विजिट करके ही अपना काम करवाना होगा मतलब आपको अपना मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए ऑफलाइन तरीकों का ही मदद लेना पड़ेगा।
EMB Team Question :- अगर मेरे पास यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग सब कुछ है फिर भी मैं नहीं कर पाऊंगा।
UBI Answer :- नहीं मोबाइल नंबर चेंज नहीं कर पाएंगे। मोबाइल नंबर चेंज और रजिस्टर के लिए आपको बैंक जाना ही पड़ेगा।
UBI Mobile Number Change Through Branch कैसे करें ?
दोस्तों अगर आप इस पोस्ट को बिना स्किप किए पढ़ रहे हैं तब तो आप यह जान ही चुके होंगे कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में मोबाइल नंबर चेंज अथवा रजिस्टर करने के लिए अभी के समय में कोई भी ऑनलाइन तरीका उपलब्ध नहीं है इसलिए आपको इस काम के लिए अपने बैंक से संबंधित ब्रांच में विजिट करना पड़ेगा। अतः जब आप बैंक पहुंचे तो नीचे बताए प्रोसेस को फॉलो करें आपका काम आसानी से हो जाएगा।
इन्हें भी जाने
- Loan Kya Hota Hai? Types Of Loan In India, Fayde, Nuksaan In Hindi
- Mutual Fund Kya Hai? Iske Types, Benefits Aur Nuksaan Ki Puri Jankari.
- ATM PIN Bhul जाने पर क्या करें ? ATM Pin कैसे निकाले
Union Bank Of India Mobile Number Change कैसे करें ? Through Form Fillup
दोस्तों जब आप बैंक पहुंच जाएं तो आप वहां के कर्मचारी से कहें कि मुझे मोबाइल नंबर चेंज अथवा रजिस्टर्ड करवाना है इसके बाद वह आपको UBI Mobile Number Change Form दे देंगे। जिसे फिल अप करना बहुत ही आसान है।
- इस फार्म को बड़ी सावधानी से पढ़ें और जो भी आपसे मांगा जाए उसे फिल कर दीजिए।
- जब आपका यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मोबाइल नंबर एप्लीकेशन फॉर्म फिल अप कंप्लीट हो जाए तो उसे सबमिट कीजिए। आपका दो-तीन वर्किंग डेज के अंदर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड ऑफिस चेंज कर दिया जाएगा।
UBI Mobile Number Change Through Application
दोस्तों कभी कभी बैंक के पास यूबीआई मोबाइल नंबर चेंज फॉर्म अवेलेबल नहीं होता है। जिसकी वजह से आपको वहां के कर्मचारी एप्लीकेशन लिखने को कह सकते हैं परंतु आप बिल्कुल भी घबराए नहीं , यह मेथड भी बहुत आसान है जिसके द्वारा आप बड़ी आसानी से अपना UBI मोबाइल नंबर चेंज अथवा रजिस्टर्ड करवा पाएंगे।
दोस्तों इस मेथड में लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी एप्लीकेशन लिखने में होती है। अतः मैं अब आपको मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन फॉर्मेट बता रहा हूं , जिसे पढ़कर आप अपने लिए भी एप्लीकेशन लिख सकते हैं और अपना काम सफलतापूर्वक कर पाएंगे।
Union Bank Of India Mobile Number Register Application Formet
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया , शाखा का नाम
विषय :- बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलने हेतु आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ____ (आपका नाम) ____ है | मेरा खाता संख्या 1234 ****1423 (आपका यूनियन बैंक खाता संख्या), कस्टमर आई. डी. 12346578 (आपका कस्टमर आई. डी.) आपके शाखा ____ (शाखा का नाम) ____ में है | मेरा पुराना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 91******43 है जिसको अब मै इस्तेमाल नहीं करता हूँ | मेरा नया मोबाइल नंबर 82******39 है | मैं इस नये नंबर को अपने बैंक खाते के साथ रजिस्टर्ड करवाना चाहता हूँ |
अतः श्री मान से अनुरोध है कि मेरे बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलकर नये मोबइल नंबर को रजिस्टर्ड करने की कृपा करें | इसके लिए सदा मै आपका आभारी बना रहूँगा |
आपका विश्वासी
हस्ताक्षर
नाम :-
खाता संख्या :-
कस्टमर आई. डी. :-
नया मोबाइल नंबर :-
जैसे ही आप अप्लीकेशन लिखकर ब्रांच में सबमिट कर देंगे आपका दो-तीन दिन बाद मोबाइल नंबर चेंज अथवा रजिस्टर्ड हो जाएगा।
इन्हें भी जाने
- UBI Account Transfer Application Letter In English & Hindi
- UBI Mobile Number Change Application Letter In Hindi & English.
- Union Bank Of India ATM Card Apply / Application Process Kaise Kare?
दोस्तों हमें आशा हैं की आप इस पोस्ट को अंत तक बिना स्किप किये पढ़े हैं और आपके पास अपना यूनियन बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए कम्प्लीट नॉलेज भी हैं इसलिए अगर आप चाहे तो इसे अपने दोस्त तक शेअर भी कर सकते हैं ताकि वह भी अपने बैंकिंग को आसान और सरल बना सके।
इस पोस्ट में अंत तक बने रहने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
Leave a Reply