दोस्तों हम सभी जानते है कि अभी के समय में बैंकिंग का सबसे आसान तरीका missed call banking है. हरेक बैंक का सर्विस अलग-अलग होता है. अगर आप आईडीबीआई बैंक के कस्टमर है और IDBI Missed Call Banking का इस्तेमाल करके अपनें कामो को आसानी से करना चाहते है तो सबसे पहले आपको IDBI Missed Call Banking Mobile Number Register करना पड़ेगा.
इस पोस्ट में हम आपको IDBI Missed Call Banking Mobile Number Register या Change करनें का कम्पलीट प्रोसेस बताने जा रहे है. जिससे इसका यूज करके आप अपनें बैंकिंग के कामो को घर बैठे आसानी से कर सकें.
Inhe Bhi Jaane :-
- IDBI New ATM Card Ko Ghar Baithe Online Activate Kaise Kare ?
- Wrong ATM PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
IDBI Missed Call Banking Mobile Number Register Kaise Kare ?
इस काम के लिए आपको अपनें बैंक में रजिस्टर्ड नंबर से एक मैसेज करना पड़ता है. इस मैसेज को आपको नीचे बताये तरीके से टाइप करना पड़ेगा.
इसके लिए आप अपनें मोबाइल के क्रिएट मैसेज बॉक्स में चले जाये और capital letter में सबसे पहले “REG” लिख दें इसके बाद 1 Space देकर अपना IDBI Account Number लिख दें.
Format 1:- REG<space>IDBI Account Number
Example 1 :- REG 101000xxx134378
इस तरह से टाइप किये हुए मैसेज को अपनें registered number से 5676777 या 9820346920 या 9821043718 तीनों में से किसी में भी भेज देना है.
जैसे ही आप यह SMS भेज देंगे अगर आपनें sms में सभी डिटेल्स सही एंटर किये होंगे तो कुछ देर के बाद आपको एक confirmation SMS आ जायेगा. अगर आपको यह कन्फर्मेशन मैसेज आ जाये इसका मतलब है कि आपका Registration complete हो गया है और अब आप IDBI bank missed call banking का इस्तेमाल कर सकते है.
IDBI Missed Call Banking Mobile Number De-Register Kaise Kare ?
किसी कारण से अगर आप इस फैसिलिटी को बंद करवाना चाहे तो इसके लिए इस फैसिलिटी को आपको De-Register करवाना पड़ेगा. इसके लिए भी आपको बस एक मैसेज भेजना भेजना है. चलिए इसके प्रोसेस को भी जान लेते है.
इसके लिए फिर से आप अपनें मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर capital letter में सबसे पहले “DEL” लिख दें इसके बाद 1 Space देकर अपना IDBI Account Number लिख दें.
Format 1:- DEL<space>IDBI Account Number
Example 1 :- DEL 101000xxx134378
इस मैसेज को टाइप करनें के बाद इसको अपनें बैंक अकाउंट में registered number से 5676777 या 9820346920 या 9821043718 में से किसी में भी भेज दीजिये.
आपके यह SMS भेज देने के बाद, अगर आपनें sms में सभी डिटेल्स सही एंटर किये होंगे तो कुछ देर के में आपको De-Registration का एक confirmation message आ जायेगा. जब आपको यह कन्फर्मेशन मैसेज आ जाये इसका मतलब है कि आपका De-Registration पूरा हो गया है और अब आप IDBI bank missed call banking का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
IDBI Missed Call Banking Mobile Number Change Kaise Kare ?
अगर आपके पास एक से ज्यादा आईडीबीआई बैंक अकाउंट है और आप पहले से किसी एक अकाउंट के लिए यह फैसिलिटी यूज कर रहे है. लेकिन अब आपको किसी और आईडीबीआई बैंक अकाउंट में इस फैसिलिटी को यूज करना है तो आपको IDBI missed call banking Mobile Number change करवाना पड़ेगा. इसके लिए आप नीचे बताये प्रोसेस को फॉलो करें.
अब आप अपनें मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर सबसे पहले “REG” लिखें इसके बाद 1 Space देकर अपना IDBI Account Number ( यहाँ पर आप अपनें दुसरे यानि new अकाउंट का नंबर ) को लिख दें.
Format 1:- REG<space>IDBI Account Number
Example 1 :- REG 1036001xxxxx815
इस तरह से टाइप किये हुए मैसेज को अपनें idbi registered number से 5676777 या 9820346920 या 9821043718 तीनों में से किसी में भी भेज दें.
जैसे ही आप यह SMS भेज देंगे उसके थोड़ी देर के बाद आपको एक confirmation SMS आ जायेगा ( अगर आपका sms में लिखा सभी डिटेल्स सही होगा). अगर आपको यह कन्फर्मेशन मैसेज आ जाये इसका मतलब है कि आपका IDBI bank missed call banking mobile number change हो गया है.
इसके बाद आप अपनें न्यू अकाउंट नंबर से रिलेटेड डिटेल्स इस मोबाइल नंबर से ले सकते है.
IDBI Missed Call Banking Mobile Number Register / Change Karne Ke Charges
हो सकता है कि ये पूरा प्रोसेस जान्ने के बाद आपके मन में यह सवाल उठे कि इस तरह से Register / De-Register / Change करवानें का क्या charge बैंक द्वारा लिया जाता है.
इसका जवाब यह है कि इसके लिए IDBI bank कोई charge नहीं लेता है इसका मतलब यह है कि आईडीबीआई इस सर्विस को free of cast देती है. लेकिन इस प्रोसेस में आप चुकी एक SMS भेज रहे है इसलिए इस SMS का चार्ज आपको आपका SIM कंपनी लेगा (ये आपके टैरिफ के अनुसार होगा ).
Important Tips :-
- अगर आपके पास केवल एक IDBI bank account है तो आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने की कोई जरुरत नहीं है. इसका मतलब यह है कि अगर आपनें अपनें नंबर को एक से ज्यादा आईडीबीआई बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड करवा रखा है तबही आपको यह प्रोसेस करनें कि जरुरत है वरना नहीं.
- यहाँ पर बैंक नें 5676777 या 9820346920 या 9821043718 तिन नंबर दे रखा है लेकिन अगर आप 5676777 पर मैसेज सेंड करेंगे तो ज्यादा पैसा काटा जायेगा और इन 9820346920 या 9821043718 में कम पैसा काटा जायेगा.
मुझे उम्मीद है कि आपको IDBI bank missed call banking mobile number register या De-register या change करनें के बारे में पूरी जानकारी हो गई होगी. और आशा करते है कि इसका इस्तेमाल करके आप अपनें बैंकिंग को आसान बना पाएंगे.
IDBI Missed Call Banking Mobile Number Register / Change Kaise Kare ? Video Tutorial
Inhe Bhi Jaane :-
- IDBI ATM Card Ko Block Karne Ke 3 Sabse Aasaan Tarike ?
- Jio Payments Bank Se Jude Aapke Sabhi Sawalo Ke Jawab.
आप इस वेबसाइट में banking से जुडी सभी तरह की जानकारी free में पढ़ सकते है . इस वेबसाइट में लिखे पोस्ट को पढ़ते रहिये और अपने बैंकिंग को आसान बनाते रहिये . धन्यवाद
Leave a Reply