दोस्तों अगर आप केनरा बैंक के कस्टमर है और आप उसके डेबिट कार्ड का उपयोग करना चाहते हैं , जिसके लिए अपने एटीएम कार्ड को अप्लाई किया था और वह आपको प्राप्त हो चुका है तो जब तक कि आप एटीएम कार्ड को एक्टिवेट ना करें किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे। इस पोस्ट में हम आपको चार ऐसे तरीके बताएंगे जिसके द्वारा आप बड़ी आसानी से अपने Canara Bank New ATM Card Activate करवा पाएंगे। परंतु इसके लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना पड़ेगा ताकि आप अपने मनपसंद के तरीके अथवा आसान तरीके अपने केनरा बैंक एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने में उपयोग कर सकें।
इन्हें भी जाने
- ATM PIN Bhul जाने पर क्या करें ? ATM Pin कैसे निकाले
- Expired ATM Card Renew कैसे करें ? New Card कैसे मिलेगा ?
- Bank IFSC Code Kaise Pata / Check Kare? सिर्फ 1 मिनट में
- Mutual Fund Kya Hai? Iske Types, Benefits Aur Nuksaan Ki Puri Jankari.
Canara Bank New ATM Card Activate कैसे करें ?
दोस्तों केनरा बैंक जितने प्रोसेस करवाता है उनको हम 2 कैटेगरी में बांट रहे हैं जिनमें से पहला कैटेगरी उन लोगों का है जिनको अपने एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड के साथ एटीएम पिन भी मिला है। वैसे लोग जिन्हें एटीएम कार्ड के साथ उसका पिन भी मिला है उसे अपने एटीएम कार्ड और एटीएम पिन को लेकर किसी भी तरह का एक ट्रांजैक्शन करना रहता है। जैसे एटीएम पिन चेंज करना , मनी विड्रोल करना , कोई भी ट्रांजैक्शन , कंप्लीट करेंगे तो आपका Canara Bank New Debit Card Activate हो जाएगा। दोस्तों ध्यान रखें कि आपका यह पहला ट्रांजैक्शन आपको केनरा बैंक के एटीएम मशीन में ही करना है अन्यथा यह प्रोसेस कंप्लीट नहीं हो पाएगा।
अब दोस्तों यहां पर आता है दूसरे कैटेगरी लोगों के बात जिनको सिर्फ एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड मिला है , एटीएम पिन नहीं मिला है तो बिल्कुल भी घबराएं नहीं क्योंकि केनरा बैंक ने आपके लिए भी ईजी प्रोसेस बना कर रखा है। जिसका कंप्लीट नाम है Canara Bank ATM Green PIN Generation & Activation Process। जिसका यूज करके अपने लिए एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं और उसका यूज़ करके अपने Canara Bank New ATM Card Activate कर सकते हैं और उसका यूज़ करना स्टार्ट कर सकते हैं।
दोस्तों मैं आपको बता दूं कि अगर आपको अपने एटीएम कार्ड के साथ अगर पिन भी मिला है तो भी आप इस मेथड का उपयोग कर सकते हैं और अपने कार्ड को बड़ी आसानी से एक्टिवेट कर पाएंगे तो चलिए ग्रीन पिन जनरेशन एंड एक्टिवेशन के सारे तरीकों को जान लेते हैं उसके बाद एक-एक को हम डिटेल में जानेंगे कि किस तरह से आप उस एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कर पाएंगे।
- Canara Bank Green pin Generation Through ATM Machine
- Canara Bank Green pin Generation Through IVRS
- Canara Bank Green pin Generation Through Internet Banking
Canara Bank Green pin Generation Through ATM Machine
दोस्तों अगर आप बिना बैंक के चक्कर लगाए अथवा अपने बैंक से संबंधित ब्रांच में विजिट किए बिना एटीएम मशीन के द्वारा अपना एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो यह प्रोसेस बहुत ही आसान है। इसके लिए आप केनरा बैंक के एटीएम मशीन में चले जाएं और मेरे नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
- दोस्तों आप केनरा बैंक के किसी भी एटीएम मशीन में पहुंचकरअपना एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में स्वाइप करें उसके बाद आपको चूज योर लैंग्वेज का स्क्रीन दिखाई देगा। आपको उसे सेलेक्ट नहीं करना है उसी के नीचे लिखें ग्रीन पिन / फॉरगॉट पिन को क्लिक करें।
- आप उसे क्लिक कर लेंगे तो आपके सामने जेनेरेट otp का एक option आयेगा उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
- जैसे ही आप ओटीपी जनरेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको केनरा बैंक का अकाउंट नंबर माँगा जायेगा उसे डालकर करेक्ट वाले option में क्लिक करें।
- उसके बाद आपको उस केनरा बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को इंटर करने के लिए कहा जायेगा उसे इंटर करे और आगे बढे।
- अब कुछ ही देर में आपको केनरा बैंक की तरफ से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का ओटीपी आएगा यही ओटीपी वह पीन है जिसे आपने अभी-अभी जनरेट किया है।
- अब आपको इस otp को अगले स्क्रीन में इंटर करने के लिए कहा जायेगा उसे इंटर करें।
- जैसे ही आप उस ओटीपी को इंटर करेंगे , आपको नया पिन जिसे आप परमानेंट रखना चाहते हैं उसे इंटर करने के लिए कहा जाएगा।
- जैसे ही आप अपने उस परमानेंट पिन को दोबारा से इंटर करेंगे आपके सामने पिन चेंज सक्सेसफुली का मैसेज आएगा और हो गया आपका एटीएम कार्ड एक्टिवेट।
Canara Bank Green pin Generation Through IVRS
दोस्तों अगर आप अपने एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए IVRS के थ्रू करना चाहते हैं अर्थात कस्टमर केयर की सहायता से अपना डेबिट कार्ड को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो 18004250018 नंबर पर कॉल करें।
- इसके बाद आपको अपने पसंदीदा भाषा चुनने के लिए कहा जाएगा उसे चुने।
- एटीएम कार्ड से संबंधित विकल्प का चयन करें उसके बाद आप एटीएम पिन के ऑप्शन को चुने।
- उसके बाद आगे आपको कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी जैसे अकाउंट नंबर को इंटर करें , 16 अंकों का केनरा बैंक एटीएम कार्ड नंबर , अपना डेट ऑफ बर्थ इत्यादि।
- जैसे ही आप यह सारे डिटेल्स इंटर करेंगे आपके रजिस्टर नंबर पर ग्रीन पिन ओटीपी भेज दिया जाएगा जिसका यूज़ करके आप अपने एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं।
इन्हें भी जाने
- How To Use ATM Card ? ATM Se Paise / Money Kaise Nikale In Hindi ?
- Canara Bank ATM Card Apply Online / Debit Card Online Apply Process
- Canara Bank Cheque Book Apply / Request Kaise Kare? Through SMS & Branch
- Canara Bank Net Banking Transaction Password Create / Generate Kaise Kare?
Canara Bank Green pin Generation Through Internet Banking
दोस्तों नेट बैंकिंग से अपना Canara Bank New ATM Card Activate करने के लिए सबसे पहले आप उसमें लॉगिन करें और सर्विस टैब पर क्लिक करें।
- अब आप रिसेट डेबिट कार्ड पिन ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जब आप इतना कर लेंगे तो आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसका यूज़ करके आप अपने लिए परमानेंट पिन बना सकते हैं और अपने उस डेबिट कार्ड का उपयोग कहीं भी और किसी भी जगह कर सकते हैं।
दोस्तों हमें आशा है कि आपने इस पोस्ट को अंत तक पढ़ा हैं और आप अपने लिए बड़े ही आसानी से इन तरीकों में से किसी एक का उपयोग करके अपना एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करवा पाएंगे। अतः इसी तरह के बैंकिंग से रिलेटेड इंफॉर्मेशन के लिए आप हमारे वेबसाइट एक्सप्लेन मी बैंकिंग को फॉलो कर सकते हैं।
इस पोस्ट में अंत तक बने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Leave a Reply