हेलो दोस्तों,अगर आपके पास Bank Of India का खाता हैं और आपने अपने लिए boi new atm card apply किया है या तो वो कार्ड आपको मिलने वाला है या फिर कार्ड आपको मिल चुका है। इन दोनों ही कंडीशन में आपको boi atm card activation का प्रोसेस जानना जरूरी है। ताकि उस कार्ड को एक्टिवेट करके यूज़ करना स्टार्ट कर सकते हैं।
अगर हम सही है तो आप भी बिल्कुल सही जगह पर पहुंच चुके हैं। आपके मन में boi debit card activation से जुड़े जितने तरह के सवाल हैं सबके जवाब विस्तार में आपको यहां मिल जाएंगे। इस पोस्ट में boi new atm card activate कैसे करते हैं इसके जितने भी प्रोसेस अवेलेबल है उन सभी के बारे में आपको डिटेल में बताऊंगा।
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने से bank of india atm card activation के सारे प्रोसेस आप जान जाएंगे। इसके बाद आप डिसाइड कर सकते हैं कि इनमें से आपके लिए कौन सा प्रोसेस सबसे आसान है और बड़ी ही आसानी से आप अपना boi atm card activate करके यूज़ करना स्टार्ट कर सकते हैं।
तो क्या आप तैयार हैं ????
- ATM Transaction Fail हो जाने पर अपना पैसा वापस लेने वाला फॉर्म डाउनलोड कैसे करें ?
- Loan Kya Hota Hai? लोन क्या होता है? Type Of Loan इसके फायदे, नुकशान पूरी जानकारी यहाँ से ले
BOI ATM Card Activation / Debit Card Activation Process Kya -kya Hai ?
इसके लिए बैंक ऑफ इंडिया हमें दो तरह के प्रोसेस प्रोवाइड करता है ?
i. Bank Of India New ATM Card Activation Through ATM Pin
ii. BOI ATM Card Activation Through Green Pin.
ये दोनों ही प्रोसेस बहुत आसान है। लेकिन देखना पड़ेगा कि आपके लिए इनमें से कौन सा आसान रहेगा। और यह देखने के लिए आपको दोनों प्रोसेस को पूरा जानना पड़ेगा।
अब तैयार हो जाइए पूरा प्रोसेस जानने के लिए।
BOI Debit Card Activation Through ATM PIN.
इस प्रोसेस को वही फॉलो कर सकते हैं जिनको अपने न्यू कार्ड के साथ उसका एटीएम पिन भी मिला है। क्या आपको भी अपने कार्ड के साथ एक पिन मिला है????? अगर “हाँ” तो नीचे का प्रोसेस ध्यान से पढ़िए।
जिनको अपना डेबिट कार्ड और पिन दोनों मिला है उनको ये दोनों चीज लेकर किसी भी नजदीकी ” बैंक ऑफ इंडिया ए.टी.एम. मशीन” में चले जाना है। वहां जाकर उस कार्ड से उस पेन का इस्तेमाल करते हुए कोई भी एक ट्रांजैक्शन करना रहता है। यह ट्रांजैक्शन किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन हो सकता है जैसे- मनी विड्रोल ( पैसा निकालना), एटीएम पिन बदलना ( ATM PIN Change)….. etc.
आप किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं लेकिन हमारा रिकमेंडेशन रहेगा कि आप उस पिन को चेंज करके अपने लिए एक मनचाहा पिन बना लीजिए।
जैसे ही आप एक ट्रांजैक्शन कंप्लीट कर लेंगे तो आपका वो कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा। इसके बाद आप उस कार्ड को कैसे भी इस्तेमाल करना स्टार्ट कर सकते हैं।
NOTE :- यहां पर आपको ध्यान ये रखना है कि ये ट्रांजैक्शन केवल boi atm machine में ही करना है किसी और बैंक के atm machine से बिल्कुल नहीं करना है।
हम नीचे कुछ लिंक दे रहे हैं जिनमें जाकर इस तरह का ट्रांजैक्शन करना आप सिख सकते हैं।
अगर आपको अपना डेबिट कार्ड पिन नहीं मिला है तो बिल्कुल चिंता मत कीजिए आपके लिए भी प्रोसेस है।
BOI ATM Card Activation process Through Green PIN
ये प्रोसेस स्पेसली उनके लिए बनाया गया है जिनके पास अपना एटीएम पिन ना हो। इस प्रोसेस का पूरा नाम boi atm pin generation & activation है। इस प्रोसेस के लिए बस आपके पास वह कार्ड और बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर का होना जरूरी होता है।
इस प्रोसेस से अपना नया बैंक ऑफ इंडिया डेबिट कार्ड एक्टिवेट करने के लिए दो स्टेप्स फॉलो करना रहता है।
i. BOI ATM Pin Generation :- इस प्रोसेस में आपको खुद से अपने कार्ड के लिए ग्रीन पिन ओ.टी.पी. (Green PIN OTP) जनरेट करना रहता है।
ii. BOI ATM Green Pin Validation ( New PIN Criation)
जब आप ग्रीन पेन ओ.टी.पी. आपको मिल जाएगा तब उसको validate करके अपने लिए एक नया पिन बनाना रहता है।
जैसे ही आप इस तरह से दोनों स्टेप्स पूरा कर लेंगे आपका वह कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा और उसका इस्तेमाल आप करना स्टार्ट कर सकते हैं।
इन दोनों स्टेप्स को पूरा करने के लिए बैंक कई तरह के मिडियम प्रोवाइड करते हैं जैसे –
1. BOI ATM PIN Generation Through atm Machine.
इसमें पूरा प्रोसेस boi atm machine में पूरा करना रहता है इसका पूरा प्रोसेस जानने के लिए नीचे का लिंग या वीडियो को फॉलो कर सकते हैं।
“BOI ATM PIN Generate & Activate कैसे करें ? Through ATM Machine”
2.BOI ATM PIN Generation Online, By SMS, IVRS
बहुत सारे बैंक पिन जनरेशन के लिए s.m.s., online, ivrs वाला मिडियम भी प्रोवाइड करते हैं। लेकिन यह बैंक इनमें से कोई तरीका अभी तक प्रोवाइड नहीं करवाया है। अगर भविष्य में कोई अइसा प्रोसेस आया तो उस पर डिटेल में पोस्ट हम जरूर लिखेंगे।
तो इस तरह से अब आप boi new atm card activate करने के सारे प्रोसेस जान चुके हैं। अभी आप डिसाइड खुद से कर सकते हैं कि इनमें से कौन सा प्रोसेस आपके लिए आसान है और उस प्रोसेस को फॉलो करके अपना कार्ड एक्टिवेट कर लीजिए।
Inhe Bhi Jaane
- ATM Card Expired Ho Jane Par New Card Kaise Milega पूरी जानकारी यहाँ से लें
- Mutual Fumds Kya Hai ? इसके बारे में पूरी जानकारी यहाँ से लें
हमें पूरी उम्मीद है कि boi atm card activation कैसे करें ? इस सवाल का जवाब मिल गया है। इसलिए इस पोस्ट को share करना तो बनता है।
इस तरह के बैंकिंग को आसान बनाने वाले वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल “Explain Me Banking” को अभी subscribe कर सकते हैं। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Leave a Reply