दोस्तों अगर आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाता धारक है और आप New ATM Card Activate का प्रोसेस ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं इस पोस्ट में अब तक बने रहे यहां पर हम आपको Bank Of Maharashtra New ATM Card Activate करने के ऑनलाइन और ऑफलाइन जितने भी तरीके अवेलेबल है बारे में डिटेल में बताने वाले हैं उसके बाद आप अपने सुविधा अनुसार जो आपको सबसे आसान तरीका लगे उसे उपयोग में ले कर अपना काम को बड़ी ही आसानी से कर पाएंगे।
इन्हें भी जाने
- Expired SBI ATM Card Renew कैसे करें ?
- ATM Card Apply करने के 5 सबसे आसान तरीके
- ATM Card Number कैसे पता करें ? 6 सबसे आसान तरीके
Bank Of Maharashtra New ATM Card Activate कैसे करें ?
दोस्तों बैंक आप महाराष्ट्र एटीएम कार्ड अथवा डेबिट कार्ड एक्टिवेट करने के जितने भी प्रोसेस उपलब्ध करवाता है उनको हम 2 कैटेगरी में बांट रहे हैं जिनमें से पहला कैटेगरी उन लोगों का है जिनको अपने एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड के साथ एटीएम पिन भी मिला है।
वैसे लोग जिन्हें एटीएम कार्ड के साथ उसका पिन भी मिला है उसे अपने एटीएम कार्ड और एटीएम पिन को लेकर किसी भी तरह का एक ट्रांजैक्शन करना रहता है जैसे एटीएम पिन चेंज करना , मनी विड्रोल करना , कोई भी ट्रांजैक्शन कंप्लीट करेंगे तो आपका डेबिट कार्ड ऑटोमेटिकली एक्टिवेट हो जाएगा। दोस्तों ध्यान रखें कि आपका यह पहला ट्रांजैक्शन आपको बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम मशीन में ही करना है अन्यथा यह प्रोसेस कंप्लीट नहीं हो पाएगा।
दोस्तों अगर आप दूसरे कैटेगरी में आते हैं जिनको सिर्फ एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड मिला है एटीएम पिन नहीं मिला है तो बिल्कुल भी घबराएं नहीं क्योंकि बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने आपके लिए भी ईजी प्रोसेस बना कर रखा है। जिसका यूज करके अपने लिए एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं और उसका यूज़ करके अपने Bank Of Maharashtra New ATM Card Activate कर सकते हैं और उसका यूज़ करना स्टार्ट कर सकते हैं।
दोस्तों बैंक ऑफ महाराष्ट्र के वैसे कस्टमर जिनको डेबिट कार्ड के साथ उसका पिन नहीं मिला है उसके लिए बैंक दो तरह के प्रोसेस उपलब्ध करवाते हैं। तो चलिए सबसे पहले उन दोनों तरीकों को एक साथ जान लेते हैं उसके बाद एक-एक को हम डिटेल में जानेंगे ।
- Bank Of Maharashtra ATM Card Activation Through Branch
- Bank Of Maharashtra Green pin Generation Through ATM Machine
Bank Of Maharashtra ATM Card Activation Through Branch
दोस्तों अगर आप अपना एटीएम कार्ड के लिए पिन जनरेट करना चाहते हैं और इसके लिए आप अपने बैंक से संबंधित ब्रांच पहुंच चुके हैं तो वह पहुंचकर हमारे नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
- सबसे पहले आप अपने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के किसी भी अप्लाई से कहें कि मुझे एटीएम कार्ड तो मिला है परंतु इसके साथ एटीएम पिन नहीं मिला है अर्थात मुझे नए पिन के लिए अप्लाई करना है।
- जब आप वहां के एंप्लॉय से यह कहेंगे तो हो सकता है वह आपको नए पिन अप्लाई करने के लिए एक फॉर्म दे दे।
- form मिल जाने के बाद आप उसे फिल करें और ब्रांच में सबमिट करें।
- आपके इस फॉर्म के submit होने के 20 से 25 दिन अथवा एक महीना के अंदर आपका पिन आपके दिए हुए एड्रेस में भेज दिया जाता है। उसके बाद आप उस एटीएम कार्ड और pin का उपयोग करके किसी भी बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम मशीन में जाकर अपने उस एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं।
- इस एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए आपको किसी भी तरह का एक ट्रांजैक्शन करना रहता है जैसे पिन चेंज , मनी withdrow इत्यादि। जैसे ही आप इस तरह का एक ट्रांजैक्शन कर लेंगे आपका एटीएम कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा।
इन्हें भी जाने
- Bank Of Maharashtra ATM PIN Generation And Activation Complete Process
- ATM Se Paise Kaise Nikale ? How To Withdrawal Money Form ATM ?
- ATM PIN Change Kaise Kare ? How To Change ATM PIN In Hindi ?
Bank Of Maharashtra Green pin Generate कैसे करें ? Through ATM Machine
दोस्तों अगर आप बैंक से संबंधित ब्रांच में विजिट किए बिना एटीएम मशीन के द्वारा अपना Bank Of Maharashtra New ATM Card Activate करना चाहते हैं तो यह प्रोसेस बहुत ही आसान है इसके लिए आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम मशीन में चले जाएं और मेरे नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
- आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र के किसी भी एटीएम मशीन में पहुंचकर अपना एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में स्वाइप करें उसके बाद आपको चूज योर लैंग्वेज का स्क्रीन दिखाई देगा। आपको उसे सेलेक्ट नहीं करना है उसी के नीचे लिखें Re PIN Green PIN Request को क्लिक करें।
- आप उसे क्लिक कर लेंगे तो आपको बैंक ऑफ महाराष्ट्र के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 1 घंटे के अंदर ग्रीन ओटीपी को भेज दिया जाएगा।
- जब यह ग्रीन पिन आपको भेज दिया जाए तो दोबारा से आप अपना कार्ड इंटर करें उसके बाद आप एक्टिव न्यू पिन वाले ऑप्शन को क्लिक करें।
- अब आपको इस otp को अगले स्क्रीन में इंटर करने के लिए कहा जायेगा उसे इंटर करें।
- जैसे ही आप उस ओटीपी को इंटर करेंगे , आपको नया पिन जिसे आप परमानेंट रखना चाहते हैं उसे इंटर करने के लिए कहा जाएगा।
- जैसे ही आप अपने उस परमानेंट पिन को दोबारा से इंटर करेंगे आपके सामने पिन चेंज सक्सेसफुली का मैसेज आएगा और आपका एटीएम कार्ड एक्टिवेट हो जायेगा ।
दोस्तों हमें आशा है कि आपने इस पोस्ट को अंत तक पढ़ा हैं और आप अपने लिए बड़े ही आसानी से इन तरीकों में से किसी एक का उपयोग करके अपना एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करवा पाएंगे। अतः इसी तरह के बैंकिंग से रिलेटेड इंफॉर्मेशन के लिए आप हमारे वेबसाइट एक्सप्लेन मी बैंकिंग को फॉलो कर सकते हैं।
इस पोस्ट में अंत तक बने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Leave a Reply