नमस्कार दोस्तों क्या आप अपने बैंक अकाउंट को ट्रांसफर करना चाहते हैं जिसके लिए आप Bank Account Transfer Application लिखने के 5 अनोखे तरीके लिखने का फॉर्मेट ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल भी टेंशन ना ले इस पोस्ट में हम आपको पांच ऐसे एप्लीकेशन फॉरमैट बताऊंगा जो कभी आसान है।
दोस्तों अलग अलग लोग अलग अलग कर्म से अपने बैंक अकाउंट को ट्रांसफर करवाना चाहते हैं ताकि उसे बैंकिंग से रिलेटेड किसी भी काम के लिए कहीं दूर के ब्रांच में न जाना पड़े परंतु बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन लिखने की जरूरत पड़ती है जिसमें काफी लोगों को परेशानी महसूस होती है। क्या आप भी इसी तरह के समस्या से जूझ रहे हैं ? अगर आपका जवाब हां है तो इस पोस्ट में आप अंत तक बन रहे ताकि आपको कंपलीट इनफॉरमेशन मिल सके।
Bank Account Transfer करवाने की जरुरत क्यों पड़ती हैं ?
- अगर आप एक ऐसी जगह रहते हैं जहां से आपका बैंक ब्रांच काफी दूर पड़ता है तो आप अपने नजदीकी ब्रांच में अपना अकाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं।
- अगर किसी व्यक्ति को अपने नौकरी में तबादला हो जाता है तो वह अपने बैंक अकाउंट को ट्रांसफर कर सकता है।
- एक शहर से दूसरे शहर में बस जाने के कारण लोग अपने बैंक अकाउंट को ट्रांसफर करवा लेते हैं ताकि उसे किसी भी तरह की बैंकिंग से रिलेटेड समस्या के लिए उसे दूर स्थित ब्रांच में दोबारा जाना ना पड़े इत्यादि। कई कारण से लोग अपने बैंक अकाउंट को ट्रांसफर करवाते हैं।
इन्हें भी जाने
- Bank Cheque Book Apply कैसे करें ? जाने सारे Online & Offline तरीके
- ATM Card Apply करने के 5 सबसे आसान तरीके
- Bank Account Close \ Band कैसे करें ? Online & Offline पूरी जानकारी
Bank Account Transfer के लिए जरुरी दस्तावेज
दोस्तों अगर आप अपने बैंक अकाउंट को ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो आपको यह जानना बहुत ही जरूरी है कि आपको इस काम के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी ताकि आपको दोबारा बैंक के चक्कर लगाने ना पड़े।
- बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होगी।
- इसके अलावा खाता धारक के पास पैन कार्ड तथा पासबुक का होना अति आवश्यक है।
- बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए लिखी गई एप्लीकेशन अथवा एप्लीकेशन फॉर्म का जरूरत पड़ता है।
- बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए आवेदन के पास पासपोर्ट फोटो होनी चाहिए।
Bank Account Transfer Application Letter लिखने के 5 अनोखे तरीके
दोस्तों , अगर आप अपने बैंक अकाउंट को ट्रान्सफर करना चाहते हैं तो आपको एप्लीकेशन लिखने की जरुरत पड़ती हैं परन्तु अलग अलग लोगो की बैंक अकाउंट ट्रान्सफर करने के अलग अलग वजह होती हैं इसलिए उसके एप्लीकेशन लिखने का तरीका भी चेंज हो जाता हैं इसलिए मैंने यहाँ पर 5 ऐसे तरीको को बताया हैं जिसका उपयोग आप अपने अकाउंट को ट्रान्सफर करने के लिए कर सकते हैं । चलये पहले तरीको को जानते हैं जिसको यूज़ आप अपने किसी भी रिसन के लिए कर सकते हैं ।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ़ इंडिया (…ब्रांच का नाम…)
बैंक का पता
विषय :- सेविंग बैंक अकाउंट को ब्रांच ……..(अभी के ब्रांच का नाम )……… से ……….( नये ब्रांच का नाम)….. में ट्रान्सफर करवानें हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ………. (अपना नाम लिखें)………… है मेरा बैंक अकाउंट नंबर 143214321432 ………….(अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखें )…………..आपके इस शाखा में है | मैं पहले ………….(अपना पुराना एड्रेस लिखें)………… में रहता था लेकिन अब मैं नए एड्रेस में सिफ्ट हो गया हूँ | मेरे जगह बदलने का कारण ………(अपने जगह बदलने का कारण लिखे) ….. है अभी मेरा करंट एड्रेस …………(अपना नया एड्रेस लिखें )…………… हो गया है | इसलिए अब मैं अपने इस बैंक अकाउंट को आपके ब्रांच …………..(नया ब्रांच का नाम लिखे)………… और ब्रांच कोड ………….(नये ब्रांच का कोड लिखे)…………. में ट्रान्सफर करवाना चाहता हूँ .
अतः श्री मान से अनुरोध है की मेरे बैंक अकाउंट जितनी जल्दी हो सके ट्रान्सफर करनें की कृप्या करें | इसके लिए मैं आपका आभारी बना रहूँगा |
आपका विश्वासी
हस्ताक्षर :-
नाम :-
अकाउंट नम्बर :-
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर :-
Bank Account Transfer Application कैसे लिखे ?
दोस्तों , अगर इस पोस्ट को कोई लड़की पढ़ रही हैं और उसका विवाह हो जाने के कारण अपना बैंक अकाउंट को ट्रांसफर करवाना हैं तो यह एप्लीकेशन फोर्मेट आप ही के लिए हैं इस एप्लीकेशन फोर्मेट का उपयोग आप अपने काम के लिए कर सकते हैं। परन्तु आपका रीजन इस एप्लीकेशन से नहीं मेच कर रहा हैं तो आप आगे के एप्लीकेशन फोर्मेट को पढ़े ।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ़ इंडिया (…ब्रांच का नाम…)
बैंक का पता
विषय :- सेविंग बैंक अकाउंट को ब्रांच ……..(अभी के ब्रांच का नाम )……… से ……….( नये ब्रांच का नाम)….. में ट्रान्सफर करवानें हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ………. (अपना नाम लिखें)………… है मेरा बैंक अकाउंट नंबर 143214321432 ………….(अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखें )…………..आपके इस शाखा में है | मैं पहले ………….(अपना पुराना एड्रेस लिखें)………… में रहती थी लेकिन अब मेरी विवाह होने के वजह से ससुराल आ गयी हूँ | इसलिए अब मैं अपने इस बैंक अकाउंट को आपके ब्रांच …………..(नया ब्रांच का नाम लिखे)………… और ब्रांच कोड ………….(नये ब्रांच का कोड लिखे)…………. में ट्रान्सफर करवाना चाहती हूँ .
अतः श्री मान से अनुरोध है की मेरे बैंक अकाउंट जितनी जल्दी हो सके ट्रान्सफर करनें की कृप्या करें | इसके लिए मैं आपका आभारी बनी रहूंगी |
आपका विश्वासी
हस्ताक्षर :-
नाम :-
अकाउंट नम्बर :-
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर :-
इन्हें भी जाने
- Bank Account KYC Application Letter In Hindi & English
- Closed Bank Account Reopen Application In Hindi & English
- Axis Bank Mobile Number Register \ Update For SMS Banking Through ATM
Bank Account Transfer Application In Hindi कैसे लिखे ?
फ्रेंड्स , अगर आप किसी कारण से किसी नए जगह परमानेंट सिफ्ट हो रहे हैं और इसके वजह से अपने बैंक अकाउंट को ट्रान्सफर करना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन उन्ही के लिए हैं ।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ़ इंडिया (…ब्रांच का नाम…)
बैंक का पता
विषय :- सेविंग बैंक अकाउंट को ब्रांच ……..(अभी के ब्रांच का नाम )……… से ……….( नये ब्रांच का नाम)….. में ट्रान्सफर करवानें हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ………. (अपना नाम लिखें)………… है मेरा बैंक अकाउंट नंबर 143214321432 ………….(अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखें )…………..आपके इस शाखा में है | मैं पहले ………….(अपना पुराना एड्रेस लिखें)………… में रहता था लेकिन अब मैं नए एड्रेस में परमानेंट सिफ्ट हो गया हूँ , इसलिए अब मैं अपने इस बैंक अकाउंट को आपके ब्रांच …………..(नया ब्रांच का नाम लिखे)………… और ब्रांच कोड ………….(नये ब्रांच का कोड लिखे)…………. में ट्रान्सफर करवाना चाहता हूँ .
अतः श्री मान से अनुरोध है की मेरे बैंक अकाउंट जितनी जल्दी हो सके ट्रान्सफर करनें की कृप्या करें | इसके लिए मैं आपका आभारी बना रहूँगा |
आपका विश्वासी
हस्ताक्षर :-
नाम :-
अकाउंट नम्बर :-
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर :-
Bank Account Transfer Application Formet कैसे लिखे ?
फ्रेंड्स , अगर आपका नोकरी में तबादला होने के कारण किसी नए जगह परमानेंट सिफ्ट हो रहे हैं और इसके वजह से अपने बैंक अकाउंट को ट्रान्सफर करना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन उन्ही के लिए हैं ।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ़ इंडिया (…ब्रांच का नाम…)
बैंक का पता
विषय :- सेविंग बैंक अकाउंट को ब्रांच ……..(अभी के ब्रांच का नाम )……… से ……….( नये ब्रांच का नाम)….. में ट्रान्सफर करवानें हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ………. (अपना नाम लिखें)………… है मेरा बैंक अकाउंट नंबर 143214321432 ………….(अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखें )…………..आपके इस शाखा में है | मैं पहले ………….(अपना पुराना एड्रेस लिखें)………… में रहता था लेकिन अब मैं नए एड्रेस में सिफ्ट हो गया हूँ क्युकी मेरा नोकरी में तबादला एक ऐसी जगह हो गया हैं जहा से यह ब्रांच काफी दूर हैं , इसलिए अब मैं अपने इस बैंक अकाउंट को आपके ब्रांच …………..(नया ब्रांच का नाम लिखे)………… और ब्रांच कोड ………….(नये ब्रांच का कोड लिखे)…………. में ट्रान्सफर करवाना चाहता हूँ .
अतः श्री मान से अनुरोध है की मेरे बैंक अकाउंट जितनी जल्दी हो सके ट्रान्सफर करनें की कृप्या करें | इसके लिए मैं आपका आभारी बना रहूँगा |
आपका विश्वासी
हस्ताक्षर :-
नाम :-
अकाउंट नम्बर :-
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर :-
Bank Account Transfer Application In English
दोस्तों बहुत ऐसे लोग होते हैं जो को किसी भी तरह के एप्लीकेशन को इंग्लिश में लिखना पसंद करते हैं ऐसे में अगर वह अपने बैंक अकाउंट को ट्रान्सफर करना चाहते हैं तो इस फोर्मेट में अपने एप्लीकेशन लिख सकते हैं ।
To,
The Branch Manager
Bank Of India, (Name Of Branch)
Branch Address
Subject :- Application For Transfer Saving Bank Account From ……(Current Branch name)…… To ……(New Branch name)……..
Respected Sir,
I am ……….(Your Name). I have saving bank account number 143214321432 ………(Your boi account number) in your branch …………(current branch name). I recently moved from …………(old address) To …………..(New address) for reason ………(write your reason). So i want to transfer my account in your Branch ……..(new branch name)…….. and branch code……..(new branch code).
Kindly transfer my bank account to new branch. I will always be grateful for this. Thanking you.
Your Faithfully
Signature
Name :-
Account Number :-
Registered Mobile Number :-
मित्र हमें आशा है कि आप अपने सुविधा अनुसार हिंदी अथवा इंग्लिश किसी भी एक एप्लीकेशन फोर्मेट का उपयोग करके अपने बैंक अकाउंट को ट्रांसफर बड़ी आसानी से कर पाएंगे क्योंकि आपने हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ा है और आपको इसके बारे में कंपलीट इनफॉरमेशन मिल चुकी है ।
इस पोस्ट में अंत तक बने रहने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
Leave a Reply