हेलो दोस्तों,अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो हमारे जीवन काल में कई ऐसे मोड़ आते हैं जिसमें एटीएम कार्ड अथवा डेबिट कार्ड नंबर की जरूरत पड़ती है जैसे – आप अगर ऑनलाइन शॉपिंग में कार्ड को यूज़ करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ATM Card Number, एक्सपायरी डेट और 3 अंकों के CVV नंबर को जानना जरूरी होता है क्योंकि अगर आप यह सब नहीं जानते हैं तो आपको ऑनलाइन पेमेंट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा अगर आपका एटीएम कार्ड गुम हो गया है और आपको उसे ब्लॉक करवाना है तो आपको एटीएम कार्ड नंबर की जरूरत पड़ती है।अतः इस तरह से अगर हम देखे तो इसे जानना हमारे लिए अति आवश्यक है।
अगर आप इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं , इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं ATM Card Number Kaise Nikale Online & Offline ।
अतः आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आप एटीएम कार्ड नंबर के बारे में संपूर्ण जानकारी ले सकें।
ATM Card / Debit Card Number कैसे निकाले ? Online & Offline 6 सबसे आसान तरीके
अगर आप अपना एटीएम कार्ड नंबर जानना चाहते हैं तो यहाँ पर मै अपको ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे 6 तरीको को बताने जा रहा हूँ जो बहुत ही आसान है ।उसके बाद आपको जो तरीका अच्छा लगे उसे आप उपयोग करके अपने डेबिट कार्ड नंबर को निकाल सकते हैं ।
- ATM Card
- NET Banking
- Mobile Banking
- ATM Card Welcome Letter
- Visit Branch
- Write In Notebook
ATM Card / Debit Card Number कैसे पता करे offline
यहाँ पर हम ऐसे 4 ऑफलाइन तरीको को बताने जा रहा हूँ जिसमे से 3 तो ऐसे है जो काफी कम टाइम में ही घर बैठे आपकी प्रॉब्लम को निपटा देगी,तो आइये उन तरीको को विस्तार से जानते है।
Debit Card Number कैसे पता करे Through ATM Card
एटीएम कार्ड जब हमारे पास हो तो डेबिट कार्ड का नंबर पता लगाना आसान होता है क्योंकि अगर आप एटीएम कार्ड को ध्यान से देखेंगे तो यह आपको जरूर समझ में आ जाएगा कि कौन सा एटीएम कार्ड नंबर है। यह 16 अंकों का कार्ड के फ्रंट साइड में अंकित किया हुआ संख्या होता है ।
ATM Card Number कैसे पता करे Through Welcome Letter-
अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है या किसी वजह से खो गया हो तो आप उस लिफाफे को देख सकते हैं जो पोस्ट ऑफिस द्वारा आपके एटीएम कार्ड के साथ प्राप्त हुए थे । इस लिफाफे पर आपके और आपके बैंक अकाउंट के बारे में कुछ जानकारियां लिखी होती है जैसे- नाम ,पता इत्यादि अतः इस तरह से आप वहां से अपने डेबिट कार्ड के नंबर को जान सकते हैं।
ATM Card Number जाने Through Write In Notebook-
आप अगर उन लोगों में से हैं जो आपने कुछ इंपॉर्टेंट डिटेल्स को किसी डायरी में लिख कर रखते हैं तो आप वहां से भी एटीएम कार्ड नंबर को जान सकते हैं वैसे किसी डायरी में लिखना सही नहीं है क्योंकि उससे आपकी पर्सनल जानकारी से फ्रॉड होने का डर रहता है, अतः मैं यह बिल्कुल भी नहीं करता कि आप अपने पर्सनल डिटेल्स को डायरी अथवा नोटबुक में लिख कर रखें।
Debit Card Number जाने Through Visit Branch-
अगर ऊपर बताए गए ऑफलाइन तरीकों में कोई भी तरीका आपका काम नहीं आता है तो आपके पास एक और ऑफलाइन तरीका बचा है जिसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत पड़ेगी। आपको वहां जाकर अपनी समस्या बतानी पड़ेगी, आपकी समस्या को सुनकर बैंक कर्मचारी आप की जानकारी को वेरीफाई करेगी तथा उसके बाद डेबिट कार्ड का नंबर आपको दे दिया जाएगा ।
इन्हें भी जाने
- घर बैठे Online PNB Debit Card PIN Generate And Activate कैसे करें?
- Loan Kya Hota Hai? लोन क्या होता है? Type Of Loan इसके फायदे, नुकशान पूरी जानकारी यहाँ से ले
Debit Card Number कैसे पता करे online
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से एटीएम कार्ड नंबर जानना चाहते है, तो यह तभी संभव है जब आप –
1 . नेट बैंकिंग का यूज करते हो ।
2 . मोबाइल नेट बैंकिंग मोबाइल ऐप का यूज करते हो ।
Debit Card Number कैसे पता करे Through Net Banking-
अगर आप नेट बैंकिंग का यूज करते हैं तो आप ऑनलाइन अपने एटीएम कार्ड के नंबर का जानकारी पा सकते हैं इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स का फॉलो करना होगा
- अपने नेट बैंकिंग में लॉगइन करे ।
- लॉगिन हो जाने के बाद चुकी अलग अलग बैंक का कार्ड सेक्सन अलग -अलग जगह होता है अच्छी तरह से ढूड ले और वहां जाए।
- वहां जाते ही अभी तक आपने अपने नाम पर जितने भी कार्ड यीशु करवाए हैं उसके सारे डिटेल मिल जाएंगे । उसमें से आप एक्टिव कार्ड का डिटेल जैसे एटीएम कार्ड का नंबर पता कर सकते हैं।
ATM Card Number कैसे पता करे Through Mobile Banking Apk-
ATM Card Number को निकलने का इस तरीका के लिए मोबाइल नेट बैंकिंग एप्प में रजिस्ट्रेशन होना जरुरी है।अगर आप रजिस्टर करवाए है,तो निम्न प्रोसेस को फॉलो कीजये ।
- अपने मोबाइल बैंकिंग में लॉगइन करे ।
- लॉगिन हो जाने के बाद कार्ड सेक्सन मैं जाए।
- वहां जाते ही अभी तक आपने अपने नाम पर जितने भी कार्ड यीशु करवाए हैं उसके सारे डिटेल मिल जाएंगे । उसमें से आप एक्टिव कार्ड का डिटेल जैसे एटीएम कार्ड का नंबर पता कर सकते हैं।
इस तरह से आपने 6 तरीको से अपना एटीएम कार्ड के नंबर को प्राप्त करने का मेथड सीख लिया होगा । अब इनमें से जो भी तरीका आपको आसान और सुविधाजनक लगे उसे यूज़ करके आप अपना डेबिट कार्ड नंबर को प्राप्त कर सकते हैं।
अब आइए हम कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उसके जवाब को जानते हैं, जो अक्सर हमें कमेंट में पूछे जाते हैं। इसके साथ ही हम इस पोस्ट को खत्म करेंगे ।
इन्हें भी जाने
- ATM Card Expired Ho Jane Par New Card Kaise Milega पूरी जानकारी यहाँ से लें
- Mutual Fumds Kya Hai ? इसके बारे में पूरी जानकारी यहाँ से लें
Q. एटीएम कार्ड का नंबर कितना होता है ?
यह नंबर आपके कार्ड के फ्रंट साइड में 16 अंकों का होता है । जो किसी ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त हमें जरूरत पड़ती है ।
Q. एटीएम कार्ड कैसे बनाएं ?
एटीएम कार्ड नंबर एटीएम कार्ड के मैं अंकित करके बैंक द्वारा हमें प्रोवाइड किए जाते हैं। अतः हमें एटीएम कार्ड नंबर बनाने की कोई तरीका बैंक प्रोवाइड नहीं करती है
Q. अकाउंट नंबर से एटीएम नंबर कैसे पता करें ?
अगर आप अकाउंट नंबर से एटीएम नंबर का पता लगाना चाहते हैं, तो अपने branch में विजिट करे और वहाँ के इम्प्लोई को अपना अकाउंट नंबर देकर यह जानकारी पा सकते हैं लेकिन अगर आप यह काम online करना चाहते हैं ,तो वर्तमान समय में कोई भी बैंक इस तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं करवा रही है।
Q. मेरा एटीएम नंबर क्या है ?
आपकी एटीएम कार्ड में लिखा 16 अंकों का संख्या आपका एटीएम नंबर है।
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद साथ ही इस जानकारी को अपने दोस्तों तक शेयर करके जरुर पहुचाये ।
Leave a Reply