दोस्तों, हम सभी अब जानने लगे है कि ATM Green PIN एक बहुत ही अच्छी फैसिलिटी बैंकों नें हमें दिया है. इसका यूज करके हम अपनें एटीएम / डेबिट कार्ड से रिलेटेड कई काम आसानी से कर सकते है. अगर आप CBI के कस्टमर हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Central Bank Of India ATM Green PIN Generate और इसको Activate करनें कि स्टेप-बाय-स्टेप जानकरी देने जा रहे है.
अगर आप अभी तक एटीएम / डेबिट कार्ड ग्रीन पीन के बारे में नहीं जानते है तो यहाँ क्लिक करके इसकी पूरी जानकारी ले सकते है. तो अब हम central bank of india ATM Green PIN के बारे में अपनी जानकारी देना स्टार्ट करते है.
Central Bank Of India ATM Green PIN Generation Ke Liye Jaruri Information.
इस काम के लिए आपके पास आपके CBI bank account से रिलेटेड कुछ जानकारियों का होना जरुरी है. जो निम्न है –
- CBI ATM card / debit card जिसका पिन आप जेनरेट करना चाहते है .
- Central bank of india Account का CIF number / Client id ( ये आपको पासबुक में मिल जाएगा).
- CBI account में registered mobile number,
तो हमने अब जान लिया है कि इस काम के लिए हमारे पास क्या-क्या होनी चाहिए. चुकी इन सभी चीजों कि जरुरत हमें इसके प्रोसेस में पड़ेगी इसलिए इनको आप जमा कर लें. अगर आपके पास ये चीजें है तो आप तैयार है .
Inhe Bhi Jaane :-
- Central Bank Of India ATM / Debit Card PIN Change Kaise Kare ?
- Galat PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
Central Bank Of India ATM Green PIN Generate Kaise Kare ?
आप इसके लिए ऊपर बताये सभी चीजों को लेकर किसी भी central bank of india ATM (CBI ATM) में चले जाएँ . अगर आप किसी और बैंक के एटीएम में जायेंगे तो यह काम नहीं होगा . एटीएम में जाने के बाद आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें .
1. सबसे पहले आप अपनें central bank of india ATM card को एटीएम मशीन में “Insert” कर दें .
2. अब आपको language चुनने के लिए बोला जायेगा . स्क्रीन में दिखाए गए languages में से अपने पसंद का भाषा सेलेक्ट कर लें ( इसी भाषा में आपको आगे के आप्शन दिखाए जायेंगे .
3. अगले स्क्रीन में 3 options आयेंगे, इनमें से आप “FORGOT PIN” को सेलेक्ट कर लें .
4. अगले screen में आपको आपके CBI account का CIF No / Client Id एंटर करने को बोला जायेगा . यहाँ आप अपने सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट का CIF Number / Client id को enter कर दें . इसके बाद उसी screen में आपको एक “CONFIRM” का आप्शन को सेलेक्ट करें.
इतना प्रोसेस करने के बाद आपके CBI registered mobile number में बैंक के तरफ से एक मैसेज आएगा . इस SMS में एक 6 digit OTP लिखा हुआ रहता है . यही 6 digit OTP आपका Green PIN है जिसको आपनें अभी-अभी generate किया है.
अभी आपनें आधा काम किया है इसके बाद आपको इस Green PIN को activate करना पड़ेगा. इसके लिए जब आपको यह message मिल जाये तो इसको एक्टिवेट करनें के लिए नीचे बताये स्टेप्स करें.
5. इसके बाद जो screen आएगा उसमे आपको पूछा जाएगा की क्या आपको OTP receive हुआ . अगर आपको message आ जाये तो “CONFIRM” पर क्लिक करें .
6. अगले स्टेप में आपको आपका OTP एंटर करने को बोला जायेगा . यहाँ आपके message में आये 6 digit OTP को इंटर कर दें और इसी स्क्रीन के “CONFIRM” बटन पर क्लिक करें .
7. अभी अगले स्क्रीन में आपको आपका New PIN enter करनें को बोला जायेगा . यहाँ आप आगे के दिनों के लिए जो भी ATM PIN रखना चाहते है . साथ ही जो पिन आपको याद रह सके उस 4 digit PIN को यहाँ एंटर कर दें .
8. जैसे ही आप new PIN enter करेंगे तुरंत आपको New PIN Re-Enter करने को बोला जायेगा . अब यहाँ आप अपनें New PIN को दुबारा से इंटर कर दें.
9. आपके New PIN 2 बार डालनें के बाद उसी स्क्रीन में “You have successfully changed your PIN” लिखा हुआ आ जायेगा .
वाह ! आपनें इस कम्पलीट प्रोसेस को अच्छे से पूरा कर लिया है. अब आप जिस भी काम से यह प्रोसेस कर रहे थे आपका वह काम पूरा हो जायेगा. कितना आसान प्रोसेस था ना ?
इस कम्पलीट प्रोसेस को फॉलो करके आब कभी भी और जितनी बार चाहे उतनी बार अपना Central Bank Of India ATM Green PIN Generate कर सकते है. मुझे उम्मीद है कि अभी आपको इसका पूरा तरिका मालूम हो गया है तो देर किस बात की है अपनें इस जानकारी का लाभ उठाइए और अपना काम पूरा कर लें.
Inhe Bhi Jaane :-
- ATM Card Expired Hone Ke Baad New Card Kaise Milega ?
- India Post Payments Bank Mobile Banking Ghar Baithe Activate Kaise Kare ?
अगर आपके नजर में और कोई भी ब्यक्ति है जो CBI bank का कस्टमर है तो उसको इस पोस्ट को जरुर से SHARE करें . साथ ही अपनें Social Media (WhatsApp, Facebook, Instagram…etc) में इसको Share करके एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद्
Balmiki kushwaha says
What do means client I’d
Actually I have no cif no that’s why asking
Please tell
Thank you
Balmiki kushwaha says
What do means client I’d
Actually I have no cif no that’s why asking
Please tell
Thank you