दोस्तों, अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ोदा में अपना मोबाइल नंबर ब्रांच के द्वारा रजिस्टर या चेंज करवाना चाहते है तो आपको Bank Of Baroda mobile number registration / change form की जरुरत पड़ेगी. इसी फॉर्म का इस्तेमाल करके आप ये दोनों काम करवा सकते है.
जब आप अपनें bank of baroda branch में इसके लिए जायेंगे तब वहाँ पर यह फॉर्म आपको आसानी से मिल जाएगा. इसको मिलनें के बाद सबसे बड़ा काम इसको अच्छी तरह से भरना यानि fill up करना होता है. कई बार हम जानकारी के अभाव में गलत तरह से यह फॉर्म फिल-उप कर देते है जिसके कारण हमें बार-बार एक ही काम करना पड़ता है.
हम इस पोस्ट में आपको Bank Of Baroda mobile number registration / change form fill up करनें के बारे में स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी देंगे. जिसका उपयोग करेक आप ये काम एक ही बार में अच्छे से कर पाएंगे.
Inhe Bhi Jaane :-
- BOB ATM Green PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
- ATM PIN Bhul Jane Par Ise Forgot Reset Karne Ke 2 Tarike
Bank Of Baroda Mobile Number Registration / Change Form Fill Up Kaise Kare ?
इसके लिए जो application form आता है आप उसको नीचे के इमेज में देख सकते है. और चलिए हम इसको fill up करना भी सिख लेते है.
- सबसे पहले ऊपर में आप उस BOB branch का name लिख दें जिसमें इस फॉर्म को आप जमा करेंगे.
- उसके नीचे में आप अपनें BOB bank account का customer id लिख दें.
- अब इसके नीचे आपको अपना नाम लिखना है . आपके बैंक अकाउंट में जो भी name है उसको इनके बॉक्सेस में लिख दें.
- नाम के राईट साइड में आपको date of birth DDMMYY लिख देना है. जैसे आपका DOB 01 जनवरी 1990 है तो 010190 लिखना है .
- इसके नीचे आपको अपना BOB bank account number लिखना है. जिस bank of baroda account में आप अपना नंबर चेंज करवाना चाहते है.
- बैंक अकाउंट नंबर लिखनें के राईट साइड में आपको PAN Number लिखने का जगह मिलेगा. अगर आपको अपना PAN number देना है तो यहाँ लिख सकते है और नहीं देना है तो खली छोड़ दें.
- इसके बाद Base Branch वाले जगह में आपका अकाउंट जिस BOB ब्रांच में है उसका name लिख दें.
- इसके नीचे ही आपको existing mobile number लिखनें के बॉक्सेस मिल जायेंगे. यहाँ अभी तक आपका जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड था उसको लिख दें.
- इसी के नीचे में आपको new mobile number लिखनें के बॉक्सेस भी मिल जायेंगे. यहाँ अब आप अपना जो भी नया मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाना चाहते है उसको लिख दें.
- अब बारी आती है मोबाइल नंबर चेंज करवाने का रीज़न लिखनें कि. यहाँ आप जिस भी कारण से अपना mobile number change करवाना चाहते है उसको लिख दें.
- इन सब के बाद अब आप अपना address लिख दें जो की आपके बैंक अकाउंट में registered है .
- अब इस bank of baroda mobile number change form के नीचे आ जाएँ और अपना signature कर दें जैसा कि आपके बैंक अकाउंट में किया हुआ है. साथ ही signature के नीचे आप वह date मेंशन कर दें जीस date को आप इस फॉर्म को बैंक में जमा करेंगे.
जैसे ही आप इतने details इस फॉर्म में भर देंगे आपका form fill up कम्पलीट हो जाएगा. इनके नीचे भी आपको कुछ जगह मिल जाएगा यह bank use के लिए होता है इनमें आप कुछ भी ना भरें . यह पोर्सन केवल bank employees ही fill up करते है.
इसी के साथ आपका यह फॉर्म पूरा fill up हो गया है. अब आप इस BOB mobile number registration / change form को किसी भी बैंक ऑफ़ बड़ोदा ब्रांच में जमा करके अपना नंबर चेंज करवा सकते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- Bank Of Baroda Balance Check Kewal 1 Missed Call Se Kaise Kare ?
- Wrong PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock Kaise Kare ?
Bank Of Baroda Mobile Number Change Form Ke Saath Kya Jama Karna Hai ?
अभी आपके मन में आ सकता है कि जब हम इस फॉर्म को जमा करनें जायेंगे तो इसके साथ क्या-क्या डॉक्यूमेंट लिया जा सकता है. ऐसे तो इसके साथ कोई डॉक्यूमेंट देना है ऐसा कहीं पर बताया नहीं गया है, लेकिन अगर आपके BOB account में Aadhaar Card या PAN Number update नहीं किया हुआ है तो इनके photo copy आपसे मांगा जा सकता है.
इसका मतलब यह है की अगर आप अपना mobile number change करवाने के लिए जा रहे है तो अपने पास Aadhaar Card या PAN card का 1-1 ज़ेरॉक्स रख लें ताकि आपको बार-बार दौड़ना ना पड़े.
इस फॉर्म को जमा करने के बाद 2- 3 दिनों में आपका Bank Of Baroda mobile number register / change कर दिया जाता है. इसके बाद आप अपनें नए मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते है.
Inhe Bhi Jaane :-
- BOB Mobile Banking Ghar Baithe Activate Kaise Kare ? Baroda M-Connect
- ATM Card Expired Ho Jane Par New Card Kaise Milegaa?
क्या आपने अभी तक हमारे YouTube Channel “Explain Me Banking” को Subscribe नहीं किया है ? तो अभी तुरंत SUBSCRIBE कीजिये और हमारे विडियो को देखकर अपने बैंकिंग को आसान बनाइये . धन्यवाद्
Upamdas says
Bank account nmbr change please
Katija sanjaybhai sureshbhai says
From bharke diya tha 4 month pahle… Abhi kuch nai hua… Umbhel. Surat branch… Abhi me mahisagar me hu
Suraj Kumar says
Phir se form bharke jama kar de.
Dilipkumar says
Dr.sir.pilic.my.mobael.no.khogi.hay ehley.me WAP gujaris karta hu me meta mobael.no.new.7982684833. Rajestri karwana mag at me diheli.me London.me hu eshliy
Para shan hu pic my account.no 52368100002312.my.aadhr.no449431335362
Suraj Kumar says
Bhai aapko apne branch me jakar is post me bataye hue form ko bharkar jama karna hoga tabhi aapka mobile number change hoga.