दोस्तों, जैसे – जैसे हम डिजिटल होते जा रहे हैं अपने सारे काम घर बैठ ऑनलाइन करने के आदि होते जा रहे हैं, इसलिए अब हम बैंकिंग के पुरे काम ऑनलाइन घर बैठे करने लगे हैं इसके लिए आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, क्या आपके पास क्या बैंक का बैंक अकाउंट है….??? अगर Canara Bank ATM Card Apply Online घर बैठे करने का स्टेप – बाय – स्टेप जानकारी लेना चाहते हैं….???
अब आप बोलेंगे कि अगर Canara Bank Debit Card Apply Online करने का प्रोसेस नहीं जाने ना रहता तो इतनी दूर सर्च करते वह इस पोस्ट तक कैसे पहुंचते तो हमारा वादा है कि अगर 2 -5 मिनट में आप इसका कंपलीट प्रोसेस जान जाएंगे ।
इन्हें भी जाने-
- Canara Bank ATM Pin Forgot / Reset Kaise Kare? Complete Process
- Mutual Fund Kya Hai? Iske Types, Benefits Aur Nuksaan Ki Puri Jankari
Canara Bank New ATM Card Apply Online Ke Liye Jaruri Infromation
इसके लिए आपके पास कुछ चीजो का होना जरूरी है जैसे-
- आपके पास केनरा बैंक नेट बैंकिंग होना जरूरी है ।
- अकाउंट नंबर ।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ।
- कार्ड टाइप डिसाइड होना चाहिए, यानी आपको Domestic Card चाहिए या Domestic + International.
अगर आपके पास नेट बैंकिंग नहीं है तो हमारे नीचे का पोस्ट पढ़कर तुरंत अभी के अभी अपना नेट बैंकिंग एक्टिवेट करवा सकते हैं ।
” Canara Bank Internet Banking Ghar Baithe Online Register and Activate Kaise Kare??”
आपने यह सारी चीजें जमा कर लिया है तो चलिए प्रोसेस को जानते हैं ।
Canara Bank ATM Card Apply Online / Debit Card Online Apply Process
इसका प्रोसेस बहुत ही आसान है बस नीचे के स्टेप्स को ध्यान से पढ़कर फॉलो करते जाइये ।
स्टेप 1
सबसे पहले अपने मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर जिसमें आपको प्रोसेस करना है उसमें केनरा बैंक नेट बैंकिंग में “Login” कर लीजिए ।
स्टेप 2
अब आपके स्क्रीन में होम पेज खुल जाएगा, यहां कई तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे, इनमें से “Card” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।
स्टेप 3
अब स्क्रीन के लेफ्ट साइड में कार्ड से रिलेटेड कई तरह के ऑप्शन आ जाएंगे, इनमें से आपको “New Debit Card Request” पर क्लिक करना है ।
स्टेप 4
इसी के साथ अगला पेज खुल जाएगा, यहां आपको कुछ डिटेल्स फिल अप करना पड़ेगा । जैसे-
- अपना केनरा बैंक “Account Number Select” कर ले।
- आप किस टाइप का कार्ड लेना चाहते हैं उसको “Card Type” में से सेलेक्ट कर ले ।
- उसका कार्ड को किस तरह यूज करेंगे उसको “Card Uses Type” में से सेलेक्ट कर ले, For Example- Domestic और Domestic + International.
सारे डिटेल्स फिर आप हो जाने के बाद “Submit” पर क्लिक करें ।
स्टेप 5
इस स्टेप में आपने पिछले स्टेप में जो भी डिटेल्स फिल अप किया था उसको दिखाया जाएगा, अगर दिखाए गए डिटेल्स जैसे- अकाउंट नंबर, कार्ड टाइप एंड कार्ड यूज़ टाइप सही है तो “Confirm” बटन पर क्लिक करें
स्टेप 6
जैसे ही आप इतना प्रोसेस कर लेंगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मैं एक ओटीपी वाला मैसेज आ जाएगा,
इस मैसेज में आए ओटीपी को “OTP Password” वाले बॉक्स में इंटर करके “Submit” पर क्लिक कर दे ।
स्टेप 7
इसी के साथ स्क्रीन में एक मैसेज लिखा हुआ आएगा-
“Your request for new debit card is registered successfully with bank, the new card will be delivered to your registered communication address shortly.”
इसका मतलब है कि आपका केनरा बैंक न्यू डेबिट कार्ड के लिए रिक्वेस्ट सक्सेसफुल रजिस्टर्ड कर लिया गया है, और आपके रजिस्टर्ड एड्रेस में इसको जल्द ही भेज दिया जाएगा ।
साथ ही आपका रेफरेंस नंबर भी लिखा हुआ मिल जाएगा, आप इस रेफरेंस नंबर को लिखकर या स्क्रीनशॉट लेकर रख लीजिए ।
बड़ा मजा आया आपको Canara Bank ATM Card Apply Online करने का प्रोसेस बताने में, आपको भी मजा आया ना…?? इसको सीखने में…???
अब 10-15 दिनों में आपका न्यू कार्ड बनकर आपके पास आ जाएगा, बस उसको एक्टिवेट करके आप यूज़ करना स्टार्ट कर सकते हैं, क्या आप इसको एक्टिवेट करने का प्रोसेस अभी-अभी सीखना चाहते हैं-
“Canara Bank New ATM Card Khud Se Bina Branch Gaye Activate Kaise kare ??”
उम्मीद है आपको इस पोस्ट में Canara Bank ATM Card Online Apply करने से रिलेटेड कंप्लीट इंफॉर्मेशन मिल गया होगा, इसी तरह के बैंकिंग को आसान बनाने वाले वीडियोस देखने के लिए हमें यूट्यूब में “Explain Me Banking” चैनल से सर्च करके सब्सक्राइब कर सकते हैं ।
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।
Raj Kumar says
Andhra Bank ka debit card online
EMB Team says
ok