दोस्तों हमारे अनुसार आपके पास बैंक ऑफ इंडिया का बैंक अकाउंट है और आपके पास एक नया एटीएम कार्ड है। जिसके लिए BOI Debit Card Activation का पूरा प्रोसेस जानना है या फिर आपने अभी-अभी न्यू डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई क्या है और अभी से BOI Debit Card Activation का प्रोसेस सिख के रखना चाहते हैं ताकि जब कार्ड आपको मिले तब तुरंत आप उसको एक्टिवेट करके इस्तेमाल करना शुरू कर सकें ।
घबराइए मत आप सही समय पर सही जगह पर पहुंच चुके हैं इस पोस्ट में हम BOI Debit Card Activation Online & Offline सभी प्रोसेस बताने जा रहे हैं। यानी कि बीओआई डेबिट कार्ड एक्टिवेशन के लिए जितने भी प्रोसेस अभी के समय में बैंक अवेलेबल करवाती है एक ही पोस्ट में कवर करने जा रहे हैं।
हम आपसे बस इतना गुजारिश करेंगे कि पहले सभी प्रोसेस जान लीजिए । उसके बाद सबसे आसान प्रोसेस जो होगा उसका इस्तेमाल करके तुरंत अपना BOI New ATM Card Activate करके इस्तेमाल करना स्टार्ट कर लीजिएगा।
BOI Debit Card Activation / ATM Card Activation Process Kya-Kya Hai ?
यह बैंक अपने कस्टमर को इसके लिए दो तरह का प्रोसेस बनाई है।
- Bank Of India ATM Card Activation Through ATM Pin
- BOI New Debit Card Activation Through Green Pin
इसमें ये दोनों प्रोसेस अलग-अलग कंडीशन में फॉलो करना पड़ता है। आप किस प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं यह जानने के लिए पूरा पोस्ट ध्यान से पढ़िए।
इन्हें भी जाने
- BOI Net Banking Form PDF Download (Bank Of India Internet Banking Form Pdf)
- BOI Mobile Number Change Application Letter In Hindi & English
BOI ATM Card Activation Through ATM Pin
अगर आपको अपने कार्ड के साथ-साथ उसका पिन भी मिला है तो किसी भी तरह के लफड़े में पड़ने की जरूरत नहीं है यह प्रोसेस आपके लिए ही बनाया गया है बस नीचे बताए प्रोसेस को फॉलो कीजिए और आपका कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा।
- अपने कार्ड और उसके पिन को लेकर किसी भी नजदीकी बैंक ऑफ इंडिया एटीएम मशीन में चले जाएं।
- अब अपने कार्ड से मिले पिन को इस्तेमाल करते हुए एक ट्रांजैक्शन करना है। वह ट्रांजैक्शन किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन हो सकता है जैसे मनी विथ्द्रो [पैसे निकालना ],पिन चेंज यानी अपने पिन को बदल कर दूसरा पिन बनाना इत्यादि।
- हमारा रिकमेंडेशन यह है कि आप दिए गए पिन को बदलकर अपना मनपसंद नया पिन बना लीजिए क्युकी यह सिक्योरिटी के लिए भी अच्छा रहेगा।
- जैसे ही एक ट्रांजैक्शन पूरा हो जाएगा, ऑटोमेटिक वह BOI New ATM Card Activate हो जाएगा और कुछ भी करने की जरूरत नहीं है।
हम नीचे आपके सुविधा के लिए कुछ लिंक दे रहे हैं जिनसे आप इस तरह का ट्रांजैक्शन करना सीख सकते हैं।
- BOI ATM PIN Online Change Kaise Kare ? BOI ATM PIN Change Online In Hindi
- Bank Of India ATM Se Paise Kaise Nikale ? How To Withdrawal Money Form BOI ATM ?
Bank Of India ATM Card Activation Through Green Pin
कई ऐसे लोग होते हैं जिनको कार्ड के साथ पिन नहीं मिलता है ।अगर आपको भी पिन नहीं मिला है तो घबराइए नहीं आप ही के लिए यह प्रोसेस बनाया गया है।
इस प्रोसेस का नाम Bank Of India ATM Pin Generation & Activation रखा है । इस प्रोसेस में आपको खुद अपने एटीएम कार्ड का ग्रीन पिन ओटीपी जनरेट करना पड़ेगा। जब यह ग्रीन पिन ओटीपी आपके पास आ जाएगा तब उसी का इस्तेमाल करके अपने कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं।
इस पूरे प्रोसेस के लिए आपके पास वह कार्ड और बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है। इन दोनों के सहायता से ही BOI ATM Pin Generation & Activation का पूरा प्रोसेस किया जा सकता है।इस प्रोसेस को बैंक ने दो चरणों में बांट दिया है।
- सबसे पहले अपने कार्ड के लिए BOI Debit Card Generate [ Green Pin Otp Generate ] करना पड़ता है।
- अब आपको मिले ग्रीन पिन ओटीपी का यूज़ करके उस कार्ड के लिए एक परमानेंट 4 डिजिट का पिन बना सकते हैं।
जैसे ही आप अपने कार्ड के लिए परमानेंट 4 डिजिट पिन बना लेंगे तुरंत आपका वह BOI New ATM Card Activate हो जाएगा। इसके बाद आप उस कार्ड का इस्तेमाल करके किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
अब शायद आपके मन में यह सवाल उठ सकता है कि हम आखिर अपने डेबिट कार्ड के लिए ग्रीन पिन जनरेट कैसे करेंगे और बाकी का प्रोसेस भी कैसे करेंगे साथ ही हम यह प्रोसेस किस-किस तरह से पूरा कर सकते हैं।चिंता मत कीजिए इस सभी सवालों के जवाब भी नीचे आपको मिल जाएंगे।
BOI ATM Pin Generation & Activation Through ATM Machine
इस तरह से आपने कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए ऊपर बताया हुआ प्रोसेस हमें बीओआई एटीएम मशीन में करना पड़ता है। इसका पूरा स्टेप बाय स्टेप डिटेल में प्रोसेस नीचे दिए हुए पोस्ट एवं वीडियो से सीख सकते हैं।
BOI ATM Card Green PIN Generate And Activate Kaise Kare ?
BOI ATM Pin Generation Online Process
दोस्तों बैंक ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन बीओआई मोबाइल एप के द्वारा पिन जेनरेट करने का ऑप्शन तो अभी प्रोवाइड कर दिया है पर इससे नए एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करवाने का फैसिलिटी अभी नहीं दिया है लेकिन बाकी के काम आप इससे कर सकते हैं।
बीओआई एटीएम पिन जनरेशन ऑनलाइन प्रोसेस थ्रू मोबाइल एप
BOI Debit Card Activation By SMS
दोस्तों अभी तक बैंक ने s m s या मेसेज की सहायता से पिन जेनेरेट एवं एक्टिवेट करवाने का कोई ऑप्शन प्रोवाइड नहीं करवाया है। यानी कि BOI Debit Card Activation by s m s अभी के समय में पॉसिबल नहीं है।
Bank Of India Debit Card Activation Through IVRS
अभी तक इस बैंक ने भी IVRS से Green Pin Generation & Activation का कोई प्रोसेस नहीं करवाया है। दोस्तों दूसरे बैंक इन सभी तरीकों से डेबिट कार्ड एक्टिवेट करवाने का प्रोसेस प्रोवाइड करती है लेकिन फिलहाल बैंक ऑफ इंडिया केवल एक तरह से ग्रीन पिन जनरेट करके आपको एक्टिवेट करने का फैसिलिटी प्रोवाइड कर रही है।
अब आप BOI Debit Card Activation के सारे प्रोसेस जान चुके हैं। अभी आप खुद डिसाइड कीजिए कि आप के लिए कौन सा सबसे आसान रहेगा और उसी प्रोसेस को फॉलो कर के अपना कार्ड एक्टिवेट कर लीजिए।अगर यह प्रोसेस आपके काम आया तो इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हैं और हमारे साथ यूट्यूब में भी Explain Me Banking चैनल के साथ जुड़ सकते हैं।
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Leave a Reply