एक समय था जब हमारे देश में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हुआ करता था जिसके पास बैंक अकाउंट होता था लेकिन वर्तमान समय में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो अपने जीवन काल में दो या तीन बैंक अकाउंट ना खुलवाया हो। जब हम लोग अपने-अपने गांव से शहर पढ़ाई करने जाते हैं तो हमारे अभिभावक एक बैंक अकाउंट खोल कर देते हैं ताकि महीने का खर्चा भेज सके। इसके बाद जब हमारा नौकरी लगता है तो वहां एक बैंक अकाउंट खोलना पड़ जाता है। इसके अलावा और भी कई ऐसे मोड़ आते हैं जहां बैंक अकाउंट खोलने की जरूरत पड़ती है ।
अत: इस तरह से एक समय के बाद हमारे पास दो, तीन या चार अकाउंट हो जाते हैं। लेकिन इनमें से एक या दो ही बैंक अकाउंट होते हैं जिनको हम रेगुलर बेसिस पर इस्तेमाल करते हैं इसके कारण कुछ अकाउंट ना के बराबर यूज होने लगते हैं । इस तरह के सिचुएशन में हमें जो बैंक अकाउंट इस्तेमाल नहीं हो रहे हैं उनको बंद कर देना चाहिए। लेकिन बहुत कम ऐसे लोग हैं जो अपना Bank Account Close या बंद करवाते हैं । इसका मुख्य कारण यह भी हो सकता है कि बहुत कम लोगों को Bank Account Band करवाने का कंपलीट प्रोसेस पता होता है ।
अगर आप भी इसी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो अभी हम इस पोस्ट में bank account close करवाने के जितने भी प्रोसेस अवेलेबल हैं उनके बारे में डिटेल से कंप्लीट जानकारी देने जा रहे हैं । आपको बस इतना करना है कि इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए उसके बाद आपके पास कंप्लीट इंफॉर्मेशन होगा और आप बड़ी आसानी से अपने बैंक अकाउंट को बंद करवा पाएंगे।
Inhe Bhi Jaane:-
- Bank Account Me Mobile Number Register Kaewane Ke 4 Easiest Methods
- Gramin Bank Balance Enquiry / Check Karne Ke 4 Sabse Aasaan Tarike
Bank Account Close / Band कैसे करें ? कंपलीट प्रोसेस
अगर देखा जाए तो इस काम के लिए दो तरह के प्रोसेस अवेलेबल हो सकते हैं जो बैंक अपने अकाउंट होल्डर को प्रोवाइड कर सकता है|
- Online Bank Account Close करवाने का प्रोसेस
- Offline Bank Account Band करवाने का प्रोसेस
तो चलिए इन दोनों ही प्रोसेस को हम डिटेल में जानने का कोशिश करते हैं ताकि इन तरीकों का इस्तेमाल करके अपने बैंक खाते को बंद करवा सकें ।
1. Bank Account Band / Close कैसे करें ? Online Process
अगर आप ऑनलाइन घर बैठे अपनें बैंक का बैंक अकाउंट बंद करवाना चाहते हैं तो यह नहीं हो सकता क्योंकि जब आप अपना बैंक अकाउंट क्लोज करवाते हैं तो बहुत सारी चीजें जैसे – जो सर्विस आप यूज कर रहे हैं, बैंक पासबुक, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, चेक बुक इत्यादि बैंक में सबमिट करना पड़ता है । इसके अलावा अगर आपके पासबुक में पैसा है तो उसे सेटल करने का डिटेल भी देना रहता है जो कि ऑनलाइन घर बैठे किया जाना संभव नहीं है । इसलिए अगर बैंक चाहे भी तो उनके लिए ऑनलाइन प्रोसेस अवेलेबल करवाना बहुत ही मुश्किल है ।
अभी के समय में तो शायद ही कोई ऐसा बैंक है जो इसके लिए ऑनलाइन प्रोसेस अवेलेबल करवाता है लगभग सभी बैंक इस काम के लिए ऑफलाइन प्रोसेस ही अवेलेबल करवाते हैं। अतः परिणाम ये निकलता है की आपको अगर अपना बैंक अकाउंट क्लोज करवाना है तो ब्रांच में जाकर ऑफलाइन ही यह काम करवाना पड़ेगा।
2. Bank Account Band / Close कैसे करें ? Offline Process
अगर आपको लगता है की ब्रांच में जाकर बैंक खाते को बंद करवाना मुश्किल काम है तो आप गलत है, क्योंकि यह बहुत ही आसान होता है। जो कि अभी नीचे इस पोस्ट को पढ़कर आपको समझ में आ जाएगा । बड़ी आसानी से इस काम को आप ऑफलाइन भी करवा लेंगे । तो आइए अब हम जानते हैं स्टेप बाय स्टेप branch se bank account close करवाने का ऑफलाइन तरीका। इस काम को आप ऑफलाइन दो तरह से कर सकते हैं –
- Bank Account Close Form के द्वारा
- Bank Account Close Application के द्वारा
1. Bank Account Close Form के द्वारा करवाना
इसके लिए आप अपने बैंक अकाउंट से रिलेटेड सारी डिटेल्सऔर जितने भी सर्विसेस आप इस्तेमाल करते हैं उन सभी चीजों को लेकर अपने होम ब्रांच में विजिट करें । वहां पर जाने के बाद बैंक के कर्मचारी आपको bank account close form दे देंगे और बोलेंगे कि इसको डिटेल में फिलअप कर ले आइए।
अब आप उस फॉर्म को बहुत ही सावधानी से डिटेल में फिलअप कर दीजिए । जो भी उस फॉर्म में आपको मांगा जाए वह अच्छी तरह से भर दीजिए । इस फार्म को फिलअप करना बहुत ही आसान है। इसमें आपको बैंक अकाउंट से रिलेटेड डिटेल भरना रहता है, इसके बाद जो सर्विस आप यूज कर रहे हैं बैंक में सबमिट करना पड़ता है। जैसे- बैंक पासबुक, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, चेक बुक इत्यादि और अंत में आपको सिग्नेचर करना रहता है । जैसे ही आप इस तरह से इस फॉर्म में सारी डिटेल इंटर करेंगे आपका फॉर्म फिलअप कंप्लीट हो जाएगा।
इस फॉर्म को आप ब्रांच में सबमिट कर दीजिए और साथ में आपको जो भी चीजें मांगी जाए उस बैंक अकाउंट से रिलेटेड वह भी जमा कर दीजिए।
इसके बाद आपको वहीं पर बता दिया जाएगा कि आपका बैंक अकाउंट कितने दिनों में बंद कर दिया जाएगा। बस हो गया आपका बैंक अकाउंट क्लोज।
Inhe Bhi Jaane
- ATM Card Block Ho Jaane Par Is Unblock Kaise Kare?
- ATM PIN Bhul Jane Par Khud Se Ghar Baithe Forget Kaise Kare ?
3. Bank Account Close Application के द्वारा
कई बार ऐसा भी होता है कि जब आप जाएंगे तो बैंक के कर्मचारी आपको बोलेंगे कि हमारे पास बैंक अकाउंट क्लोजर फॉर्म अवेलेबल नहीं है। इस कंडीशन में आप एक सिंपल सा एप्लीकेशन लिखकर भी यह काम करवा सकते हैं। चलिए अब हम इस bank account close Application को लिखना सीखते हैं
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम , शाखा का नाम
विषय :- बैंक खाते को बन्द करवाने हेतु आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम …… (आपका नाम) …… है| मेरा खाता संख्या 3241****1423 (आपका खाता संख्या ), कस्टमर आई. डी. 14237865 (आपका कस्टमर आई. डी.), आपके शाखा …… में है | किसी निजी करण से मैं अपना यह खाता बन्द करवाना चाहता हूँ | मै इस आवेदन पत्र के साथ अपना पासबुक, चेकबुक, ए. टी. एम. कार्ड जमा कर रहा हूँ|
अतः श्रीमन से अनुरोध है कि इस बैंक खाते को जितनी जल्दी हो सके बन्द करने की कृपा करें | इसके लिए मैं सदा आपका आभारी बना रहूँगा |
आपका विश्वासी
हस्ताक्षर
नाम :-
खाता संख्या :-
कस्टमर आई. डी. :-
मोबाइल नंबर :-
जब इस bank account close application को आप लिख लेंगे तो इसके साथ बैंक के कर्मचारी जो भी बैंक खाते से जुड़ी हुई चीजें आपको मांगे उनको भी साथ में जमा कर दीजिए। इसके बाद आपको वहीं पर बता दिया जाएगा कि आपका बैंक अकाउंट कितने दिनों में बंद कर दिया जाएगा। बस हो गया आपका bank account close।
अगर इसी एप्लीकेशन को आप इंग्लिश में लिखना चाहते हैं तो हमारा यह पोस्ट पढ़ सकते हैं। Application for closing bank account in english
हमें पूरी उम्मीद है कि अब आप अपने बैंक अकाउंट को क्लोज बड़ी आसानी से कर पाएंगे। लेकिन पता है कि बैंक अकाउंट को क्लोज करवाना क्यों जरूरी होता है चलिए जाते-जाते यह छोटी सी जानकारी भी आप और ले लीजिए।
बैंक अकाउंट क्लोज करना क्यों है जरूरी
बैंक खाते को बंद करवाना कई कारणों से जरुरी होता है उनमे से कुछ को हम यहाँ बता रहे है।
- अगर आप अपने बैंक अकाउंट को मेंटेन नहीं रख पा रहे हैं तो उसे अवश्य ही बंद कर दें ताकि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहे जिससे आगे चलकर किसी भी तरह का फाइनेंशियल सर्विस जैसे- लोन इत्यादि लेने में आपको कठिनाई का सामना ना करना पड़े।
- सभी बैंक अकाउंट में आपको मिनिमम बैलेंस अमाउंट रखना पड़ता है। अगर आप तीन बैंक अकाउंट मेन्टेन करते हैं तो आपको हर एक बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस को मेंटेन करना पड़ेगा। इससे आपका बहुत सारा पैसा ऐसे ही कई बैंक अकाउंट में पड़ा रहेगा जिनका लाभ आप नहीं ले पाएंगे ।
Inhe Bhi Jaane
बैंक अकाउंट बंद कैसे करें ? Online & Offline Process का Conclusion
अभी पिछले कुछ मिनटों में आपने bank account close करवाने का कंप्लीट जानकारी ले लिया है। साथ ही आपने bank account close application भी लिखना सीखा है। अब आपके पास इस काम के लिए इतना जानकारी है की खुद अपना बैंक खाता बंद भी करवा सकते हैं और किसी को इसका जानकारी भी दे सकते हैं।
इस पोस्ट को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्
Leave a Reply