हेल्लो फ्रेंड्स आपका स्वागत है Explain Me Banking में जहां पर मैं आपके बैंकिंग और फाइनेंस को आसान बनाते हैं दोस्तों क्या आपको अपने SBI Account Me KYC करवाना है अगर आपका जवाब है हां तो इस पोस्ट के साथ अंत तक बने रहे इस पोस्ट में हम आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक अकाउंट में केवाईसी कैसे करवाते हैं इसका कंपलीट प्रोसेस बताने जा रहे है।
अगले 2 मिनट के बाद आप इस प्रोसेस को जान जाएंगे और आसानी से अपना केवाईसी करवा पाएंगे। दोस्तों इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रोसेस अवेलेबल है लेकिन अगर आप ऑनलाइन प्रोसेस करेंगे तो ऑनलाइन प्रोसेस करने के बाद भी आपको डॉक्यूमेंट सबमिट करने के लिए अपने ब्रांच में जाना पड़ेगा और हम नहीं चाहते हैं कि आप दो तरह से परेशानी झेले इसीलिए हमारे हिसाब से अपने ब्रांच में जाकर केवाईसी करवाना इसका सबसे आसान तरीका है।
SBI KYC Document क्या-क्या है
दोस्तों इससे पहले कि हम आपको SBI Online KYC Process बताएं आपको यह जानने की जरूरत है की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया खाते की केवाईसी करने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। जिससे कि आप अपनेअकाउंट की केवाईसी आसानी से करवा पाए तो चलिए उन डोकोमेंट को भी एक नजर देख लेते हैं उसके बाद आप उन्हें जमा कर ले ताकि आपको आगे के काम करने में आसानी हो।
- Pan Card
- Aadhar Card
- SBI Account की KYC करवाने हेतु application
- voter card
- Passport size photo
SBI Account Me KYC कैसे करें ?
दोस्तों आपका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में हैं और आप kyc करवाना चाहते हैं तो मेरे निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे आपका काम बड़ी आसानी से कम्प्लीट हो जायेगा।
- SBI Account Me KYC करने का यह ऑफलाइन तरीका बहुत ही आसान है इसके लिए आपको अपने ब्रांच में चले जाना है।
- वहां जाने के बाद आपको एक केवाईसी फॉर्म दिया जाएगा। दोस्तों अगर आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का kyc फॉर्म को डाउनलोड करना हैं तो आप निचे दिए लिंक को क्लिक करे ।
- State Bank Of India SBI KYC Form PDF Download
- उसको आपको फिल अप करना रहता है।
- तो चलिए सबसे पहले आपको यह फार्म दिखा देते हैं और इसको फिल्लप करने का प्रोसेस बताते हैं उसके बाद आगे क्या करना पड़ेगा वह भी हम आपको बताएंगे।
इन्हें भी जाने
- Loan Kya Hota Hai? Types Of Loan In India, Fayde, Nuksaan In Hindi
- SBI KYC Documents For Account Opening & Account Details Update Ka Pura List
SBI KYC Form Kaise Bhare
दोस्तों यही वह फॉर्म हैं जिसको आपको फिल अप करना है।आप निचे के स्टेप्स को फॉलो करके kyc फॉर्म फिल्लप सिख सकते हैं ।
- आप अपना पासपोर्ट साइज फोटो जो लेकर आए हैं उसको चिपका दें।
- उसके बाद आप अपने ब्रांच का नाम लिखें और अपने एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर को मेंशन कर दें।
- उसके बाद पैन कार्ड का पूरा का पूरा नंबर लिखना है अगर आपके पास पैन कार्ड नंबर नहीं है तो यहां पर form16 इसके साथ दे सकते हैं।
- आपका जो भी ऑक्यूपेशन उसको लिख दे और इस ऑक्यूपेशन से एनुअल इनकम या सालाना इनकम जो भी है उसको यहां पर आप पूरा का पूरा मेंशन करें।
- उसके बाद केवाईसी डॉक्यूमेंट के तौर पर जो जो भी चीज और जेरॉक्स कॉपी आप यहां पर सबमिट कर रहे हैं उसको ठीक कर ले और जो जो भी चीज आप यहां पर सबमिट कर रहे हैं उनका जो भी केवाईसी डॉक्यूमेंट नंबर है उसको लिख दें जैसे आधार कार्ड सबमिट कर है तो आधार कार्ड का नंबर लिखे, वोटर आईडी सबमिट कर है वोटर आईडी का नंबर लिख दे।
- उसके निचे आप डिक्लेरेशन को पढ़ सकते है और बहुत सारी चीजें यहां से आप जान सकते हैं।
- उसके नीचे आपको अपना फूल सिग्नेचर करना है।
- अपना फुल नेम लिखे अपना फूल करंट एड्रेस लिखें और साथ ही अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना बिल्कुल भी ना भूले जैसे ही यह डिटेल्स फिल अप करेंगे आपका यह फिल अप कंप्लीट हो जाएगा।
दोस्तों कभी कभी बैंक के पास kyc फॉर्म उपलब्द नहीं होता हैं या कुछ ऐसे कारण हो जिससे की बैंक आपको kyc के लिए एप्लीकेशन लिखने को कहे तो आप टेंशन न ले मै आपको निचे एप्लीकेशन लिखने का फोर्मेट निचे बता रहा हु।
SBI KYC Application In Hindi
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
ब्रांच का नाम
विषय :- बैंक अकाउंट में kyc हेतु आवेदन पत्र
महाशय,
मै ……(आपका नाम)…… आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ | मेरा बैंक अकाउंट संख्या 9123****9123 ……(अपना अकाउंट संख्या लिखें), आपके शाखा ……(शाखा का नाम)…… में हैं। मेरा खाता पर किसी वजह से मेजर स्टॉप लग गया है मतलब मेरा खाता बंद हो गया है। अतःआपसे विनती है कि आप पुनः मेरे खाते को चालू करें जिससे कि मैं लेनदेन शुरु कर सकूं। आपके इस कार्य के लिए मैं सदा आभारी रहूंगा। धन्यवाद।
दिनांक:- DD/MM/YYYY आपका विश्वासी
जैसे ही आप बैंक द्वारा कही गयी डॉक्यूमेंट और डिटेल को ब्रांच में जमा करेंगे 2 से 3 दिन के अंदर आपका केवाईसी कर दिया जाएगा।
State Bank Of India Account Me KYC के लिए जरुरी सलाह
दोस्तों जब आप इस तरह से इस फॉर्म को फिल अप कर लेंगे तो बैंक एंप्लाइज जो भी डॉक्यूमेंट आपको बोले जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी इत्यादि उसको उस फॉर्म के साथ सेल्फ अटेस्टेड करना बिल्कुल वि न भूले और कंप्लीट फॉर्म को अपने ब्रांच में सबमिट कर दें।आपके इस फॉर्म को सबमिट करने के 1 से 2 दिन के अंदर ही आपके बैंक अकाउंट में केवाईसी कर दिया जाएगा। उसके बाद अपने बैंकिंग के सारे काम दोबारा से अपने बैंक अकाउंट के साथ करना स्टार्ट कर सकते हैं।
मुझे उम्मीद है आपको यह कंपलीट प्रोसेस आसान भी लगा होगा और आप अपना केवाईसी आसानी से करवा भी पाएंगे।
इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Leave a Reply