जैसे-जैसे इंडिया डिजिटल हो रहा है हम अपने सारे काम ऑनलाइन घर बैठे करने के आदी होते जा रहे हैं । अब बैंकिंग के सारे काम भी बिना ब्रांच जाए घर बैठे होने लगे हैं । इसके लिए सभी लोग इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं । क्या आप यूको बैंक के कस्टमर है…??? अगर यूको बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई ऑनलाइन घर बैठे करने का प्रोसेस जानना चाहते हैं….???
अगर आपका जवाब है “HA” तब आप सही जगह पर आए हैं आपको यहां इससे रिलेटेड कंप्लीट जानकारी मिलेगी और आप भी अगले 3-5 मिनटों में इसको जान जाएंगे ।
इस पोस्ट में हम आपको इंटरनेट बैंकिंग यूज़ करके यूको बैंक एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस बताएंगे । लेकिन अगर आपके पास नेट बैंकिंग नहीं है और फिर भी यूको बैंक डेबिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे का पोस्ट पढ़ सकते हैं ।
“Bina Net Banking Ke Uco Bank New ATM Card Online Apply Kaise kare”
और अगर आपके पास नेट बैंकिंग है तो नीचे का प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं ।
UCO Bank ATM Card Apply Online Process Using Net Banking
इसका प्रोसेस बहुत ही आसान है बस नीचे बताएं स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करते जाइए ।
स्टेप 1
सबसे पहले अपने मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप जो आपके पास हो उसमें यूको बैंक नेट बैंकिंग “Login” कर लीजिए ।
स्टेप 2
आपको इसके होम पेज में ही बहुत सारे ऑप्शंस दिखेंगे । इनमें से “Requests” ऑप्शन पर क्लिक करें ।
स्टेप 3
नेक्स्ट पेज में लेफ्ट साइड मैं कई तरह के ऑप्शंस मिलेंगे । यहां नीचे जाने पर एक ऑप्शन “Apply For Debit Card” देखेगा । इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिये ।
स्टेप 4
इस स्टेप में आपको कुछ डिटेल्स पूत करने पड़ेंगे ।
- अपने उस “Account Number” को सेलेक्ट कर ले जिसमें यह कार्ड लिंक रहेगा ।
- अब आपको किस टाइप का कार्ड चाहिए जैसे- रूपए प्लैटिनम, वीसा emv …. इत्यादि में से उसको सेलेक्ट कर लीजिए ।
सारे डिटेल्स सेट हो जाने पर “Apply For Debit Card” को क्लिक कर दीजिए ।
स्टेप 5
अगला पेज “Debit Card Requset” वाला खुल जाएगा । यहां आपको बैंक अकाउंट से रिलेटेड कई तरह के डिटेल्स दिखाए जाएंगे । जैसे- नाम, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, फादर्स नेम, एक्जिस्टिंग कार्ड नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर…. इत्यादि ।
इनको चेक कर ले और सही रहने पर “I Agree” पर चेक / क्लिक करके टर्म एंड कंडीशन एक्सेप्ट कर लीजिए । इसके बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें ।
स्टेप 6
इस स्टेप में आपको अपने ट्रांजैक्शन को कंफर्म करना है ।
- पहले अपना आईडी – “Enter Your Id” वाले बॉक्स में इंटर कर दीजिए ।
- इसके बाद अपना इंटरनेट बैंकिंग “Transaction Password” इंटर कर दीजिए ।
दोनों डिटेल्स इंटर करने के बाद “OK” बटन पर क्लिक करें ।
स्टेप 7
तुरंत आपके स्क्रीन में “Cyber Receipt” आ जाएगा । इसमें लिखा रहेगा-
योर रिक्वेस्ट हस बीन प्रोसीड सक्सेसफुली विथ रेफरेंस नंबर—— , एंड डेबिट अकाउंट नंबर—— ।
यहां पर लिखा हुआ रेफरेंस नंबर आप लिखकर रख लीजिए । और इसी के साथ यह यूको बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई ऑनलाइन करने का प्रोसेस कंपलीट हो गया है ।
“UCO Bank Balance Check / Enquiry Sirf 1 Missed Call Ya SMS Se Kaise Kare?”
Waaaaaawwwww आप बहुत ही अच्छे लर्नर है इसलिए एक ही बार में पूरा यूको बैंक एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस सीख लिया । अब अगले 7 -10 डेज मैं एक न्यू कार्ड बनकर आपके रजिस्टर्ड ऐड्रेस में भेज दिया जाएगा ।
जब आपको न्यू एटीएम कार्ड मिल जाए तब उसको एक्टिवेट करके इस्तेमाल करना स्टार्ट कर सकते हैं । क्या आप अभी तुरंत न्यू एटीएम कार्ड को खुद से एक्टिवेट करने का प्रोसेस जानना चाहते हैं—–???? तो नीचे का पोस्ट जरूर पढ़ें ।
“UCO Bank New ATM / Debit Card Khud Se Activate Kaise Kare? Puri Jaankari “
वी होप आपको यूको बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई ऑनलाइन करने का प्रोसेस सीखने में बहुत मजा आया होगा । और अभी तुरंत अपना काम कर पाएंगे ।
अपने बैंकिंग को आसान बनाने वाले वीडियोस फ्री में देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल “Explain Me Banking” को सब्सक्राइब करना बिल्कुल ना भोले । इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।
Leave a Reply