Bank Account Transfer किसी 1 ब्रांच से दुसरे ब्रांच में या फिर बोल सकते है कि एक स्थान से दुसरे स्थान (one branch to another branch) में. इसकी जरुरत हमें तब पड़ती है जब हम अपने रहनें का जगह बदल देते है चाहे वह किसी भी कारण से हो.
अभी के टाइम में एक जगह से दुसरे जगह जाना एक आम बात है. लोगों को अपने नौकरी, कमाई, काम करनें और भी कई कारण है जिनके लिए बार-बार अपना जगह बदलना पड़ता है. इस तरह में हमें अपने bank accounts को भी अपने साथ-साथ transfer करवाते रहना पड़ता है जिससे हमें बैंकिंग से जुड़े कामों में दिक्कत ना हो.
अगर आप भी अपना Bank Account Transfer किसी कारण से करवाना चाहते है . और इसके लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है इसकी जानकारी आपको नहीं है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए . यहाँ आपको “Bank Account Transfer Application hindi & english में कैसे लिखें ?” इसकी पूरी जानकरी मिल जाएगी.
Inhe Bhi Jane :-
- ATM PIN Bhul Jane Par Ise Forgot / Reset Karnen Ke 2 Aasaan Tarike
- SBI New ATM Card Ka PIN Generate & Activate Kaise Kare ?
Bank Account Transfer Application Kyon Likhe ?
ऐसे तो हरेक बैंक का अकाउंट ट्रान्सफर करनें का प्रोसेस अलग-अलग रहता है . लेकिन हरेक बैंक के अकाउंट ट्रान्सफर में 1 बात common रहता है और वह है bank account transfer application . हरेक बैंक इस काम के लिए 1 ही फॉर्मेट का एप्लीकेशन उपयोग करती है.
अगर आपको अपना bank account transfer एक ब्रांच से दुसरे ब्रांच में करवाना है तो उसके लिए 1 bank account transfer application form fill up करके जमा करना रहता है . कई बार बैंक जाने पर बोला जाता है कि अभी यह फॉर्म नहीं है इसके लिए आप एक एप्लीकेशन लिखकर लाइए.
इस कंडीशन में आपको इसके लिए एप्लीकेशन लिखना ही पड़ता है . कई लोगों को एप्लीकेशन लिखना नहीं आता हैं जिससे उनको परेशानी होती है. इसी कारण से हम यहाँ आपको इसके बारे में बता रहे है.
तो अब हम इसको क्यों लिखा जाता है इसका कारण तो जान गए है. चलिए इस एप्लीकेशन को कैसे लिखना है उसके बारे में भी अब हम जान लेते है.
Bank Account Transfer Application Kaise Likhe ?
इसके लिए हम हिंदी या english दोनों में से किसी भी भाषा में एप्लीकेशन लिख सकते है . यहाँ हम दोनों तरीके आपको बताएँगे, आप पहले दोनों तरीके सिख लें और जो पसंद आये उसका उपयोग करें .
Bank Account Transfer Application Hindi Me Likhna
यहाँ मैं एक सैंपल एप्लीकेशन लिख रहा हूँ. आप इसमें अपने डिटेल्स लिख दें और जरुरत हो तो अपने हिसाब से इसको और अच्छे से लिख सकते है.
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम, ब्रांच का नाम
बैंक का पता
विषय :- सेविंग बैंक अकाउंट को ब्रांच ……..(अभी का ब्रांच नाम )……… से ……….( बाद का ब्रांच नाम)….. में ट्रान्सफर करनें हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ……….(अपना नाम लिखें)………… है मेरा बैंक अकाउंट नंबर ………….(बैंक अकाउंट नंबर लिखें )…………. आपके इस शाखा में है. मैं पहले यहाँ………….(अपना एड्रेस लिखें)………… रहता था लेकिन अब मैं नए एड्रेस में सिफ्ट हो गया हूँ …………(अपने जगह बदलनें का कारण लिखें )………….. .अभी मेरा करंट एड्रेस ……………(अपना नया एड्रेस लिखें )……………. हो गया है . इसलिए अब मैं अपने अकाउंट को आपके …………..(नया ब्रांच का नाम लिखे)………… ब्रांच में ट्रान्सफर करवाना चाहता हूँ.
अतः श्री मान से अनुरोध है कि मेरे बैंक अकाउंट जितनी जल्दी हो सके ट्रान्सफर करनें की कृप्या करें.
आपका विश्वासी
Signature
Name :-
Account Number :-
Registered Mobile Number :-
Bank Account Transfer Application In Hindi Video Tutorial
ऊपर हमने आपको bank account transfer application लिखने का 1 फॉर्मेट बताया है . आप इसमें अपने डिटेल्स लिख सकते है या अपने हिसाब से इसे और भी अच्छे से लिख सकते है.
अगर आप इस एप्लीकेशन को हिंदी में नहीं लिखना चाहते है तो हम नीचे english में भी इसका 1 format बताने जा रहे है.
Inhe Bhi Jane :-
- BOI Account Transfer 1 Branch Se Dusre Branch Me Karwane Ki Puri Jaankari ?
- ATM Card Expired Ho Jane Ke Baad New Card Kaise Milega ?
Bank Account Transfer Application English Me Likhna
To
The Branch Manager
Name Of Bank, Name Of Branch
Branch Address
Subject :- Application For Transfer Saving Bank Account From ……(Current Branch)…… To ……(New Branch)……..
Respected Sir,
I am ……….(Your Name). I have saving bank account number………(account number) in your branch …………(current branch). I recently moved from …………(old address) To …………..(New address) for reason ………(write your reason). So i want to transfer my account in your Branch ……..(new branch).
Kindly transfer my account to new branch. I will always be grateful for this.
Thanking You
Your Faithfully
Signature
Name :-
Account Number :-
Registered Mobile Number :-
Bank Account Transfer Application In English Video Tutorial
यहाँ पर भी हमनें आपको बैंक अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन लिखने का 1 फॉर्मेट बताया है. आप इसमें अपने डिटेल्स लिख सकते है या अपने हिसाब से इसे और भी अच्छे से लिख सकते है.
अब आप bank account transfer application हिंदी और english दोनों भाषा में लिखना सिख चुके है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट अपने अकाउंट को ट्रान्सफर करवानें में पूरी मदद करेगा.
Inhe Bhi Jane :-
- Wrong PIN Se Block Hue ATM Card Ko Unblock / Restart Kaise Kare ?
- New ATM Card Ko Activate Kaise Kare ? 2 Simple Process
इस तरह की परेशानी में कोई भी पड़ सकता है इसलिए इस पोस्ट को जहाँ हो सके SHARE करें, हो सके तो इसे Social Media (Facebook, WhatsApp, Twitter…etc) में जरुर Share करें क्योंकि इससे आप एक साथ बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते है . धन्यवाद
Nitin says
Change my mobile number
Satendra Singh says
Mobile number change karni
EMB Team says
Iske liye hamne alag se post likha hua hai, jisko aap yaha click karke padh sakte hai aur jaan sakte hai ki aap kaise apne bank account me mobile number change kar sakte hai.